Delhi Vidhansabha Chunav: दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया हो गई है. वहीं एग्जिट पोल को समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में AAP की सेक्युलर सरकार आएगी.
Trending Photos
Delhi Election 2025: समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल को खारिज करते हुए दावा किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सेक्युलर सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्ता संभालेगी और इसके साथ ही दिल्ली की राजनीति में इसका योगदान महत्वपूर्ण रहेगा.
तिरुपति बालाजी मंदिर इतने गैर-हिंदू कर्मचारी हटाए गए.
तिरुपति बालाजी मंदिर से 18 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाए जाने के मुद्दे पर आजमी ने कहा कि देश में फिरकापरस्ती बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि दरगाहों में कई हिंदू रहते हैं और गणपति पंडालों में मुस्लिम भाई भी होते हैं, तो ऐसे मामलों में जो कार्रवाई की जा रही है, उसका मुख्य उद्देश्य केवल मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाना है. उनके अनुसार, तिरुपति मंदिर से हटाए गए कर्मचारियों ने किसी को कोई परेशानी नहीं दी थी और यह कदम सिर्फ मुस्लिमों को परेशान करने के लिए उठाया गया था, ताकि समाज में और अधिक दरारें पड़ीं.
ये भी पढें- इस दिन से शुरू होगा इंटरनेशनल लेदर एक्सपो, 200 प्लस अंतरराष्ट्रीय खरीदार होंगे शामिल
RSS को लेकर कही ये बात
RSS सरसंघचालक मोहन भागवत के हिंदू समाज की एकता पर दिए गए बयान पर भी अबू आजमी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों को एकजुट होकर देश की एकता के लिए काम करना चाहिए. उनका मानना है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी को अपने-अपने धर्म के साथ रहते हुए देश की एकता के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर केवल हिंदू समाज के लिए बात की जा रही है, तो क्या बाकी धर्मों के लोग देश से बाहर हो जाएंगे? यह बयान उस समय आया जब मोहन भागवत ने केरल में आयोजित एक हिंदू धर्म सम्मेलन के दौरान कहा था कि हिंदू समाज विश्व का नेतृत्व करेगा और हिंदू एकता ही हमारी शक्ति का स्रोत बनेगी.