Haryana News: कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि परिवर्तन संसार का नियम है. उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल की इतनी बड़ी हार होगी इसका अंदाजा नहीं था.
Trending Photos
Kurukshetra News: कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कुरुक्षेत्र में आयोजित चतुर्वेद पारायण महायज्ञ के समापन समारोह में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि परिवर्तन संसार का नियम है. उन्होंने कहा कि जो कल था वह आज नहीं है और जो आज है वह कल नहीं रहेगा. हालांकि, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यह भी स्वीकार किया कि अरविंद केजरीवाल की हार इतनी बड़ी होगी, इसका अंदाजा उन्हें नहीं था.
आचार्य ने इस हार का मुख्य कारण बताते हुए कहा कि केजरीवाल सनातन विरोधी विचारधारा वाले लोगों के साथ जुड़ गए थे. यही उनके पतन का कारण बना. उन्होंने इसे सिर्फ एक चुनावी हार नहीं, बल्कि सनातन और राष्ट्र की जीत बताया. आचार्य ने PM नरेंद्र मोदी को राष्ट्र और सनातन के प्रतीक के रूप में बताया और कहा कि मोदी को देशभर से प्यार मिल रहा है. यह जीत किसी एक पार्टी की नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी की जीत है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को पार्टी की सबसे बड़ी समस्या करार दिया. उन्होंने कहा कि जब तक राहुल गांधी कांग्रेस में हैं, पार्टी का पुनरुद्धार असंभव है, क्योंकि राहुल गांधी और कांग्रेस एक-दूसरे के पूरक बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi CM: 'सॉफ्ट हिंदुत्व' की रणनीति ने छीन ली केजरीवाल से दिल्ली CM की गद्दी
आचार्य ने आगे कहा कि कांग्रेस की टीम अनुभवहीन है और सनातन विरोधी विचारधारा से प्रभावित है, जो भारतीय राजनीति में कभी प्रासंगिक नहीं रह सकती. कांग्रेस के भविष्य पर बात करते हुए आचार्य ने कहा कि यदि प्रियंका गांधी नेतृत्व संभालती हैं, तो पार्टी के लिए थोड़ी संभावनाएं बन सकती हैं. वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा ने 27 साल बाद स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया है, जीत के साथ भाजपा ने 70 सीटों में से 48 सीटें जीतीं, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिलीं और कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली