Haryana News: BJP को अखर गई अनिल विज की CM के खिलाफ बयान बाजी, नोटिस जारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2640908

Haryana News: BJP को अखर गई अनिल विज की CM के खिलाफ बयान बाजी, नोटिस जारी

Haryana News: BJP को अखर गई अनिल विज की CM के खिलाफ बयान बाजी, नोटिस जारी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने 3 दिन के अंदर जवाब मांगा है. नोटिस में बडोली ने कहा कि विज के बयानों से पार्टी की नीति और अनुशासन का उल्लंघन हुआ है.

 

Haryana News: BJP को अखर गई अनिल विज की CM के खिलाफ बयान बाजी, नोटिस जारी

Haryana News: भाजपा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसमें उनसे 3 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है. यह नोटिस हाल ही में अनिल विज द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के खिलाफ दिए गए बयानों को लेकर भेजा गया है. नोटिस में बडोली ने कहा कि विज के बयानों से पार्टी की नीति और अनुशासन का उल्लंघन हुआ है और इसने पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया है.

अनिल विज से नोटिस का मांगा जवाब
नोटिस में लिखा गया है, आपने हाल ही में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हरियाणा के मुख्यमंत्री के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिए हैं, जो न केवल पार्टी की विचारधारा के खिलाफ हैं, बल्कि उस समय पर दिए गए हैं, जब पार्टी चुनावी प्रचार में व्यस्त थी. साथ ही, नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि एक मंत्री रहते हुए इस तरह की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान हो सकता है, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है. इसके अलावा, पार्टी ने विज से 3 दिन के अंदर इस मामले में लिखित स्पष्टीकरण देने की अपेक्षा की है.

क्यों भेजा गया नोटिस?
हाल ही में अनिल विज ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली से इस्तीफे की मांग की थी, जब उनके खिलाफ हिमाचल प्रदेश में दुष्कर्म के आरोप में FIR दर्ज हुई थी. विज ने कहा था कि बडोली को यह आरोप साबित होने तक इस्तीफा दे देना चाहिए था. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ भी नकारात्मक टिप्पणियां की थीं, जिससे पार्टी के भीतर विवाद पैदा हो गया था.

ये भी देखें- Anil Vij BJP: नायब सैनी पर भड़के उनके मंत्री अनिल विज, बोले-पहले शक था और अब यकीन

सीएम के खिलाफ की थी टिप्पणी

अनिल विज ने हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर भी हमला बोला था. उन्होंने ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया था, क्योंकि अधिकारियों द्वारा उनके आदेशों की अनुपालना नहीं की जा रही थी. विज ने कहा था कि चुनावों के दौरान किसी बड़े नेता ने उन्हें हराने की कोशिश की थी और उस पर हमला भी किया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में 100 से अधिक दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे उनका शक विश्वास में बदल गया है. विज ने यह भी कहा कि नायब सैनी मुख्यमंत्री बनने के बाद 'उड़न खटोला' में बैठे हुए हैं और उनसे जनता की समस्याएं सुनने की उम्मीद नहीं की जा सकती.