Gandhi Nagar Assembly Election Result Live: पांचवीं बार गांधी नगर सीट से जीते अरविंदर सिंह लवली, 12748 वोटों से जीते
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2636778

Gandhi Nagar Assembly Election Result Live: पांचवीं बार गांधी नगर सीट से जीते अरविंदर सिंह लवली, 12748 वोटों से जीते

Gandhi Nagar Assembly Elections 2025 Updates: गांधी नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नवीन चौधरी को 12748 वोटों से हराया. ECI के मुताबिक अरविंदर को 56858 और नवीन चौधरी 44110 वोट मिले.

Gandhi Nagar Assembly Election Result Live: पांचवीं बार गांधी नगर सीट से जीते अरविंदर सिंह लवली, 12748 वोटों से जीते

Gandhi Nagar Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: गांधी नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नवीन चौधरी को 12748 वोटों से हराया. ECI के मुताबिक अरविंदर को 56858 और नवीन चौधरी 44110 वोट मिले.

 गांधी नगर विधानसभा सीट पूर्वी दिल्ली की एक हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. यह सीट एक समय सिख समुदाय से आने वाले कद्दावर नेता अरविंदर सिंह लवली के नाम से जानी जाती थी. लवली ने यहां से लगातार चार बार चुनाव जीतने में सफलता हासिल की थी और वह कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वहीं दिल्ली चुनाव 2025 में अरविंदर सिंह लवली ने पांचवीं बार जीत दर्ज की है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का रिजल्ट
गांधी नगर विधानसभा सीट पर 2020 में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच था. यहां पर 7 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था, जिसमें बीजेपी के अनिल कुमार वाजपेयी ने AAP के नवीन चौधरी को 6079 वोटों के अंतर से हराया था. अनिल कुमार वाजपेयी को 48,824 वोट मिले थे, जबकि नवीन चौधरी को 42,745 वोट मिले थे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 का रिजल्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर विजय प्राप्त की थी, जिससे कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला. गांधी नगर सीट पर AAP के अनिल कुमार बाजपेयी ने जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी के जितेंद्र दूसरे स्थान पर रहे थे. 

कभी कांग्रेस का गढ़ रही थी यह सीट
वहीं दिल्ली विधानसभा 2025 चुनाव के लिए AAP ने नवीन चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा. वहीं, बीजेपी ने अरविंदर सिंह लवली को प्रत्याशी बनाया. लवली पहले कांग्रेस के टिकट पर चार बार जीत चुके हैं और अब बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे. गांधी नगर सीट पर इस बार का मुकाबला काफी दिलचस्प होगा. AAP और बीजेपी के बीच की टक्कर के साथ-साथ कांग्रेस की स्थिति भी ध्यान देने योग्य होगी. लवली का बीजेपी में आना और चुनाव लड़ना इस सीट के मुकाबले को और रोमांचक बना दिया.

चार बार इस सीट से जीते है लवली 
गांधी नगर, दिल्ली की एक महत्वपूर्ण विधानसभा सीट में से एक है, जो कि 1993 में बनी थी. इस सीट पर पहला चुनाव भाजपा नेता दर्शन कुमार बहल ने जीता था. वहीं अरविंदर सिंह लवली ने 1998 में पहली बार यहां से विधायक चुने जाने के बाद से लगातार चार बार चुनाव जीते हैं. उनका अंतिम चुनाव 2013 में था, जिसके बाद वे दिल्ली में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में शामिल हो गए. लवली को शीला दीक्षित के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया और प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया गया. हालांकि, उन्होंने दो बार पार्टी बदली और पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए. अब, बीजेपी ने उन्हें गांधी नगर से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है. 

कौन कब जीता?
1993- दर्शन कुमार बहल (भाजपा)
1998- अरविंदर सिंह लवली (कांग्रेस)
2003- अरविंदर सिंह लवली (कांग्रेस)
2008- अरविंदर सिंह लवली (कांग्रेस)
2013- अरविंदर सिंह लवली (कांग्रेस)
2015- अनिल कुमार बाजपेयी (आप)
2020- अनिल कुमार बाजपेयी (भाजपा)

2025- अरविंदर सिंह लवली (कांग्रेस)

Read: New Delhi Assembly Election Result 2025 Live Updates