Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Trending Photos
Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Delhi Accident: दिल्ली के राजा गार्डन में रफ्तार का कहर, DTC की चार बस आपस में टकराई
राजधानी के राजा गार्डन रिंग रोड पर फिर डीटीसी की चार बस आपस में टकराई. डीटीसी की तीन बस स्टॉप पर खड़ी थी, तभी पीछे से आई इलेक्ट्रिक बस ने आगे खड़ी एसी बस को टक्कर मारी, जिससे ऐसी बस ग्रीन बस से टकराई और ग्रीन बस सबसे आगे खड़ी इलेक्ट्रिक बस से टकराई. जिसमें तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए. मिली जानकारी के अनुसार सबसे पीछे आई डीटीसी की जिस बस ने आगे खड़ी बस में टक्कर मारी. उस बस की रफ्तार काफी तेज थी गनीमत रही कि हादसे के वक्त किसी बस में ज्यादा सवारियां नहीं थी वरना हादसा बड़ा हो सकता था.
Japan Moon Landing: जापान की पहली सॉफ्ट मून लैंडिंग पर PM मोदी ने दी पीएम फुमियो किशिदा को बधाई
Congratulations Prime Minister @Kishida230 and everyone at JAXA on achieving Japan’s first soft Moon landing. India looks forward to our cooperation in space exploration between @isro and JAXA. https://t.co/lvQ99iltDH
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2024
Noida Police Alert: 22 जनवरी और 26 जनवरी को लेकर नोएडा पुलिस हाई अलर्ट
पुलिस कमिश्नर ने निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान
नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर अपर पुलिस आयुक्त लॉ-ऑर्डर द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ की गई विशेष चेकिंग
सभी बॉर्डर,बाजारों,मॉल आदि पर डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड के साथ पैदल गस्त कर जांची जा रही है सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस बल द्वारा सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी महत्वपूर्ण स्थान पर की जा रही है निगरानी
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश में दिए गए
Ramleela: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले दिल्ली सरकार द्वारा राम लीला का आयोजन किया गया.
#WATCH | Delhi | Ram Leela organised by Delhi Government ahead of pranpratishtha ceremony of Ram Temple in Ayodhya. pic.twitter.com/6DmJSe2vQy
— ANI (@ANI) January 20, 2024
Ram Mandir: 22 जनवरी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल की OPD 2:30 बजे तक रहेगी बंद
राम मनोहर लोहिया अस्पताल अयोध्या राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी 2024 को दोपहर 2:30 बजे तक प्रशासनिक अनुभाग/विभाग, ओपीडी, लैब सेवाएं आदि रुटीन कार्य बंद रहेगे. हालाँकि, सभी आपातकालीन सेवाएँ चालू रहेंगी. ओपीडी पंजीकरण काउंटर दोपहर 1:30 बजे खुलेंगे.
Ram Manohar Lohia Hospital, Delhi to observe half-day holiday till 2:30 pm on 22nd January 2024 on pranpratishtha of Ayodhya Ram Temple. However, all emergency services shall remain functional; OPD registration counters to open at 1:30 pm. pic.twitter.com/Q83jQuMHzI
— ANI (@ANI) January 20, 2024
Ayodhya: अयोध्या के सरयू घाट पर 'संध्या आरती'
#WATCH | Uttar Pradesh: 'Sandhya Aarti' being performed at Saryu Ghat in Ayodhya. pic.twitter.com/INgl3O39LW
— ANI (@ANI) January 20, 2024
Ram Pran Pratishtha: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के पूर्व शाही परिवार के सदस्य राम मंदिर के लिए चांदी की 'चरण पादुका' लेकर आए
#WATCH | Members of the erstwhile royal family of Himachal Pradesh's Kullu bring silver 'charan paduka' for the Ram Temple in Ayodhya, Uttar Pradesh pic.twitter.com/GwBkEpgyQE
— ANI (@ANI) January 20, 2024
Ram Mandir: विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने 'जय श्री राम' के आकार में एक मानव श्रृंखला बनाई
#WATCH | Delhi: Students of Vidya Bal Bhawan Senior Secondary School, Mayur Vihar-3, form a human chain in the shape of 'Jai Shri Ram' ahead of the Pran Pratishtha ceremony of the Ram Temple in UP's Ayodhya on 22nd January. pic.twitter.com/fR48Ged0ES
— ANI (@ANI) January 20, 2024
Deepfake: रश्मिका मंदाना के डीप फेक प्रोफाइल मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
#WATCH | Delhi: On main accused arrested in the case of deep fake profiles of actor Rashmika Mandana, DCP IFSO Unit Hemant Tiwari says, "..We've arrested the main accused identified as Eemani Naveen, 24, from Andhra Pradesh's Guntur. Laptop and mobile phone recovered from him.… pic.twitter.com/YzLXMcSaZ8
— ANI (@ANI) January 20, 2024
Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को दिल्ली सरकार के सभी दफ्तर 2:30 बजे तक रहेंगे बंद
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को सभी दिल्ली सरकार के कार्यालयों/यूएलबी/स्वायत्त निकायों/उपक्रमों और बोर्डों आदि को आधे दिन बंद रखने की मंजूरी दे दी है. साथ ही CM अरविंद केजरीवाल ने आदेश कर दिया है.
Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को छुट्टी, शराब के ठेके और मीट की दुकान बंद हो, CM केजरीवाल से रामवीर बिधूड़ी की अपील
Amit Shah- अब भारत-म्यांमार सीमा पर भी होगी फेंसिंग
म्यांमार के भारत के साथ फ्री आवाजाही भारत सरकार बंद करने जा रही है. बांग्लादेश के सीमा के तर्ज पर म्यांमार सीमा पर भी फेंसिंग होगी.
Ashok Tanwar Join BJP: बीजेपी में शामिल हुए अशोक तंवर ने की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात
#WATCH | Ashok Tanwar, who joined BJP today meets BJP national president JP Nadda, in Delhi
Haryana CM Manohar Lal Khattar, Haryana BJP president Nayab Saini are also present. pic.twitter.com/FKjqhzsSxO
— ANI (@ANI) January 20, 2024
22 से 26 जनवरी को देखते हुए पुलिस ने कसी कमर, सुरक्षा के किए गए खास इंतजाम
एसीपी जगदीश प्रसाद ने बताया कि थाना फर्श बाजार इलाके के हेडगेवार हॉस्पिटल के गेट के बाहर एक लावारिस बैग रखा हुआ है. जहां एक पीसीआर एक कॉल 10:50 में प्राप्त हुई. कॉलर ने बताया कि हेडगेवार हॉस्पिटल गेट के बाहर एक बैग रखा हुआ है. तुरंत पुलिस की टीम,डॉग स्क्वाड टीम, बीडीएस टीम, फायर की गाड़ी, कैट एम्बुलेंस और अन्य एजेंसी तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस के टीम ने बैग की जांच की तो उसके अंदर कुछ चाबियां और ओजार रखे हुए थे.
कुरुक्षेत्र के गांव उमरी में चली गोलियां, पति पत्नी घायल बेटे पर हमला करने आए थे हमलावर।
देर शाम कुरुक्षेत्र के गांव उमरी में गोलियां चलने का मामला सामने आया बताया जा रहा है की गोली लगने से पति-पत्नी घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया
शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से 14,320/- रुपये,4 चिड़िया कबूतर चार्ट, 1 पैड बरामद की. शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया।उनके कब्जे से 14,320/- रुपये, 4 चिड़िया कबूतर चार्ट, 1 पैड बरामद की.
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर हिसार में भी जोश का माहौल हैं
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर हिसार में भी जोश का माहौल हैं, मंदिरों में तैयारियां की जा रही है. हिसार के नागोरी गेट पर स्थित सनातन धर्म हनुमान मंदिर में भी उस दिन खास कार्यक्रम होगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल थिस्टी बायोटैक सेंटर में इंडिया इंटरनेशनल साईंस फेस्टिवल में की शिरकत
भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) 2023 हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा बड़खल विधानसभा विधायक सीमा त्रिखा जिला उपयुक्त सहित शहर के लगभग सभी बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद
बावली बूच कहने पर युवक का काटा गला, छुरी से किए वार
मजाक में परिचित को बावली बूच (पागल) बोलना दादरी के वाल्मीकि बस्ती निवासी बुलेट सवार युवक को भारी पड़ गया. मजाक से खफा युवकों ने बाइक सवार युवक पर छूरी से हमला कर दिया। शहर थाना पुलिस ने घायल के बयान पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Ram Mandir: राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले माता सीता का जन्मस्थल जनकपुर जगमगाया.
#WATCH | Nepal: Mata Sita's birthplace Janakpur lit up ahead of the Ram temple 'Pran Pratishtha' ceremony in Ayodhya. pic.twitter.com/6yXpXP8Zx3
— ANI (@ANI) January 20, 2024
बावली बूच कहने पर युवक का काटा गला, छुरी से किए वार
मजाक से खफा युवकों ने बाइक सवार युवक पर छूरी से हमला कर दिया. शहर थाना पुलिस ने घायल के बयान पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Ram Mandir: चार्टर्ड प्लेन से सीधे अयोध्या पहुंचेंगे अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले राज्य अतिथियों की संख्या करीब 600 हो गई. राज्य अतिथि लखनऊ और अयोध्या पहुंचेंगे. महानायक अमिताभ बच्चन और फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से सीधे अयोध्या पहुंचेंगे. शुक्रवार को राज्य अतिथियों की संख्या पांच सौ छह थी, लेकिन करीब 600 बताई गई है. इनमें लगभग तीन सौ राज्य अतिथि सीधे अयोध्या पहुंचेंगे. अन्य के लखनऊ पहुंचने की सूचना है. अयोध्या और लखनऊ में पूरा प्रशासन व्यवस्था में लगा हुआ है.
