Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए NCP ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2578381

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए NCP ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल

Delhi VidhanShabha Election 2025:  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने शनिवार को अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी की है. इस सूची में कुल 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जो विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे.

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए NCP ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने शनिवार को अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी की है. इस सूची में कुल 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जो विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे.

प्रमुख उम्मीदवारों की जानकारी
बादली विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी ने मुलायम सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जो दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे यह मुकाबला काफी रोचक होने की उम्मीद है. एनसीपी ने बुराड़ी से रतन त्यागी, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बल्ली मारन से मोहम्मद हारुन और ओखला से इमरान सैफी को भी मैदान में उतारा है. इसके अलावा, छतरपुर से नरेंद्र तंवर, लक्ष्मी नगर से नमहा, गोकुलपुरी से जगदीश भगत, मंगोलपुरी से खेम चंद, सीमापुरी से राजेश लोहिया और संगम विहार से कमर अहमद को भी उम्मीदवार बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: फ्री बस सेवा ने महिलाओं को बनाया सशक्त, कमर्शियल वाहन चालकों को भी मिली राहत

बीजेपी ने अभी तक जारी नहीं की एक भी लिस्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में संभावित हैं. इस चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आम आदमी पार्टी ने पहले ही सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है, जबकि कांग्रेस ने 2 सूची जारी कर 47 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. बीजेपी की तरफ से अभी तक किसी उम्मीदवार का नाम नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, पार्टी सहयोगी दलों के साथ चुनावी मैदान में उतर सकती है.

सहयोगी दलों की मांग
बीजेपी के सहयोगी दल जैसे जेडीयू, लोक जनशक्ति पार्टी और जीतन राम मांझी की हम ने भी दिल्ली में सीटों की मांग की है. 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुछ सीटें अपने सहयोगियों को दी थीं.