Farmers Protest Noida LIVE: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नित्यानंद राय, अर्जुन मुंडा और पंजाब CM भगवंत मान के साथ बैठक के बाद किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि सरकार ने हमारी बात सुनी और कहा कि वे हमारे सभी तथ्यों की गंभीरता से जांच करेंगे. हमारा 13 फरवरी का कार्यक्रम वैसे ही जारी रहेगा. अगर सरकार 13 फरवरी के पहले बैठक करके मुद्दों का समाधान करती है तो बेहतर होगा.
Trending Photos
Delhi-Noida Traffic Live Updates: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नित्यानंद राय, अर्जुन मुंडा और पंजाब CM भगवंत मान ने आज किसान नेताओं से बातचीत की. बैठक के बाद किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि 'आज हमारी सरकार के साथ बैठक हुई. बैठक सकारात्मक माहौल में हुई, पंजाब सरकार ने पहल की. हमने अपनी सभी मांगें विस्तार से, तथ्यों के साथ रखीं. सरकार ने हमारी बात सुनी और कहा कि वे हमारे सभी तथ्यों की गंभीरता से जांच करेंगे. हमारा 13 फरवरी का कार्यक्रम वैसे ही जारी रहेगा.'
Punjab CM Bhagwant Mann: किसानों की बैठक में कई बातों पर बनी सहमति- CM भगवंत मान
#WATCH | Punjab CM Bhagwant Mann says, "...An agreement was reached over a lot of things. These included, withdrawing of cases filed against farmers during farmers' agitation...There is a scope for another meeting too. Farmer organisations too said that they will hold discussions… https://t.co/t9MVrT8G0a pic.twitter.com/v91bLOxbY1
— ANI (@ANI) February 8, 2024
Gurnam Singh Charuni: 13 फरवरी को दिल्ली मार्च के आह्वान पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा- मुझे कोई निमंत्रण नहीं मिला
#WATCH | On Farmer leaders' call for march to Delhi on 13th February, farmer leader Gurnam Singh Charuni says, "I have not received any invitation, no suggestion was asked from me. The participating farmers didn't even speak with SKM (Samyukt Kisan Morcha) or me...A few of the… pic.twitter.com/NKL4V7eEFB
— ANI (@ANI) February 8, 2024
Farmer Protest: किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह ने कहा- 13 फरवरी को होगा दिल्ली मार्च
#WATCH | Chandigarh | Sarwan Singh Pandher, general secretary, Kisan Mazdoor Sangharsh Committee says, "Each of the farmer leaders spoke with facts on all our 10 demands. The Ministers said that the Government will deliberate on those demands. We will get to know about the… pic.twitter.com/urxIKOdkVG
— ANI (@ANI) February 8, 2024
Delhi News: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ राज्यसभा के हाल ही में सेवानिवृत्त सदस्यों के विदाई समारोह में शामिल हुए
#WATCH | Delhi: Vice President and Rajya Sabha chairman Jagdeep Dhankhar attends the farewell function of recently retired members of the Rajya Sabha. pic.twitter.com/3NpebwaqiF
— ANI (@ANI) February 8, 2024
Farmer Protest: पंजाब CM भगवंत मान और केंद्रीय मंत्रियों से बैठक के बाद बोले किसान नेता
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नित्यानंद राय, अर्जुन मुंडा और पंजाब CM भगवंत मान के साथ बैठक के बाद किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि 'आज हमारी सरकार के साथ बैठक हुई. बैठक सकारात्मक माहौल में हुई, पंजाब सरकार ने पहल की. हमने अपनी सभी मांगें विस्तार से, तथ्यों के साथ रखीं. सरकार ने हमारी बात सुनी और कहा कि वे हमारे सभी तथ्यों की गंभीरता से जांच करेंगे. हमारा 13 फरवरी का कार्यक्रम वैसे ही जारी रहेगा. सरकार ने हमें आश्वासन दिया है कि जल्द ही एक और बैठक होगी. अगर सरकार 13 तारीख से पहले एक बैठक बुलाती है और हमारे मुद्दों का समाधान करती है, तो यही होगा. नहीं तो 13 तारीख का हमारा कार्यक्रम वैसे ही चलता रहेगा.'
