Delhi Election 2025: 105 साल की सबसे बुजुर्ग मतदाता ने डाला वोट, कहा-'हर वर्ग के लोग करें मतदान'
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2627712

Delhi Election 2025: 105 साल की सबसे बुजुर्ग मतदाता ने डाला वोट, कहा-'हर वर्ग के लोग करें मतदान'

East Delhi First Oldest Voter Prakashwati: मतदान के बाद प्रकाशवती ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि वे चुनाव के दिन जरूर वोट डालें और लोकतंत्र के इस त्योहार में हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दिया है और उम्मीद है कि वह इलाके का विकास करेंगे.

 

Delhi Election 2025: 105 साल की सबसे बुजुर्ग मतदाता ने डाला वोट, कहा-'हर वर्ग के लोग करें मतदान'

First Oldest Voter Prakashwati: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर भारतीय निर्वाचन आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने की सुविधा दी है. इसी पहल के तहत पूर्वी दिल्ली की सबसे बुजुर्ग मतदाता 105 वर्षीय प्रकाशवती ने घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पटपड़गंज विधानसभा के मयूर विहार फेज-2 की निवासी प्रकाशवती ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया और लोगों से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की.

लोकतंत्र की मिसाल बनीं 105 साल की प्रकाशवती
वरिष्ठ नागरिकों को मतदान का अवसर देने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने मोबाइल मतदान टीमों का गठन किया है. एसी-57 की मोबाइल मतदान टीम प्रकाशवती के घर पहुंची और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए मतदान प्रक्रिया पूरी करवाई. 105 साल की उम्र में भी उनका लोकतंत्र के प्रति उत्साह देखने लायक था. उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में कई सरकारें देखी हैं, लेकिन लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब हर वर्ग के लोग मतदान करेंगे.

बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए खास सुविधा
दिल्ली चुनाव आयोग की यह पहल बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. जिन मतदाताओं की उम्र 85 साल से अधिक है या जो दिव्यांगता के कारण मतदान केंद्र पर नहीं जा सकते, उनके लिए यह विशेष सेवा उपलब्ध करवाई गई है. आयोग की टीमें घर-घर जाकर ऐसे मतदाताओं को मतदान करने का अवसर दे रही हैं ताकि वे अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें.

प्रकाशवती का संदेश- 'दिल्ली को आगे बढ़ाने के लिए वोट करें'
मतदान करने के बाद प्रकाशवती ने दिल्ली की जनता से अपील की कि वे मतदान के दिन अपने घरों से बाहर निकलें और लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लें. उन्होंने कहा कि मैंने अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दिया है. मुझे उम्मीद है कि वे हमारे क्षेत्र का विकास करेंगे. दिल्ली के हर नागरिक को चाहिए कि वह मतदान करे और अपनी पसंद की सरकार बनाए.

दिल्ली चुनाव 2025 में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने की कोशिश
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा. चुनाव आयोग की कोशिश है कि इस बार ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने अधिकार का उपयोग करें. इसके लिए घर-घर प्रचार अभियान भी चलाया जा रहा है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए खासकर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं को सुविधाएं दी जा रही हैं ताकि कोई भी व्यक्ति अपने मताधिकार से वंचित न रहे.

लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है वोटिंग
दिल्ली चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ा संघर्ष है. ऐसे में हर वोट की कीमत है. प्रकाशवती जैसी बुजुर्ग मतदाता का उदाहरण यह साबित करता है कि लोकतंत्र में हर नागरिक की भूमिका अहम होती है. इसलिए हर दिल्लीवासी को आगे आकर मतदान करना चाहिए ताकि राजधानी का भविष्य सही हाथों में जा सके.

ये भी पढ़िए-  एस जयशंकर का बड़ा आरोप, केजरीवाल सरकार ने 10 सालों में राजधानी को किया पीछे