Delhi Election Exit Poll 2025: दिल्ली में AAP को 24 से 29 सीटों का हो सकता है नुकसान, Exit Poll में कांटे की टक्कर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2633373

Delhi Election Exit Poll 2025: दिल्ली में AAP को 24 से 29 सीटों का हो सकता है नुकसान, Exit Poll में कांटे की टक्कर

Delhi Election 2025 Exit Poll Result: अरविंद केजरीवाल, प्रवेश वर्मा और संदीप दीक्षित में से दिल्लीवासी किसको सीएम बनते देखना चाहते हैं, इस सवाल पर 50 प्रतिशत लोगों ने केजरीवाल पसंद को किया. वहीं 30% लोगों ने प्रवेश वर्मा को और 20% लोगों ने संदीप दीक्षित को पहली पसंद बताया. 

Delhi Election Exit Poll 2025: दिल्ली में AAP को 24 से 29 सीटों का हो सकता है नुकसान, Exit Poll में कांटे की टक्कर

Delhi Election 2025 Exit Poll Result: दिल्ली विधानसभा की  70 सीटों पर अब तक 57.70 प्रेतिशत मतदान हुआ है. दिल्ली के 699 उम्मीदवार की किस्मत इवीएम में बंद हो गई है, जिसका नतीजा 8 फरवरी को घोषित किया जाएगा. इससे पहले, जी न्यूज की एआई एंकर जीनिया कुछ ही देर में एग्जिट पोल के परिणाम बताएं. जीनिया ने बताया कि इस बार आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस को कितनी-कितनी सीटें मिल सकती हैं.

जीनिया के एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली के सबसे पसंदीदा सीएम अरविंद केजरीवाल हैं. उन्हें 50 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है. जीनिया के मुताबिक, आप को 33-38 सीटें, बीजेपी को 31-36 और  कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल सकती है. वहीं दूसरे राजनीतिक दलों को भी 2 सीटें तक मिल सकती है. ऐसे में दिल्ली में मामला फंसता हुआ दिख रहा है. राजनीति के जानकारों का कहना है कि अगर कांग्रेस को दो से ज्यादा सीटें मिलती है तो पार्टी सरकार बनाने में किंगमेकर की भूमिका में निभा सकती है. जीनिया ने दिल्ली चुनाव के लिए इस बार 5 लाख लोगों के सोशल सेंटिमेंट्स को ध्यान में रखकर अपने सर्वे का आधार बनाया है. 

सरकार बनाने में कांग्रेस साबित हो सकती है किंगमेकर
जीनिया के सर्व के अनुसार, आप को 33-38 सीटें मिल रही हैं. पिछले चुनाव में AAP को 62 सीटें मिली थीं. ऐसे में AAP को 2025 के चुनाव में 24-29 सीटों का नुकसान हो सकता है. वहीं एग्जिट पोल में बीजेपी को 23-24 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. 2020 के चुनाव में बीजेपी ने 8 सीटें हासिल की थी. ऐसे में अगर कांग्रेस को 2 के बजाय 5 सीटें मिलने की गुंजाइश बनती है तो वह दिल्ली की सरकार बनाने में किंगमेकर की भूमिका अदा कर सकती है. 

केजरीवाल, प्रवेश और संदीप दीक्षित में से किसको सीएम देखना चाहते हैं?
जीनिया के मुताबिक, 50% लोगों ने अरविंद केजरीवाल को सीएम के तौर पर पसंद किया. जबकि 30% प्रतिशत लोगों को BJP के प्रवेश वर्मा को पसंद किया. इसके अलावा कांग्रेस के संदीप दीक्षित को भी 20% लोगों ने सीएम के लिए पसंद किया. 

ग्रेटर कैलाश सीट पर AAP को किया जा रहा पसंद 
जीनिया के अनुसार, ग्रेटर कैलाश सीट पर 60% लोगों ने सौरभ भारद्वाज, जबकि शिखा राय को 30% और कांग्रेस की गर्वित सिंघवी को 10 लोगों ने पसंद किया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: केजरीवाल को नई दिल्ली से टक्कर दे रहे पुलिस कांस्टेबल, बोले- इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा ये दिन

यमुना में जहर का किसा पार्टी को मिला फायदा?
जीनिया के मुताबिक, यमुना में जहर वाले मुद्दे का BJP को 60% फायदा मिला है. जबकि, AAP को 40% मिला है. वहीं  चुनाव में शराब घोटाले का असर 55% रहा और 45% लोगों का मानना है कि चुनाव पर असर नहीं हुआ है. 

क्या केजरीवाल को जेल जाना से चुनाव मिला फायदा?
अरविंद केजरीवाल को जेल जाने से 45% लोगों की सहानुभूति मिली, जबकि 55% फीसदी लोगों का कहना है कि केजरीवाल को सहानुभूति नहीं मिली है. 

दिल्ली को किसके वादे आए पसंद?
जीनिया मुताबिक, 50% लोगों को AAP के घोषणापत्र के वादे पसंद आए, जबकि 30% बीजेपी और कांग्रेस की घोषणाओं को 20% लोगों ने पसंद किया.

वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार है. और आतिशी मुख्यमंत्री हैं. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में  आम आदमी पार्टी ने 2013, 2015 और 2020 में लगातार चुनावी जीत हासिल की. इस बार चौथी दफा AAP दिल्ली की गद्दी पर बैठने की तैयारी में है. मतदान को  लेकर चुनाव आयोग ने दिल्ली में कुल 13 हजार 766 पोलिंग बुथ बनाए गए थे. यहां दिव्यांगों के लिए और महिलाओं के लिए खास इंतजान भी किए गए. वहीं चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांगों के लिए 733 पोलिंग बुथ बनाए  गए.