#WATCH | Chandigarh | Farmer leaders address the media after a meeting with Union Ministers Piyush Goyal, Nityanand Rai, Arjun Munda and Punjab CM Bhagwant Mann.
Jagjit Singh Dallewal says, "We had a meeting with the Government today. The meeting was held in a positive… pic.twitter.com/kT23n5M0ts
— ANI (@ANI) February 8, 2024
Farmer Protest: किसान नेताओं से पंजाब सरकार और केंद्रीय मंत्रियों की बैठक जारी
#WATCH | Union Ministers Piyush Goyal, Nityanand Rai, and Arjun Munda & Punjab CM Bhagwant Mann held a meeting with farmer leaders in Chandigarh today, in connection with the ongoing protest. pic.twitter.com/capw0usNRv
— ANI (@ANI) February 8, 2024
PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया
ICC अंडर 19 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया. फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा मुकाबला.
Pradhan Mantri Matsya Kisan Samridhi Sah-Yojana: कैबिनेट ने 'प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना' योजना को दी मंजूरी
#WATCH | Union Minister Anurag Thakur says, "Cabinet has approved the scheme 'Pradhan Mantri Matsya Kisan Samridhi Sah-Yojana', this is a central sector sub-scheme, this has been approved as sub-scheme of Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana. Under this scheme, there is a… pic.twitter.com/DbTqISc0GO
— ANI (@ANI) February 8, 2024
Farmer Protest: किसान संगठनों से पंजाब सरकार और केंद्रीय मंत्रियों की बैठक जारी
चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के किसान संगठनों ने 13 फरवरी को आंदोलन का ऐलान किया है. आंदोलन से पहले किसान संगठनों की पंजाब सरकार के और तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत जारी है. बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा समेत राज्य मंत्री नित्यानंद भी मौजूद हैं. सेक्टर 26 के महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट में बैठक हो रही है.
Delhi MCD Budget 2024-25: CM अरविंद केजरीवाल ने बजट के लिए दिल्ली की जनता को दी बधाई
दिल्ली की साफ़-सफ़ाई समेत कर्मचारियों, व्यापारियों और समस्त दिल्लीवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट आज MCD सदन में पास हुआ। इस शानदार बजट के लिए मैं सभी दिल्लीवासियों को बधाई देता हूँ।
दिल्ली के लोगों ने हमें MCD में भी काम करने की ज़िम्मेदारी दी थी, उसे पूरी ईमानदारी… https://t.co/7Vnebp6zYX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 8, 2024
Delhi-Noida Traffic Updates:नोएडा एक्सप्रेसवे पर लगा भीषण जाम
ग्रेटर नोएडा से नोएडा आते समय लगभग 8 किलोमीटर लंबा जाम लगा है, जिसकी वजह से जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में श्वेत पत्र पेश किया. वहीं इस श्वेत पत्र पर कल यानी की (शुक्रवार को) चर्चा की जाएगी. इस श्वेत पत्र में 2014 से पहले और 2014 के बाद से भारतीय अर्थव्यवस्था के उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी दी जाएगी.
आम आदमी पार्टी का केंद्र सरकार पर वार, केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. सौरभ भारद्वाज
द केरला स्टोरी के बाद बस्तर फिल्म पर शुरू हो गया विवाद, सरकार से इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की
दिल्ली के नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण के द्वारा एक नई सौगात दी गई है. अब नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन से उतरकर यात्री आसानी से स्काईवॉक के जरिए एशिया का सबसे बड़ा आईटी मार्केट नेहरू प्लेस पहुंच सकते हैं. वही खरीदारी करने के बाद वापस इसी स्काईवॉक के जरिए लोग नेहरू प्लेस मार्केट से होकर सीधे नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकते हैं.
युवती का अपहरण कर दुष्कर्म किया, फिर की हत्या, रेलवे पटरी पर 500 मीटर तक टुकड़ों में मिला शव
हरियाणा के रोहतक में जींद-रोहतक रेल लाइन के डाउन ट्रैक पर 18 साल की युवती का पांच टुकड़ों में शव 500 मीटर तक क्षत-विक्षत हालत में बिखरा मिला है युवती मंगलवार को झज्जर से लापता हो गई थी परिजनों का आरोप है कि उसका पहले दो युवकों ने अपहरण किया, फिर दुष्कर्म कर हत्या कर दी और शव को सिंहपुरा के पास रेलवे लाइन पर फेंक दिया
दिल्ली जतंर मंतर पर आज हो रहे केरल सरकार के प्रदर्शन को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समर्थन दिया है. उन्होंने कहा, केंद्र सरकार सारे विपक्ष को प्रताड़ित करने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है. केंद्र सरकार विपक्ष की सरकारों को जायज फंड नहीं दे रही है, जो उनका हक है. उपराज्यपाल और राज्यपाल के जरिए उनके कार्य में रोज टांग अड़ाती है और विपक्ष को पकड़ा जा रहा है और जेल भेजा रहा है. अगर केरल के लोगों को उनके हक का फंड नहीं मिलेगा तो काम और सरकार कैसे चलेगी?
सड़क पर अचानक धंस गया कूड़ा उठाने वाला एमसीडी का ट्रक
दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में सड़क पर अचानक कूड़ा उठाने वाला एमसीडी का ट्रक धंस गया और बुरी तरह से गड्ढे में फंस गया। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन जिस तरीके से सड़क पर यह हादसा हुआ, उससे वहां रहने वाले लोग भी सकपका गए। यह तस्वीर उत्तम नगर की होली चौक वाले सड़क की है.
किसानों के प्रदर्शन का असर
नोएडा ग्रेटर नोएडा पर भीषण जाम
नोएडा दिल्ली को जोड़ने वाले बॉर्डर पर भीषण जाम
गाड़िया जाम में फंसी दफ्तर जाने लोगो को हो रही है परेशानी
किसानों के प्रदर्शन का असर
नोएडा ग्रेटर नोएडा पर भीषण जाम
नोएडा दिल्ली को जोड़ने वाले बॉर्डर पर भीषण जाम
गाड़िया जाम में फंसी दफ्तर जाने लोगो को हो रही है परेशानी
नोएडा के गौतम बुद्ध नगर और दिल्ली बॉर्डर पर भारी दिल्ली पुलिस फोर्स और पैरामिल्ट्री फोर्स तैनात
किसान प्रोटेस्ट के चलते इन जिलों में लगाई धारा- 144
किसानों का आज दिल्ली कूच का ऐलान ट्रैक्टर मार्च निकाल करेंगे संसद का घेराव किसान अपनी मांगों को मनाने के लिए काफी लंबे समय से प्राधिकरण पर दे रहा था धरना मांग पूरी न होने से नाराज किसान निकलेंगे कुछ ही देर बाद दिल्ली के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस रहेगी अलर्ट रोकने का किया जाएगा प्रयास आज आमजन को भी हो सकती है परेशानी जगह-जगह मिलेगा जाम
पढ़ें पूरा अपडेटः Delhi News: पुलिस ने किसानों को दी चेतावनी, दिल्ली सीमा में NO एंट्री, धारा 144 लागू, वरना... होगी कड़ी कार्रवाई
इन रास्तों पर रहेगी नो एंट्री, जानें कब से कब तक रहेंगे बंद
यमुना एक्सप्रेस वे और नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर रहेगी नो एंट्री सुबह7बजे से रात10.30बजे तक दोनों एक्सप्रेस वे पर नहीं चल सकेंगे मालवाहक वाहन किसानों के प्रदर्शन के चलते भारी/मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों पर लगाई गयी है नो एंट्री प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
नोएडा किसान प्रोटेस्ट- दिल्ली पुलिस का कहना है की दिल्ली की सीमा में आने की कोई परमिशन नहीं है...पुलिस का बंदोबस्त रहेगा.
