Arvind Kejriwal: केजरीवाल ने नायब सिंह सैनी को कहा कि साहब पानी के ऊपर राजनीति न करें. पाप लगेगा तुमको, लोगों की बद्दुआएं लगेंगी. केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं दिल्ली की जनता को मरने नहीं दूंगा. दिल्ली के लोगों को जहर वाला पानी नहीं पिलाऊंगा. सैनी साहब हमे केस से डराने की कोशिश न करें.
Trending Photos
Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि हरियाणा सरकार यमुना के रास्ते दिल्ली आने वाले पानी में जहर मिला रही है. केजरीवाल का मानना है कि यह हरियाणा की बीजेपी सरकार की एक साजिश है. इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस करने की बात कही थी. इस पर केजरीवाल ने कहा है कि केस करना है तो कर दो। वैसे भी कोई कसर छोड़ी है क्या. जेल भेज दिया, अब क्या फांसी पर चढ़ाओगे.
केजरीवाल ने कहा पानी के ऊपर न करें राजनीति
केजरीवाल ने नायब सिंह सैनी को कहा कि साहब पानी के ऊपर राजनीति न करें. पाप लगेगा तुमको, लोगों की बद्दुआएं लगेंगी. केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं दिल्ली की जनता को मरने नहीं दूंगा. दिल्ली के लोगों को जहर वाला पानी नहीं पिलाऊंगा. सैनी साहब हमे केस से डराने की कोशिश न करें. अपनी पार्टी को समझाओं और साफ पानी छोड़ो.
ये भी पढ़ें: बुराड़ी में बड़ा हादसा, चार मंजिला इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत, 12 घायल
सैनी ने मानहानि का मुकदमा दायर करने की कही थी बात
केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि भाजपा शासित हरियाणा सरकार ने दिल्ली को आपूर्ति किए जाने वाले यमुना के पानी को जहरीला कर दिया है, जिससे लोगों को संभावित नुकसान हो सकता है और इसका दोष आम आदमी पार्टी (आप) पर मढ़ा जा सकता है. इस पर सीएम सैनी ने कहा था कि इन सरासर झूठे और घृणित बयानों के लिए केजरीवाल को तुरंत हरियाणा और दिल्ली के लोगों से इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा हम उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.
भाजपा दिल्ली को करेगी आपदा से मुक्त
हरियाणा के सीएम ने यह भी कहा कि केजरीवाल दिल्ली के लिए आपदा बन गए हैं और राज्य चुनावों में दिल्ली के लोगों के आशीर्वाद से, भाजपा दिल्ली को इस 'आपदा' से मुक्त करेगी. केजरीवाल ने हाल ही में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि भाजपा शासित हरियाणा सरकार ने दिल्ली को आपूर्ति किए जाने वाले यमुना के पानी में जहर मिलाया है, ताकि "लोग मरें" और इसका दोष आप पर आए. हरियाणा के सीएम ने सोमवार को पानी की कमी के दावों का खंडन करते हुए कहा कि वितरण प्रणाली में समस्या है, क्योंकि वे 10 साल तक इसका प्रबंधन करने में विफल रहे.