Delhi Assembly Election 2025: कपिल मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बीमारी पर तंज कसते हुए कहा कि असल में कांग्रेस पार्टी ही बीमार है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि वे बीमार हैं, लेकिन हम कह रहे हैं कि कांग्रेस को इलाज की जरूरत है.
Trending Photos
Delhi Election 2025: दिल्ली की करावल नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के सत्ता में आने का दावा किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता इस बार भाजपा को चुनेगी.
राहुल गांधी पर कसा तंज
कपिल मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बीमारी पर तंज कसते हुए कहा कि असल में कांग्रेस पार्टी ही बीमार है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि वे बीमार हैं, लेकिन हम कह रहे हैं कि कांग्रेस को इलाज की जरूरत है. कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को चुनाव परिणाम आने के बाद आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता से जा रही है. उनका मानना है कि दिल्ली की जनता अब अरविंद केजरीवाल की नीतियों से निराश हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Delhi Election: कांग्रेस नेता उदित राज ने आम आदमी पार्टी को बताया भाजपा की बी टीम
अमानतुल्लाह खान की पहचान अब असामाजिक तत्वों से जुड़ गई है
भाजपा प्रत्याशी ने यह भी कहा कि जनता और कार्यकर्ताओं में उत्साह है और वे पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली की सत्ता देने के लिए संकल्पित हैं. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि दिल्ली में भ्रष्टाचार और गवर्नेंस की विफलता भाजपा के चुनावी मुद्दे हैं. कपिल मिश्रा ने ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे द्वारा यातायात पुलिस से बदतमीजी करने की घटना पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अमानतुल्लाह खान की पहचान अब असामाजिक तत्वों से जुड़ गई है. दिल्ली चुनाव में अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने दावों और वादों के साथ प्रचार में जुटी हैं. कपिल मिश्रा ने करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के खजूरी खास इलाके में अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है.