Trending Photos
Delhi Vidhan Sabha Election 2025: दिल्ली में मतदान के दिन संगम विहार इलाके में भाजपा और आप कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई, जहां दोनों पार्टियों ने दावा किया कि इस घटना के दौरान उनके कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए. निर्वाचन क्षेत्र के आप विधायक दिनेश मोहनिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर अकारण हमला करने का आरोप लगाया.
दोनों पक्षों से अभी तक नहीं मिली शिकायत
वहीं दूसरी तरफ उनके खिलाफ भाजपा उम्मीदवार चंदन कुमार चौधरी ने मोहनिया पर दुर्व्यवहार और धमकी देने का आरोप लगाया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक अभी तक दोनों पक्षों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है. विवाद के कारणों को समझने के लिए फिलहाल तथ्यों की पुष्टि की जा रही है. साथ ही किसी कार्यकर्ता के घायल होने का अभी तक कोई एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में AAP को 24 से 29 सीटों का हो सकता है नुकसान, Exit Poll में कांटे की टक्कर
दिनेश मोहनिया ने लगाया पत्नी के साथ दुर्व्यवहार का आरोप
भाजपा उम्मीदवार चंदन चौधरी ने आप नेता दिनेश मोहनिया पर उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया, जब वह मतदान केंद्र के बाहर खड़ी थीं. चौधरी ने आगे दावा किया कि मोहनिया अपने 30-40 कार्यकर्ताओं के साथ उनके कार्यालय में आए, पत्थर फेंके और हमला किया, जिससे उनके सात कार्यकर्ता घायल हो गए. दूसरी ओर, आप विधायक दिनेश मोहनिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर उन पर हमला करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब वे चंदन चौधरी के कार्यालय से बाइक पर निकल रहे थे, तो कार्यालय से किसी ने डंडा फेंका, जिससे उनके एक कार्यकर्ता के सिर पर चोट लग गई. जब मोहनिया ने विरोध किया, तो भाजपा के 30-40 कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर उनकी पिटाई कर दी. आरोपों के बारे में दिल्ली पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने और तथ्यों की पुष्टि के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.