Noida Suicide News: तापस अपने कुछ दोस्तों के साथ फ्लैट में पार्टी कर रहा था. इस दौरान छात्र के साथ कुल छह लोग मौजूद थे, जिनमें कुछ छात्राएं भी शामिल थीं. पार्टी के दौरान अचानक हुई इस घटना ने सभी को चौंका दिया. पुलिस का कहना है कि तापस की गिरने की घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई.
Trending Photos
Noida Suicide News: नोएडा सेक्टर-39 थानाक्षेत्र के सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम टावर सोसाइटी में एक दुखद घटना घटी, जब 23 वर्षीय तापस शनिवार रात को सातवीं मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. तापस को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तापस एक एमिटी विश्वविद्यालय में एलएलबी का छात्र था.
तापस अपने कुछ दोस्तों के साथ फ्लैट में पार्टी कर रहा था. इस दौरान छात्र के साथ कुल छह लोग मौजूद थे, जिनमें कुछ छात्राएं भी शामिल थीं. पार्टी के दौरान अचानक हुई इस घटना ने सभी को चौंका दिया. पुलिस का कहना है कि तापस की गिरने की घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई.
पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि यह एक आत्महत्या थी या कोई और कारण. इस मामले में मृतक के परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
ये भी पढ़ें: Noida News: रात में गैस पर चढ़ाए छोले और रातभर जलती रही गैस, सोते-सोते 2 युवको की मौत
स्थानीय लोगों का मानना है कि तापस को किसी ने धक्का दिया हो सकता है. पुलिस ने फ्लैट में मौजूद सभी दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी है और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच भी की जा रही है.
तापस की मौत के बाद उनके परिवार में शोक का माहौल है. परिवार के सदस्य गहरे दुख में हैं और इस अप्रत्याशित घटना से स्तब्ध हैं. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रही है.