Delhi Election 2025: AAP वालंटियर को पुलिस ने किया टॉर्चर, केजरीवाल ने ECI को लिखा पत्र, रखी ये चार मांगें
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2627829

Delhi Election 2025: AAP वालंटियर को पुलिस ने किया टॉर्चर, केजरीवाल ने ECI को लिखा पत्र, रखी ये चार मांगें

Delhi Vidhan Sabha Chunav: अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता राजू मटियाला ने काली बाड़ी मार्ग पर आप कार्यकर्ताओं को धमकाया. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि बीजेपी के कहने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिया जा रहा है और डराया-धमकाया जा रहा है.

 

Delhi Election 2025: AAP वालंटियर को पुलिस ने किया टॉर्चर, केजरीवाल ने ECI को लिखा पत्र, रखी ये चार मांगें

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने रविवार को भारत के चुनाव आयोग (ECI) को पत्र लिखकर 5 फरवरी के दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है. अरविंद केजरीवाल ने मांग की है कि चुनाव आयोग उनके नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में स्वतंत्र पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और संबंधित पुलिस अधिकारियों को भी निलंबित किया जाना चाहिए. 

केजरीवाल ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी में 4 मांग रखी है:
1- नई दिल्ली विधानसभा में इंडिपेंड इलेक्शन ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाए.
2- चुनाव आयोग AAP वॉलंटियर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करें.
3- ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार पुलिसवाला तुरंत सस्पेंड किया जाए.
4- हमला करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.

कार्यकर्ताओं को दी जा रही धमकियां
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा सदस्य 'राजू मटियाला' ने काली बाड़ी मार्ग में AAP वालंटियर को धमकियां दीं. केजरीवाल ने पत्र में लिखा कि बीजेपी के इशारे पर हमारी पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को गैरकानूनी हिरासत और धमकियों के जरिये दबाया जा रहा है. 

वालंटियर को हिरासत में लेकर किया गया टॉर्चर
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ वालंटियर को गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिया गया और तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में बीएनएसएस, 2023 की धारा 126 के तहत मामला दर्ज किया गया. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के वालंटियर पर उन कार्यों के लिए "बेशर्मी से आरोप" लगाए गए जो उसने नहीं किए थे, उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने उसे बेहोश होने की हद तक शारीरिक शोषण का शिकार बनाया.

AAP प्रत्याशी पर किया गया था हमला 
साथ ही कहा कि शनिवार को रोहिणी में एक सार्वजनिक रैली के दौरान आप विधायक मोहिंदर गोयल पर कथित तौर पर हमला किया गया था. घटना के समय रिठाला प्रत्याशी स्थानीय निवासियों से बातचीत कर रहे थे. इसके अलावा, आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी शनिवार को चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा, जिसमें आरोप लगाया गया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की और उन्हें केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करने से रोकने की कोशिश की.

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से केजरीवाल भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के खिलाफ चुनावी लड़ाई लड़ रहे हैं. राजधानी की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच आमने-सामने की लड़ाई देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़िए-  105 साल की सबसे बुजुर्ग मतदाता ने डाला वोट, कहा-'हर वर्ग के लोग करें मतदान'