Mahendragarh News: खेत में मिला युवक का अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1983147

Mahendragarh News: खेत में मिला युवक का अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस

Mahendragarh News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ के एक गांव में एक युवक का अधजला शव मिलने का मामला सामने आया है. मृतक कल दोपहर से लापता था.

 

Mahendragarh News: खेत में मिला युवक का अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस

Mahendragarh News: नारनौल में युवक की हत्या कर उसके शव को आग लगाकर जला दिया गया. सुबह खेत में अधजला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव की पहचान गांव गोद के राजेश के तौर पर हुई. वह सोमवार दोपहर से लापता था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया है. पुलिस वारदात को लेकर छानबीन में लगी है.

ये भी पढ़ें: Rain Basera: मौसम बदला लेकिन नहीं बदली रैन बसेरे की हालत, गंदगी की अंबार, फर्श पर सांप और गेट पर ताला

 

ऐसे में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या कर उसके शव को जलाकर यहां फेंक दिया गया होगा. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार राजस्थान की सीमा के साथ लगते हरियाणा के महेंद्रगढ़ के अंतिम गांव गोद में आज सुबह खेतों में काम करने गए किसानों को एक खेत के अंदर अर्ध जला हुआ शव दिखाई दिया. इस पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के सरपंच हरिओम को दी. सरपंच ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लिया और उसकी पहचान के लिए ग्रामीण से पूछताछ की. इस पर ग्रामीणों ने मृतक की पहचान गांव गोद के ही 40 वर्षीय राजेश नामक युवक के रूप में की. बताया जा रहा है कि राजेश अविवाहित था तथा वह सोमवार दोपहर 2 बजे के बाद से घर से लापता था. डेड बॉडी जहां पर मिली है. वहां पास ही राजेश के खेत हैं. बताया जा रहा है कि डेड बॉडी के आसपास आग लगने जैसी कोई चीज नहीं थी. इससे अंदाया लगाया जा रहा है कि राजेश की हत्या कहीं और की गई और उसके शव को जलाकर यहां लाकर फेंक दिया.

Input: Karamvir Singh