Mahendragarh Accident: महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादस में गई 6 मासूमों की जान, इन दिग्गज नेताओं ने जताया दुख, कड़ी कार्रवाई की मांग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2199433

Mahendragarh Accident: महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादस में गई 6 मासूमों की जान, इन दिग्गज नेताओं ने जताया दुख, कड़ी कार्रवाई की मांग

Mahendragarh Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना कस्बे में आज सुबह एक भयानक हादसा हो गया. इस हादसे में 6 बच्चों की मौत और 11 बच्चे घायल है. हादसे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने अपना दिख व्यतीत किया है.

Mahendragarh Accident: महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादस में गई 6 मासूमों की जान, इन दिग्गज नेताओं ने जताया दुख, कड़ी कार्रवाई की मांग

Mahendragarh Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना कस्बे में आज सुबह एक बड़ा हो गया है. इस हादसे में 6 मासूम बच्चों की जान चली गई और 11 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिनका रेवाड़ी अस्पातल में इलाज चल रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह बस एक निजी स्कूल है. बस ड्राइवर नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था. बस अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराई और इसके बाद पलट गई. पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

इस हादसे को लेकर कई दिग्गज नेताओं ने दुख व्यतीत किया है. हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में हुई बस दुर्घटना में मासूमों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है. मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. साथ ही सभी घायलों के जल्द ही ठीक होने की आशा करता हूं.

ये भी पढ़ेंः Mahendragarh Accidnet: महेंद्रगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, 6 बच्चों की मौत 11 घायल

इसी के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने महेंद्रगढ़ में हुए स्कूल बस हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस घटना की गंभीरता से जांच होनी चाहिए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकारी छुट्टी के दिन स्कूल क्यों खोला गया. इस बात की जांच भी होनी चाहिए. शिक्षा मंत्री इस मामले की जांच करवाएं.

दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और उनकी हर संभव सहायता के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी लापरवाही हुई है उसे दूर किया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो.

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने स्कूल बस हादसे को लेकर कहा कि हादसे में मासूमों की मृत्यु पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शोक जताया है. कहा आधा दर्जन से ज्यादा मासूम बच्चों की मौत की सूचना प्राप्त हुई है और कई बच्चे घायल हुए हैं, यह घटना हृदय विदारक है. ईद पर अवकाश के बावजूद भी निजी स्कूल द्वारा संचालन मामले में और हादसे के मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

इस बीच रेवाड़ी के निजी अस्पताल में पहुंची शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने अस्पताल में भर्ती 12 छात्रों का जाना हाल-चाल. इस मौके पर शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि निजी स्कूल संचालक व्यापार करना बंद करें. नियमों का पालन करें. ड्राइवर के साथ-साथ स्कूल के प्रिंसिपल व मलिक के खिलाफ FIR दर्ज होगी. बच्चों की तरह खुद भी निजी स्कूल के संचालकों को संस्कार सीखने चाहिए. अवकाश के दिन स्कूल खोलना गंभीर बात है. प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए है. नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

महेंद्रगढ़ में स्कूली बच्चों की बस पलटने पर AAP कुरूक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी डा. सुशील गुप्ता ने किया शोक व्यक्त करते हुए बोले पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं. महेंद्रगढ़ जिले में बस दुर्घटना में कुछ बच्चों की मृत्यु हो गई और कुछ बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिन परिवारजनों ने अपने बच्चों को खोया है, उनके साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. जो बच्चे घायल है प्रभु से प्रार्थना है जल्द से जल्द उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिले. आम आदमी पार्टी और INDIA गठबंधन का एक-एक साथी इस दुख के अंदर परिवारों के साथ है.