Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Trending Photos
Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Haryana News: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा शिक्षा विभाग पर लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी शिक्षा अधिकारियों द्वारा हरियाणा के स्कूलों का स्थिति पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया. अब इस पूरे मामले में हाइ कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए शिक्षा विभाग पर पांच लाख रुपए जुर्माना लगाया है. जुर्माने की राशि शिक्षा विभाग को महिला व बाल कल्याण विकास विभाग में जमा करवाने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही हाई कोर्ट ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को मामले की अगली सुनवाई में कोर्ट में पेश होने का भी आदेश दिया है.
Delhi Fire: दिल्ली के जीबी पंत हॉस्पिटल के पास झुग्गी में लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौजूद
Viksit Bharat Sankalp Yatra: हरियाणा के फरीदाबाद पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
#WATCH | Uttarakhand: Viksit Bharat Sankalp Yatra outreach being observed in Champawat district.
The Yatra aims to reach out to people, create awareness and provide benefits of welfare schemes to people. pic.twitter.com/7bS5x7zNOS
— ANI (@ANI) November 24, 2023
RRTS Project: RRTS के लिए दिल्ली सरकार ने जारी किया 415 करोड़ रुपये का फंड
दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने आज आरआरटीएस परियोजना के लिए एनसीआरटीसी को 415 करोड़ रुपये का भुगतान जारी किया. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को इसके लिए एक हफ्ते का समय दिया था.
Actress Rashmika mandana Deepfake case: रश्मिका मंदाना के डीपफेक वायरल वीडियो में दिल्ली पुलिस को सहयोग नहीं कर रहा Meta
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रश्मिका मंदाना के डीपफेक वायरल वीडियो में दिल्ली पुलिस की जांच में Meta सहयोग नहीं कर रहा है. Meta को नोटिस देकर जानकारी मांगी गई थी, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं जी गई. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की साइबर सेल की टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस मामले में आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी ने उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग बचाव अभियान का जायजा लिया
Uttarakhand CM PS Dhami takes stock of Silkyara tunnel rescue operation in Uttarkashi and directs the officials that the last phase of the rescue operation should be conducted at a fast pace and with complete caution pic.twitter.com/aCjI8sGkr8
— ANI (@ANI) November 24, 2023
Delhi News:दिल्ली के रणहौला इलाके के हॉस्पिटल में करंट लगने से 3 लोगों की मौत
दिल्ली के रणहौला इलाके के विकास नगर में प्राइवेट हॉस्पिटल में करंट लगने से 3 लोगों की मौत. वॉटर टैंक में करंट आने से हुई मौत.
Raghav Chadha: राज्यसभा से निलबंन के खिलाफ AAP सांसद राघव चड्ढा की SC में याचिका 1 दिसंबर के लिए टली
राज्यसभा से निलबंन के खिलाफ AAP सांसद राघव चड्ढा की SC में याचिका 1 दिसंबर के लिए टली. आज सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि कोर्ट के निर्देश के मुताबिक राघव चड्डा की राज्यसभा सभापति से मुलाकात हुई है, इस दिशा में कुछ प्रगति हुई है. हो सकता है कि राघव चड्डा को अभी प्रिविलेज कमेटी के सामने पेश होना पड़े. बेहतर होगा कि कोर्ट सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टाल दे. इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई 1 दिसंबर के लिए टाल दी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राघव चड्डा से कहा था कि वो राज्यसभा सभापति से मिलकर उनसे बिना शर्त माफी मांगे. कोर्ट ने उम्मीद जताई थी कि सभापति राघव चड्डा के निलंबन खत्म करने पर सहानुभूति पूर्ण तरीके से विचार करगे ताकि राघव के निलबंन खत्म होने का रास्ता निकल सके.
Soumya Vishwanathan Murder Case: पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले में कोर्ट शनिवार को सुनाएगा फैसला
टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले में दोषियों की सजा पर साकेत कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, कोर्ट कल अपना फैसला सुनाएगा. आज कोर्ट के निर्देश के मुताबिक, जेल ऑथरिटी ने अपनी रिपोर्ट साकेत कोर्ट में जमा कर दी. 18 अक्टूबर को दिए फैसले में साकेत कोर्ट ने रवि कपूर, अमित शुक्ला , बलजीत मलिक और अजय कुमार को हत्या और मकोका के विभिन्न प्रावधानों के तहतदोषी करार दिया था. वही पांचवे दोषी अजय सेठी पर बेईमानी से चोरी की संपत्ति हासिल करने, मकोका प्रावधानों के तहत संगठित अपराध को बढ़ावा और आय प्राप्त करने की साजिश रचने के लिए दोषी माना था.
