Delhi Vidhansabha Chunav: दिल्ली चुनाव के मतदान के बाद आ रहे एग्जिट पोल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि एग्जिट पोल की भविष्यवाणियां गलत होती हैं. 2020 के बाद से अब तक कोई एग्जिट पोल सही नहीं आया है.
Trending Photos
Delhi Election 2025: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने गुरुवार को दिल्ली के एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि दिल्ली के एग्जिट पोल गलत हैं और BJP की सरकार राजधानी में नहीं बनेगी. वडेट्टीवार ने यह भी कहा कि वह पूरे विश्वास के साथ यह कहते हैं कि एग्जिट पोल की भविष्यवाणियां गलत होती हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 2020 के बाद से अब तक कोई एग्जिट पोल सही नहीं आया है. लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को 300-400 सीटें मिलने का दावा किया गया था, लेकिन पार्टी 235 सीटों पर सिमट गई.
विचारधारा के साथ रहते तो कांग्रेस होती मजबूत: रामगोपाल यादव
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव द्वारा कांग्रेस को लेकर दिए गए बयान पर वडेट्टीवार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी से ही ये लोग सत्ता की लालच में बाहर गए थे. पहले कांग्रेस ही थी, और अगर ये लोग विचारधारा के साथ रहते, तो कांग्रेस और भी मजबूत होती. उन्होंने यह भी कहा कि ममता बनर्जी और शरद पवार जैसे नेता कभी कांग्रेस का हिस्सा थे और अब सत्ता की खातिर अपनी विचारधारा को छोड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर सिविल अस्पताल में बड़ा हादसा, तेज हवा से गिरी टाइलें, महिला घायल
महाराष्ट्र सरकार की तिजोरी हो चुकी है खाली
कर्नाटक सरकार द्वारा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र पर शुल्क बढ़ाए जाने के सवाल पर वडेट्टीवार ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. उन्होंने उदाहरण दिया कि मोदी सरकार ने भी रेलवे प्लेटफार्म टिकट की कीमत 5 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये कर दी. इसके अलावा, रुपये की गिरती कीमत और महंगाई के लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. वहीं, लाडली बहना योजना पर वडेट्टीवार ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की तिजोरी खाली हो चुकी है और कई योजनाएं बंद होने की कगार पर हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा डिजिटल एडवांस सिस्टम और फेस मैचिंग की वजह से आम लोगों का मंत्रालयों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है. वडेट्टीवार ने कहा कि महाराष्ट्र और देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ने की वजह से जनता की आंखें जल्द ही खुलने वाली हैं.