केरल सरकार आज करेगी जंतर-मंतर प्रोटेस्ट, केजरीवाल और पंजाब CM भगवंत मान होंगे शामिल
इस प्रोटेस्ट में दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री शामिल होने वाले हैं. इसी के साथ केरल के CM पिनराई विजयन भी केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली पहुंच गए हैं. सुबह 11 बजे केरल के मुख्यमंत्री अपने पूरे मंत्रिमंडल और गठबंधन के विधायकों के साथ जंतर-मंतर पर धरना देंगे.
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के माध्यम से हुनर निखार, स्वरोजगार अपना,स्वावलंबी बन रही प्रदेश की महिलाएं
हर वर्ष की भांति इस साल भी लगातार हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की स्टाल 37 वे अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर रही है।
मंगोलपुरी इलाके में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
बाहरी दिल्ली के मंगोल पुरी आग लग गई, जिसके बाद इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए काम शुरू कर दिया गया. लगातार घंटों मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया.
चंडीगढ़ ब्रेकिंग- राज्यसभा चुनाव के लिए आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा है कि भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी राज्य सभा के द्वि-वार्षिक चुनाव कार्यक्रम के तहत हरियाणा की एक सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया 8 फरवरी, 2024 से आरम्भ होकर 15 फरवरी, 2024 को समाप्त होगी
चंडीगढ़ ब्रेकिंग- हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सैनी ने संगठन में कई नियुक्तियां की
अरविंद सैनी प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाए
संजय आहूजा, अशोक छाबड़ा समेत चार मीडिया सह प्रभारी बने
अरुण यादव सोशल मीडिया प्रभारी
नागेंद्र शर्मा महासंपर्क अभियान प्रमुख
राष्ट्रीय कार्यक्रम बैठकर विभाग के प्रमुख बने सांसद संजय भाटिया
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान प्रमुख बने विधायक असीम गोयल
करीब दो दर्जन विभागों में नियुक्तियां की गई
उपराज्यपाल ने 2024-25 के लिए 8,811 करोड़ रुपये के डीडीए बजट को मंजूरी दी
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने विभाग के लिए 8,811 करोड़ रुपये के वार्षिक बजट को मंजूरी दी है, जिसमें "स्वस्थ और फिट दिल्ली" के लिए खेल सुविधाओं और बुनियादी ढांचों के विकास पर जोर दिया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गयी
नोएडा : किसानों के संसद मार्च के आह्वान के बीच यातायात के लिए परामर्श जारी
सात फरवरी संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान बृहस्पतिवार को नोएडा से दिल्ली की ओर कूच करेंगे। इसके साथ ही किसानों ने दिल्ली के संसद भवन के घेराव करने की भी धमकी दी है. किसानों की महापंचायत और दिल्ली मार्च को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया है.
ये भी पढ़ेंः Delhi Traffic Update: कल दिल्ली में किसानों का निकलेगा जुलूस, इन रास्तों पर रहेगा भारी जाम
उपराज्यपाल ने पीडब्ल्यूडी के अभियंता के खिलाफ मामला दर्ज करने की दी मंजूरी
सात फरवरी दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक अभियंता के खिलाफ मामला दर्ज करने की मंजूरी दे दी है
आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा से कूच करेंगे किसान, दिल्ली के ये रास्ते रहेंगे बंद, इन रास्तों पर लगेगा लंबा जाम
आज भारी संख्या में किसान अपनी मांगो को लेकर नोएडा- ग्रेटर नोएडा से दिल्ली कूच करेंगे. गौतमबुद्ध नगर में किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. इससे पहले नोएडा के 81 गांव के किसान पहले ही गुरुवार को दिल्ली कूच करने का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में नोएडा- ग्रेटर नोएडा के सैकड़ों गांव के किसान कल चिल्ला बॉर्डर होते हुए दिल्ली कूच करेंगे. लंबे समय से नोएडा ग्रेटर नोएडा के सैकड़ों गांव के किसान अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.