Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2627373
photoDetails0hindi

Delhi Election 2025: जिसके पास नहीं है पहचान पत्र, जानें वो कैसे डालें वोट

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में एक चरण में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने वाले हैं. इसका नतीजा 8 फरवरी को आएगा. दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ वोटर्स हैं, जिसमें से पुरुष वोटरों की संख्या 83.89 लाख और महिला वोटरों की संख्या 71.74 लाख है. दिल्ली में 13033 पोलिंग स्टेशन बनाएं हैं, जो दिल्ली की 70 सीटों पर खड़े 699 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. 

Delhi Election 2025 Date and Result

1/5
Delhi Election 2025 Date and Result

Delhi Election 2025 Date and Result: दिल्ली में एक चरण में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने वाले हैं. इसका नतीजा 8 फरवरी को आएगा. 

 

Delhi Election 2025 Total Voters

2/5
Delhi Election 2025 Total Voters

Delhi Election 2025 Total Voters: दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ वोटर्स हैं, जिसमें से पुरुष वोटरों की संख्या 83.89 लाख और महिला वोटरों की संख्या 71.74 लाख है. दिल्ली में 13033 पोलिंग स्टेशन बनाएं हैं, जो दिल्ली की 70 सीटों पर खड़े 699 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. 

 

Who Can Vote

3/5
Who Can Vote

Who Can Vote: पहले जान लीजिए किन लोगों को वोट डालने का अधिकार है? तो जानिए ऐसे नागरिक वोट डाल सकेंगे, जिनका नाम वोटर लिस्ट में होगा. 

 

How to Vote without Voter-ID

4/5
How to Vote without Voter-ID

How to Vote without Voter-ID: अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है और आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तब भी वोट डाल सकेंगे. मगर, इसके लिए आपके पास चुनाव आयोग के 11 तरह के दस्तावेजों में से कोई एक आपके पास होना चाहिए. 

Document Required to Caste Vote

5/5
Document Required to Caste Vote

Document Required to Caste Vote: अगर वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो वोट डालने के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, अगर आप सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के कर्मचारी हैं या फिर, PSUs और पब्लिक लिमिटेड कंपनी में काम कर रहे हैं तो कंपनी की फोटो आईडी, PAN कार्ड, आधार कार्ड, पोस्ट ऑफिस और बैंक का पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड, लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी किया गया हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड, पेंशन कार्ड जिसपर आपकी फोटो लगी हो, नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड और MPs/MLAs/MLCs की तरफ से जारी आधिकारिक पहचान पत्र.