Delhi Election 2025: AAP-दा के नेता झाड़ू के तिनके की तरह बिखर रहे हैं: पीएम नरेंद्र मोदी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2628188

Delhi Election 2025: AAP-दा के नेता झाड़ू के तिनके की तरह बिखर रहे हैं: पीएम नरेंद्र मोदी

Delhi Vidhasabha Chunav: दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप बढ़ते जा रहा है. पीएम मोदी आज आरके पुरम में एक जनसभा को संबोधिक करते हुए दिल्ली की AAP सरकार पर निशाना साधा.

Delhi Election 2025: AAP-दा के नेता झाड़ू के तिनके की तरह बिखर रहे हैं: पीएम नरेंद्र मोदी

Delhi Election: दिल्ली चुनाव में बस दो दिन बचे हैं ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरके पुरम में एक  जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आरके पुरम 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का सबसे अच्छा उदाहरण है. देश के अलग-अलग राज्यों के लोग यहां एक साथ रहते हैं और उनमें से कई सरकारी सेवाओं में हैं. वहीं उन्होंने AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि हम देख रहे हैं कि वोटिंग से पहले, झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं.'AAP-दा' के नेता इसे छोड़ रहे हैं. वे जानते हैं कि लोग 'AAP-दा' से नाराज हैं. वे लोग इस पार्टी से नफरत करते हैं.  बसंत पंचमी के आते ही मौसम बदलने लगता है. दिल्ली में 5 फरवरी को 'विकास का नया बसंत आने वाला है. इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. 

इकना कमाने वाले को नहीं देना होगा टैक्स
पीएम ने आगे कहा कि अगर जवाहरलाल नेहरू के समय किसी की सैलरी 12 लाख रुपये थी, तो उसका एक-चौथाई हिस्सा टैक्स में चला जाता था. अगर आज इंदिरा गांधी की सरकार होती तो आपके 12 लाख में से 10 लाख रुपये टैक्स के रूप में सरकार के पास चले जाते. यहां तक ​​कि 10-12 साल पहले, कांग्रेस के समय में अगर आपकी सैलरी 12 लाख रुपये थी तो 2,60,000 रुपये टैक्स के रूप में चले जाते थे. कल भाजपा सरकार के बजट के बाद 12 लाख रुपये कमाने वालों को एक भी रुपया टैक्स के रूप में नहीं देना होगा. 

बिहार की घोषनाओं से है दिक्कत
पूर्वांचल के लोग दिल्ली में काम करते हैं. दिल्ली के विकास में योगदान देते हैं, लेकिन जब कोविड आता है तो 'AAP-दा' गलत सूचना फैलाकर और उन्हें धमकाकर उन्हें दिल्ली छोड़ने के लिए मजबूर करती है. मैंने कल से देखा है, 'AAP-दा' के नेता बजट में बिहार के लिए की गई घोषणाओं से दुखी हैं. उन्हें नकारात्मक राजनीति करने दें भाजपा पूर्वांचल के लोगों की मदद करती रहेगी. इतना ही नहीं ये AAP-दा वाले तो आपके ईलाज, आपके अस्पताल और आपकी दवाओं में भी घोटाला करते हैं. मैं दिल्लीवासियों से वादा करता हूं, जिन्होंने दिल्ली को लूटा है, उनको लौटाना ही पड़ेगा.बता दें कि भाजपा सरकार द्वारा जनऔषधि केंद्रों पर पहले ही दवाएं 80 प्रतिशत डिस्काउंट पर दी जा रही हैं.  अब कल के बजट के बाद कैंसर की गंभीर बीमारी की 30 से ज्यादा दवाएं और सस्ती हो जाएंगी.

वरिष्ठ नागरिकों क लिए दी जाएंगी ये सुविधा
मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को नए बजट से बहुत लाभ होने वाला है. सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को कम टैक्स देना होगा और उन्हें अधिक पेंशन मिलेगी. भाजपा सरकार इन पहलों के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों का समर्थन करना चाहती है. दिल्ली भाजपा ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2,500 रुपये की पेंशन और प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक के मुफ्त चिकित्सा उपचार की घोषणा की है. 

वहीं भाजपा सरकार की प्राथमिकता है कि हमारे युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले आधुनिक सुविधाएं मिलें. इस बजट में खेल बजट को बढ़ाकर करीब 3,800 करोड़ रुपया कर दिया गया है, 'खेलो इंडिया अभियान' के लिए 1,000 करोड़ रुपया दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि दिल्ली के लोग कभी भूल नहीं सकते कि खेलों के नाम पर किस तरह AAP-दा और कांग्रेस ने दिल्ली के लोगों को धोखा दिया है.  कॉमनवेल्थ घोटाले के दाग इतने गहरे हैं कि कांग्रेस कभी उससे मुक्त नहीं हो सकती.  AAP-दा पार्टी ने दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के नाम पर जो खेल किया है, वो दिल्ली की जनता, दिल्ली का नौजवान भली भांति जानता है.

ये भी पढ़ेें- झुग्गीवासियों को मतदान से वंचित करने की बड़ी साजिश: अरविंद केजरीवाल

महिलाओं के लिए की ये घोषणा
पीएम मोदी ने आगे कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, 8 मार्च तक दिल्ली की बहनों के खातों में 2,500 रुपया पहुंचना शुरू हो जाएगा.  इतना ही नहीं, बहनों को सस्ता सिलेंडर भी मिलेगा और पाइप से गैस पहुंचाने का काम भी तेज होगा. दिल्ली के बहनों के घर में भाजपा सरकार नल से शुद्ध जल भी पहुंचाएगी और ये मोदी की गारंटी है.