संजय सिंह की न्यायिक हिरासत
राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बढ़ाई संजय सिंह की न्यायिक हिरासत, 4 दिसंबर तक का मिला न्यायिक हिरासत.
दिल्ली सचिवालय में प्रदूषण पर हो रही बैठक हुई खत्म
दिल्ली सचिवालय में चल रही प्रदूषण को लेकर बैठक हुई खत्म. यह बैठक दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पर्यावरण और DPCC के अधिकारियों के साथ कर रहे थे. बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं जिसमें मुख्य तौर पर ग्रैप-3 के नियमों को कड़ाई के साथ दिल्ली के अंदर लागू करने की बात कही गई है. साथ ही नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई हो इसको लेकर अधिकारी और निगरानी टीम सुनिश्चित करें.
केंद्र सरकार से SC ने कहा, चीफ सेक्रेट्री के लिए सुझाएं नाम
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वो दिल्ली में चीफ सेकट्री की नियुक्ति के लिए अपनी ओर से नाम सुझाएं. केन्द्र सरकार की ओर से सुझाए गए नामों से दिल्ली सरकार चीफ सेकट्री चुनेगी. केंद्र सरकार की ओर से नाम मंगलवार को कोर्ट के सामने रखे जाने की उम्मीद है. आज SG तुषार मेहता ने इस बारे में केंद्र से निर्देश लेने के लिए और वक्त दिए जाने की मांग की. एलजी ऑफिस की ओर से पेश वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने मांग की कि चीफ सेकेट्री की नियुक्ति के लिए सुझाये गए नामों को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए. क्योंकि इससे उन आईएएस के कॅरियर पर गलत असर पड़ सकता है. कोर्ट के साथ साथ दिल्ली सरकार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी और SG तुषार मेहता ने भी इससे सहमति जताई.
केंद्र सरकार से SC ने कहा, चीफ सेक्रेट्री के लिए सुझाएं नाम
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वो दिल्ली में चीफ सेकट्री की नियुक्ति के लिए अपनी ओर से नाम सुझाएं. केन्द्र सरकार की ओर से सुझाए गए नामों से दिल्ली सरकार चीफ सेकट्री चुनेगी. केंद्र सरकार की ओर से नाम मंगलवार को कोर्ट के सामने रखे जाने की उम्मीद है. आज SG तुषार मेहता ने इस बारे में केंद्र से निर्देश लेने के लिए और वक्त दिए जाने की मांग की. एलजी ऑफिस की ओर से पेश वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने मांग की कि चीफ सेकेट्री की नियुक्ति के लिए सुझाये गए नामों को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए. क्योंकि इससे उन आईएएस के कॅरियर पर गलत असर पड़ सकता है. कोर्ट के साथ साथ दिल्ली सरकार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी और SG तुषार मेहता ने भी इससे सहमति जताई.
सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई टली
दिल्ली के कथित शराब घोटाला में सत्येंद्र जैन की आज SC में सुनवाई टली, अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी. सत्येंद्र जैन को स्वास्थ्य कारणों की वजह से जमानत मिली हुई है.
जेल में बंदियों से फोन कराकर पैसे मांगने का आरोप
ज़ी मीडिया की खबर का बड़ा असर, जेल बंदियों से फोन कराकर परिजनों से पैसे मंगवाने वाली खबर का गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए दिए जांच के आदेश. कहा, जांच में जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी.
राघव चड्ढा के निलंबन के खिलाफ आज सुनवाई
राज्यसभा से निलंबन के खिलाफ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की याचिका पर SC आज सुनवाई करेगा.
नरेला में भीषण कार हादसा
बाहरी दिल्ली के नरेला में भीषण हादसा, खड़े ट्रक में कार सवारों ने मारी टक्कर. 2 की मौत 1 घायल. कार सवार शादी से लौट रहे थे. कार सवार नरेला स्फियाबाद बॉर्डर की देर रात 1 बजे के आसपास की घटना. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर की जांच शुरू कर दी है. साथ ही घायलों का हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है.
नीतीश कटारा हत्याकांड में दोषी विकास यादव की याचिका पर आज SC में सुनवाई
नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी विकास यादव की याचिका पर आज SC सुनवाई करेगा. 2002 के इस हत्याकांड में विकास यादव को 25 साल की सजा मिली है. सजा तय करते वक्त सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया था कि विकास सिंह को 25 साल से पहले रिहाई /सजा में छूट जैसी कोई रियायत नहीं मिलेगी. विकास यादव ने इसे चुनौती देते हुए समय से पहले रिहाई की गुहार की है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.