Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट पर साइबर सुरक्षा होगी और मजबूत, AI की मिलेगी मदद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2650626

Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट पर साइबर सुरक्षा होगी और मजबूत, AI की मिलेगी मदद

Noida Airport Updates: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आधुनिक आईटी नेटवर्क के जरिए साइबर सुरक्षा का एक मजबूत घेरा तैयार किया जा रहा है. 

 

Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट पर साइबर सुरक्षा होगी और मजबूत, AI की मिलेगी मदद

Noida Airport News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा और तकनीकी व्यवधानों से बचाव के लिए साइबर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (YIAPL) ने इस उद्देश्य से किंड्रिल कंपनी के साथ समझौता किया है. एयरपोर्ट पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित ओपन इंटीग्रेशन प्लेटफॉर्म सिस्टम स्थापित किया जाएगा, जिससे किसी भी तकनीकी समस्या की रियल टाइम निगरानी और समाधान संभव हो सकेगा.

साइबर सुरक्षा के लिए एआई आधारित तकनीक
नोएडा एयरपोर्ट के आईटी नेटवर्क को अत्याधुनिक बनाने के लिए किंड्रिल कंपनी एक विशेष आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगी. इस नेटवर्क के जरिए साइबर अपराधियों की सेंधमारी को रोका जाएगा और संभावित तकनीकी गड़बड़ियों की तुरंत पहचान की जाएगी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से सिस्टम में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ संभव नहीं होगी. एआई तकनीक संभावित खतरों की पहचान करके उन्हें बढ़ने से पहले रोक देगी.

24 घंटे तकनीकी सहायता और ऑटोमेशन
किंड्रिल कंपनी द्वारा तैयार किए गए आईटी नेटवर्क के जरिए एयरपोर्ट को 24 घंटे तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी. आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का ऑटोमेशन तेज और सुरक्षित होगा, जिससे किसी भी गड़बड़ी की रियल टाइम में निगरानी हो सकेगी. एयरपोर्ट की साइबर सुरक्षा सेवाओं में इस तकनीक का अहम योगदान रहेगा.

यात्रियों की सुविधाओं पर खास ध्यान
एआई आधारित सिस्टम से यात्रियों की सुविधाओं की भी पूरी निगरानी की जाएगी. फ्लाइट की ऑनलाइन ट्रैकिंग, बैगेज हैंडलिंग, टिकटिंग और अन्य सेवाओं को डिजिटल रूप से सुरक्षित बनाया जाएगा. सिस्टम में यात्रियों के डेटा की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी और किसी भी अनधिकृत पहुंच को रोका जाएगा.

अप्रैल में उड़ान शुरू होने की तैयारी
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानें अप्रैल से प्रस्तावित हैं. इसको देखते हुए एयरपोर्ट पर मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ तकनीकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उड़ान शुरू होने के बाद यहां अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर आधारित सेवाओं का इस्तेमाल होगा, जिसमें साइबर सुरक्षा का अहम रोल रहेगा.

सीईओ का बयान और भविष्य की दिशा
यापल के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा कि बेहतर आईटी नेटवर्क से ही यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा दी जा सकती है. किंड्रिल कंपनी के साथ इस समझौते से नोएडा एयरपोर्ट की साइबर सुरक्षा मजबूत होगी और विमानन सेवाओं के तकनीकी ढांचे को मजबूती मिलेगी.

ये भी पढ़िए-  कचरे का पहाड़ कम करने के लिए MCD ने उठाया ये बड़ा कदम, बस करना होगा यह काम