Delhi Election: दिल्ली में जैसे-जैसे चुनाव नजदिक आ रहे हैं. वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप बढ़ते जा रहा है. रविवरा को AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान BJP पर निशाना साधते हुआ कहा कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी खुलेआम गुंडागर्दी कर रही है.
Trending Photos
Delhi Election 2025: दिल्ली का चुनाव को अब बस दो दिन रह गए हैं. ऐसे में भी पार्टीयों ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी जान झोंक दी है. वहीं आज यानी रविवार को AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दिल्ली चुनाव में बीजेपी खुलेआम गुंडागर्दी कर रही है, गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर पुलिस बीजेपी के गुंडों का साथ दे रही है. दिल्ली ने आज तक ऐसा गुंडागर्दी वाला चुनाव नहीं देखा.
दिल्ली में भाजपा बुरी तरह हार रही है-केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि अमित शाह और BJP बुरी तरह बौखला गई है, क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की आंधी चल रही है और इस आंधी में बीजेपी बुरी तरह से हार रही है. अपनी हार सामने देख अमित शाह और बीजेपी बौखला गई हैं और इन्होंने दिल्ली में गुंडागर्दी मचा दी है. इतना ही अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दे दिए हैं कि BJP के गुंडों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा. अब पूरी दिल्ली एकजुट होगी और अपनी आवाज को बुलंद करेगी.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में 177 मकान तोड़ने का आदेश, पंचायत की जमीन पर बनाए गए थे
अरविंद केजरीवाल ने चलाया #AmitShahKiGundaGardi हैशटाग
उन्होंने आगे कहा कि इस गुंडागर्दी के खिलाफ हमने #AmitShahKiGundaGardi हैशटाग शुरू किया है. आप लोग BJP, दिल्ली पुलिस और प्रशासन की प्रताड़ना के खिलाफ इस हैशटैग पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कीजिए और अपने या अपने किसी जानने वाले के साथ हुई घटना के बारे में हमें बताएं. केजरीवाल ने दिल्लीवालों से अपील कि की आप लोग दिल्ली में कहीं भी गुंडागर्दी होते हुए देखें, उसका आप लोग वाडियो बना लें, लेकिन इस दौरान खुद को सुरक्षित जरूर रखें. इसके बाद आप लोग उसे #AmitShahKiGundaGardi के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दें. अब पूरी दिल्ली BJP की गुंडागर्दी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेगी.