Delhi Assembly Election 2025: केजरीवाल ने कहा कि कुछ एजेंसियां दिखा रही हैं कि 'गली गलोच पार्टी' (भाजपा का संदर्भ) को 55 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं. पिछले दो घंटों में हमारे 16 उम्मीदवारों को फोन आए हैं कि अगर वे आप छोड़कर उनकी पार्टी में शामिल हो गए तो वे उन्हें मंत्री बना देंगे और उनमें से हर एक को 15 करोड़ रुपए देंगे.
Trending Photos
Delhi Vidhan Sabha Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अधिकांश एग्जिट पोल में भाजपा की स्पष्ट जीत की भविष्यवाणी के एक दिन बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में, केजरीवाल ने अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पर आप उम्मीदवारों को पार्टी में शामिल करने का प्रयास करने का आरोप लगाया. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी उन्हीं आरोपों को दोहराया. वहीं भाजपा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
केजरीवाल का भाजपा पर आरोप
केजरीवाल ने कहा कि कुछ एजेंसियां दिखा रही हैं कि 'गली गलोच पार्टी' (भाजपा का संदर्भ) को 55 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं. पिछले दो घंटों में हमारे 16 उम्मीदवारों को फोन आए हैं कि अगर वे आप छोड़कर उनकी पार्टी में शामिल हो गए तो वे उन्हें मंत्री बना देंगे और उनमें से हर एक को 15 करोड़ रुपए देंगे. अगर उनकी पार्टी को 55 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं तो उन्हें हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है? जाहिर है कि ये फर्जी सर्वेक्षण सिर्फ़ इस माहौल को बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं ताकि कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके. लेकिन तुम गाली देने वाले लोग, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा.
ये भी पढ़ें: सर्दी ने लिया यू टर्न, ठंडी तेज हवा के कारण लुढ़का दिल्ली-NCR का पारा
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने किया पलटवार
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल बयान दे रहे हैं, दावा कर रहे हैं कि उनके उम्मीदवारों को बुलाया जा रहा है. उनके उम्मीदवारों को कौन बुलाएगा क्योंकि नतीजे अभी घोषित होने बाकी हैं. वे दावा कर रहे हैं कि पैसे की पेशकश की जा रही है. यह उनकी निराशा है. भाजपा की जीत के अंतर के बारे में एग्जिट पोल ने अपनी भविष्यवाणियों में विविधता दिखाई है. एक पोल में कहा गया है कि पार्टी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 51-60 सीटें जीत सकती है, जबकि दो अन्य पोल में आप की जीत की भविष्यवाणी की गई है. P-MARQ एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को 39-49 विधानसभा सीटें, आप को 21-31 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने की संभावना है. मैट्रिज के एग्जिट पोल में भाजपा और आप के बीच कांटे की टक्कर की भविष्यवाणी की गई है.