Delhi Election 2025: क्या पटपड़गंज से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे अवध ओझा? चुनाव आयोग पहुंचे अरविंद केजरीवाल और CM आतिशी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2599572

Delhi Election 2025: क्या पटपड़गंज से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे अवध ओझा? चुनाव आयोग पहुंचे अरविंद केजरीवाल और CM आतिशी

Delhi Assembly Election 2025: AAP ने चुनाव आयोग से मांग की है कि अवध ओझा का वोट दिल्ली में ट्रांसफर किया जाए, ताकि वह अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकें. यह कदम उनके लिए चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा.

Delhi Election 2025: क्या पटपड़गंज से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे अवध ओझा? चुनाव आयोग पहुंचे अरविंद केजरीवाल और CM आतिशी

Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी, पंजाब के सीएम भगवंत मान और सांसद संजय सिंह सोमवार दोपहर को चुनाव आयोग पहुंचे. उनका मुख्य उद्देश्य यह है कि AAP के पटपड़गंज से प्रत्याशी अवध ओझा को चुनाव लड़ने से रोकने की कोशिश की जा रही है. इसके चलते उनका नाम अब तक वोटर लिस्ट में नहीं जोड़ा गया है.

ओझा का वोट ट्रांसफर करने की मांग
AAP ने चुनाव आयोग से मांग की है कि अवध ओझा का वोट दिल्ली में ट्रांसफर किया जाए, ताकि वह अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकें. यह कदम उनके लिए चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा. पार्टी का मानना है कि यह कदम निष्पक्ष चुनाव के लिए आवश्यक है. 

अवध ओझा के वोटर को शिफ्ट करने के आदेश
केजरीवाल ने कहा कि हमने सुबह टाइम मांगा था, लेकिन चुनाव आयोग का फोन आया. उन्होंने हमें शार्ट टाइम में बुला लिया, जिसके लिए हम धन्यवाद करते हैं. चुनाव आयोग ने अवध ओझा के वोटर को शिफ्ट करने के आदेश दे दिए हैं. यह बहुत अच्छी खबर है. उन्होंने पूरा आश्वासन दिया है कि कोई भी गलत वोट नहीं बनने दिया जाएगा. नई दिल्ली विधानसभा में बीजेपी का प्रत्याशी चादर बांट रहे हैं, समान वांट रहे है, जिसकी हमने शिकायत की है. वहीं ईसी ने कहा कि कलेक्टर ने उन्हें बताया कि कोई ऐसा काम नहीं हो रहा है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली में फ्री योजनाओं के ऐलान से AAP-BJP या कांग्रेस, जानें किसे हो रहा फायदा

वोट ट्रांसफर के लिए फोर्म-8 भरा
अवध ओझा का वोट ग्रेटर नोएडा में हैं. उन्होंने 7 जनवरी को ट्रांसफर के लिए फोर्म-8 भर दिया है. इससे वो अपना नामांकन आसानी से कर सकें. वहीं बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज नामांकन दाखिल नहीं करेंगी. अरविंद केजरीवाल के साथ चुनाव आयोग में शिकायत करने पंहुची है इसलिए आतिशी कल यानी मकर संक्रांति के दि

Trending news