Noida Crime News: क्रिकेट खेलने पर हुआ विवाद, बैट से पीट-पीटकर युवक की कर दी हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2651167

Noida Crime News: क्रिकेट खेलने पर हुआ विवाद, बैट से पीट-पीटकर युवक की कर दी हत्या

Crime News: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद उसके साथियों ने उसे क्रिकेट बैट से पीट-पीट कर हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने जांच में पाया कि मनीष का क्रिकेट खेलने को लेकर कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था.

Noida Crime News: क्रिकेट खेलने पर हुआ विवाद, बैट से पीट-पीटकर युवक की कर दी हत्या

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद उसके साथियों ने उसे क्रिकेट बैट से पीट-पीट कर जान ले ली. पुलिस को 18 फरवरी को युवक का शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान मनीष कुमार शर्मा (32 वर्ष), निवासी कस्बा सूरजपुर के रूप में हुई है. 

क्या है मामला? 
पुलिस ने जांच में पाया कि मनीष का क्रिकेट खेलने को लेकर कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था. इस विवाद के बाद आरोपियों ने क्रिकेट बैट से मनीष पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है. फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और सभी आवश्यक सबूत जुटाए. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. 

ये भी पढ़ें- सीएम शपथ ग्रहण कार्यक्रम का बदला टाइम, अब सुबह 11 बजे होगा

पुलिस कर रही जांच 
पुलिस ने मौके पर कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और यह जांच भी की जा रही है कि इस हत्या में और कौन लोग शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही सभी तथ्यों को उजागर करेंगे और मामले में कोई भी लापरवाही नहीं होने देंगे. मनीष की हत्या का मामला ग्रेटर नोएडा में एक गंभीर वारदात के रूप में सामने आया है, और पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इलाके में इस घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा को लेकर भी चौकसी बढ़ा दी है.