Delhi Assembly Election 2025: पूर्व राज्य मंत्री ने 300 मुस्लिम महिलाओं को बीजेपी में शामिल करवाने के बाद पूरे ओखला विधानसभा में हड़कंप मचा दिया है. इस दौरान ओखला विधानसभा की प्रभारी स्वाति सिंह ने बताया कि ओखला विधानसभा मुस्लिम बाहुल्य सीट मानी जाती है.
Trending Photos
Delhi Assembly Election 2025: 5 फरवरी 2025 को दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए गए. इसको लेकर राजनीति पार्टियों तेजी से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. इस बीच दिल्ली ओखला विधानसभा में पूर्व राज्य मंत्री और ओखला विधानसभा की प्रभारी स्वाति सिंह 300 मुस्लिम महिलाओं को भारतीय जनता पार्टी में शामिल करवाया.
पूर्व राज्य मंत्री ने 300 मुस्लिम महिलाओं को बीजेपी में शामिल करवाने के बाद पूरे ओखला विधानसभा में हड़कंप मचा दिया है. इस दौरान ओखला विधानसभा की प्रभारी स्वाति सिंह ने बताया कि ओखला विधानसभा मुस्लिम बाहुल्य सीट मानी जाती है, जहां पर आज 300 से ज्यादा महिलाओं को भाजपा में शामिल किया है. खुशी की बात है कि यह सभी महिलाएं मुस्लिम हैं और ओखला विधानसभा की अलग-अलग जगह से आई हैं.
वहीं इस दौरान उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले 10 सालों से सिर्फ झूठ ही बोला है. अब तक किरायेदारों ने बिजली बिल और पानी का बिल लगातार देते हुए आए हैं और अब जब चुनाव आया है तो उन्हें किरायेदारों की याद आ रही है.
बता दें कि दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) ने अमानतुल्ला खान को मैदान में उतारा है. दो बार के विधायक अमानतुल्ला खान, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के लिए एक प्रमुख मुस्लिम चेहरा हैं. वहीं बीजेपी ने मनीष चौधरी को टिकट दिया है और कांग्रेस अरीबा खान को चुनावी मैदान में उतारा है.
INPUT: HARI KISHOR SAH