Ram Mandir Inauguration: लंदन में भारतीय प्रवासियों के सदस्यों ने राम मंदिरप्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले एक कार रैली का किया आयोजन
#WATCH | UK: Members of Indian diaspora in London organised a car rally ahead of the Ram temple 'Pran Pratishtha' ceremony in Ayodhya pic.twitter.com/l5jf3q2fXx
— ANI (@ANI) January 20, 2024
दिल्ली मुख्यमंत्री मनोहरलाल का दिल्ली दौरा
चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचे हैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद के लिए रवाना. फरीदाबाद में इंडिया इंटरनेशनल साइंस फ़ेस्टिवल कार्यक्रम में करेंगे शिरकत. दोपहर बाद दिल्ली वापस आएंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल भाजपा मुख्यालय में आज अशोक तवर होंगे बीजेपी में शामिल.
नोएडा में दिनदहाड़े हुई हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
नोएडा पुलिस ने हत्या के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी थाना सेक्टर- 39 पुलिस ने कई जगह दबिश के बाद दोनों को पकड़ा गैंगवार माना जा रहा है. हत्या की वजह शुक्रवार दोपहर एयर इंडिया के क्रू मेंबर की गोलियों से भूनकर की गई थी हत्या
#WATCH दिल्ली: कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी के कारण IGI हवाई अड्डे पर कई फ्लाइट देरी से चल रही हैं और कुछ फ्लाइट रद्द हो गई हैं। pic.twitter.com/bsVSUsrMBw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के बाबर रोड पर 'अयोध्या मार्ग' का स्टीकर लगाया। pic.twitter.com/1oUziyDa1P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
#WATCH दिल्ली के बाबर रोड पर हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया 'अयोध्या मार्ग' का स्टिकर हटा दिया गया है। https://t.co/pQv7Xpzgsy pic.twitter.com/FdRU7mFA2U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
दिल्ली में घर में आग: खराब रूम हीटर, दरवाजे इलेक्ट्रॉनिक लॉक के कारण हुई छह की मौत
दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में गुरुवार को एक घर में आग लगने से चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई, क्योंकि दरवाजे के इलेक्ट्रॉनिक लॉक खराब होने के कारण वे भागने में असमर्थ थे। सूत्रों ने यह जानकारी दी.
उपराज्यपाल ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने 2015-16 में शराब विक्रेताओं से पैसे इकट्ठा करने के लिए अपने अधीनस्थ पर दबाव डालने के आरोप में एक आईएएस अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.
पेटीएम ‘पेमेंट बैंक’ से 1.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी
साइबर अपराधियों ने पेटीएम ‘पेमेंट बैंक’ से धोखाधड़ी करके एक कंपनी को कथित रूप से 1.15 करोड़ रुपये की की चपत लगा दी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि जालसाजों ने पेटीएम के ‘वॉलेट’ में छेड़छाड़ करके ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.
#WATCH राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरा में रह रहे हैं। वीडियो एम्स के शेल्टर होम से है। pic.twitter.com/6eq9F9R4tP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
#WATCH अयोध्या (यूपी): अयोध्या मंदिर का द्वार फूलों से सजाया जा रहा है। (19.01) pic.twitter.com/T7WNzpUN54
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
Ram Mandir: 22 जनवरी को झंडेवालान मंदिर जाएंगे जेपी नड्डा, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बनेंगे साक्षी
राम मंदिर निमंत्रण मिलने पर जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की तरफ से श्रीअयोध्या जी में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पावन कार्यक्रम का निमंत्रण प्राप्त हुआ है. निमंत्रण के लिए मैं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास का आभार व्यक्त करता हूं. 500 साल के संघर्ष के बाद हमें राम मंदिर का भव्य निर्माण होते देखने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. मैं प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के बाद जल्द ही सपरिवार दर्शन के लिए अयोध्या जाऊंगा. 22 जनवरी को मैं दिल्ली के झंडेवालान् के प्रांगण से प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का साक्षी बनूंगा.
Ram Mandir News: केंद्र सरकार ने राम मंदिर को लेकर झूठी खबर प्रकाशित करने के खिलाफ जारी की एडवाइजरी
I&B Ministry issues advisory to check the spread of unverified, provocative and fake messages, in the context of Ram Lalla Pran Pratishtha in Ayodhya.
The Ministry has issued an advisory today, 20th January, 2024, to newspapers, television channels, digital news publishers and… pic.twitter.com/c9qepedkOR
— ANI (@ANI) January 20, 2024
Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को दिल्ली सरकार के सभी सफ्तर 2:30 बजे तक रहेंगे बंद
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को सभी दिल्ली सरकार के कार्यालयों/यूएलबी/स्वायत्त निकायों/उपक्रमों और बोर्डों आदि को आधे दिन बंद रखने की मंजूरी दे दी है. साथ ही CM अरविंद केजरीवाल ने आदेश कर दिया है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.