Delhi NCR Live Update: हरियाणा के नूंह के बाद दिल्ली में भी मस्जिदों पर सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1809186

Delhi NCR Live Update: हरियाणा के नूंह के बाद दिल्ली में भी मस्जिदों पर सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

Delhi NCR Live Update: हरियाणा में 31 जुलाई की शाम को आयोजित की जाने वाली ब्रजमंडल यात्रा पर हुए पथराव के बाद जो वहां हंगामा हुआ उसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने आज जुम्मे की नमाज को लेकर विशेष रूप से सतर्कता बढ़ा दी है. संवेदनशील क्षेत्रों के साथ-साथ दिल्ली की लगभग सभी मस्जिदों पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई है

Delhi NCR Live Update: हरियाणा के नूंह के बाद दिल्ली में भी मस्जिदों पर सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: हरियाणा में 31 जुलाई की शाम को आयोजित की जाने वाली ब्रजमंडल यात्रा पर हुए पथराव के बाद जो वहां हंगामा हुआ उसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने आज जुम्मे की नमाज को लेकर विशेष रूप से सतर्कता बढ़ा दी  है. संवेदनशील क्षेत्रों के साथ-साथ दिल्ली की लगभग सभी मस्जिदों पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई है.

04 August 2023
13:16 PM

अंबाला बारिश से हुआ जलभराव

अंबाला में आज फिर से झमाझम बारिश हुई। जिसके बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। लेकिन आधे घण्टे की बारिश ने शहरवासियों की मुसीबत एक बार फिर से बढ़ा दी. अंबाला के निचले इलाकों में फिर से जलभराव हो गया, तो वहीं मुख्य बाजारों में भी जलभराव हो गया, जिसके बाद प्रशासन की पोल एक बार फिर से खुल गई.

11:00 AM

दिल्ली में एक परिवार के साथ डंडे रॉड से पिटाई करते हुए वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर गुरुवार को मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. जांच में पता चला कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार का है. 30 जुलाई को टैंकर से पानी भरने को लेकर दो परिवारों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें दोनों परिवारों के बीच लाठी-डंडों व रॉड से जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक परिवार के 4 लोग घायल हो गए.  पड़ोसियों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

10:45 AM

गुरुग्राम- भवानी एंकलेव में दर्जनों गाड़ियों के शीशे तोड़े, किसी शरारती तत्व ने दिया वारदात को अंजाम

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

दर्जनों गाड़ी और ऑटो के तोड़े गए शीशे

भवानी एंकलेव की गली नंबर -1 की घटना

पुलिस ने की अपील अफवाहों पर नहीं दे ध्यान

पहले भी इस तरह की वारदातों दिया जा चूका अंजाम

10:43 AM

राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने दिल्ली सेवा बिल को बताया असंवैधानिक, कहा- राज्यसभा में हम इसका करेंगे पुरजोर विरोध

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद पाठक ने कहा कि दिल्ली सेवा बेलकम राज्यसभा में पुरजोर विरोध करेंगे यदि पूरी तरह से असंवैधानिक है और इसको लेकर हम जनता के बीच की जाएगी और बताएंगे कि किस तरीके से दिल्ली के लोगों का अधिकार इस बिल के जरिए छीनने की कोशिश की गई है.

10:39 AM

नूंह- तावडु इलाके में सैंकड़ो झुग्गियों पर चला बुलडोजर

प्रशासन ने तोड़ी झुग्गियां, कल शाम को हुई कार्रवाई

झुग्गियों में रह रहे थे मुस्लिम रोहिंगिया

नूंह घटना में पत्थर बाजी में भी रोहिंगिया मुस्लिमों के शामिल होने की आशंका

सरकारी जमीन पर बनी थी झुग्गियां

जिला उपायुक्त के आदेशों पर हुई कार्रवाई

बड़ी संख्या में तावडू में रह रहे थे रोहिंगिया

10:37 AM

Breaking News: नूंह हिंसा मामले में सरकार ने एसपी वरुण सिंगला का किया तबादला

नूंह हिंसा मामला को लेकर नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला का तबादला किया गया है.

नरेंद्र सिंह बिजारनिया को बनाया गया नूंह का नया एसपी.

अब से पहले भी रह चुके हैं नरेंद्र सिंह बिजारनिया नूंह जिले के पुलिस अधीक्षक.

हिंसा होने के बाद भी भिवानी के एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया को नूंह का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था.

अब एक बार फिर से नरेंद्र सिंह बिजारनिया होंगे नूंह के नए पुलिस अधीक्षक.

10:34 AM

टमाटर के दामों में फिर हुई बढ़ोतरी

राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ती टमाटर की कीमतों ने लोगों के चेहरे की हवाइयां उड़ा दी है. दिल्ली के बाजारों में टमाटर का भाव एक बार फिर 150 से 250 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. जानकारों का कहना है कि अगले एक महीने तक इसके भाव ऐसे ही बढ़े रहेंगे, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि सितंबर माह की शुरुआत में महाराष्ट्र से टमाटर की सप्लाई शुरू होने की उम्मीद है.

09:12 AM

नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुए हमले की घटना के बाद सोनीपत में सोमवार से धारा 144 लागू की गई है

नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुए हमले की घटना के बाद सोनीपत में सोमवार से धारा 144 लागू की गई है और जिला प्रशासन द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है जहां अन्य जिलों में हुई घटनाओं से सबक लेते हुए सोनीपत पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है और जहां पुलिस ने जिले में धारा 144 लगाने के बाद धार्मिक स्थलों पर एक साथ लोगों के इकट्ठे हने पर रोक लगा दी है.

09:10 AM

Breaking News- HCS रीगन कुमार के बर्खास्तगी पर जल्द फैसला करेगा हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन

प्रदेश सरकार ने एचपीएससी से मांगी सहमति, एचपीएससी को भेजा सहमति पत्र

एचपीएससी से सहमति मिलते ही बर्खास्तगी के आदेश होंगे जारी

सेक्सुअल हैरेसमेंट केस और FCR की बैठक में न पहुंचने और देरी से पहुंचने के HCS रीगन कुमार पर है आरोप

आरोपी एचसीएस पर सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में नौकरी से डिसमिस करने और fcr की मीटिंग में न पहुंचने और देरी से पहुंचने के मामले में नौकरी से रिमूवल करने का फैसला, प्रदेश सरकार ने सहमति के लिए एसपीएससी को भेजा है.

08:41 AM

नाबालिक धर्मांतरण मामले में की गई कार्रवाई

गेमिंग एप्लिकेशन के जरिये छात्रों के धर्मांतरण का मामला

महज 60 दिन में चार्जशीट दाखिल करते हुए, जिसने पूरी की रासुका की कार्रवाई

पुलिस ने मुख्य आरोपी बद्दो पर पर लगाया रासुका

बद्दों के साथी अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी पर पहले ही रासुका के तहत पुलिस कर चुकी है कार्यवाही

08:39 AM

गाजियाबाद में पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान दो गौकश गिरफ्तार

थाना लोनी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब लोनी पुलिस बंथला क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी. मुखबिर से खास सूचना मिली कि दो गोकश चिरोड़ी की तरफ से बंथला की तरफ नहर के रास्ते आने वाले है. उसी दौरान पुलिस चिरोड़ी बंथला नहर पर चेकिंग लगाई गई कुछ समय बाद चिरोड़ी की तरफ से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो उपरोक्त दोनों बाइक सवार नहीं रुके और अपनी बाइक पीछे मुड़कर पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे.

08:30 AM

नूंह हिंसा में वीडियो वायरल कर हिंसा भड़काने के आरोप

नूंह में हुई धार्मिक यात्रा में हिंसा के बाद जहां मोनू मानेसर और गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी द्वारा भड़काऊ वीडियो वायरल करने के कारण हिंसा भड़काने के आरोप लग रहे हैं जिसको लेकर तमाम पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं कोई इसको सरकार और प्रशासन का फेलियर बता रहा है तो कोई मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी को इस हिंसा का दोषी बता रहा है. इस हिंसा के बाद आज पहली बार फरीदाबाद के गौ रक्षा बजरंग फोर्स के बिट्टू बजरंगी कैमरे के सामने आए और उन्होंने अपना पक्ष रखा है.

07:43 AM

शुक्रवार सुबह से हो रही झमाझम बारिश लोगों को मिली उमस भरी गर्मी से राहत

राजधानी दिल्ली में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है तो वहीं आज शुक्रवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे, जिसके बाद अब बारिश हो रही है. जहां इस बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. तो वही इस बारिश के होने से सुबह का मौसम सुहाना हो गया है.

Trending news