Panchkula Crime News: सरपंच की गाड़ी से रिकॉर्ड और निजी सामान चोरी, ASI गाली-गलौज और धमकी का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2398188

Panchkula Crime News: सरपंच की गाड़ी से रिकॉर्ड और निजी सामान चोरी, ASI गाली-गलौज और धमकी का आरोप

Panchkula Crime News: सरपंच ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने पुलिस चौकी मोरनी के एएसआई सुखजैन्ट सिंह से इस मामले की जानकारी ली तो उनके और उनके परिवार के साथ गाली-गलौज की गई. सरपंच ने यह भी आरोप लगाया कि सुखजैन्ट सिंह के हाथ में चोट के निशान थे,

Panchkula Crime News: सरपंच की गाड़ी से रिकॉर्ड और निजी सामान चोरी, ASI गाली-गलौज और धमकी का आरोप

Panchkula Crime News: लूट-मार और चोरी-चकारी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला हरियाणा के पंचकूला के मोरनी हिल्स से सामने आया है. जहां बीती रात पंचायत भोज जब्याल के सरपंच की अपनी स्कार्पियो गाड़ी में रखा पंचायत का सारा रिकॉर्ड और निजी सामान चोरी हो गया. यह घटना उस समय हुई जब सरपंच अपने परिवार के साथ गांव के एक कार्य के लिए निकले थे और गाड़ी को मोरनी तहसील की पोर्च में स्थित पुलिस चौकी के निकट खड़ा कर गए थे. 

सोने की चेन, एक अंगूठी और 15 हजार रुपए नगद चोरी 
सरपंच के अनुसार गाड़ी में ग्राम पंचायत का सारा रिकॉर्ड और उनका निजी पर्स भी था, जिसमें एक सोने की चेन, एक अंगूठी और 15 हजार रुपए नगद मौजूद थे. यह सभी चीजें उन्होंने अपने घर पर 25 अगस्त 2024 को होने वाले बाबा गुगा जाहर वीर के कार्यक्रम के लिए एकत्रित की थीं. 

ये भी पढ़ें: जेवर में 5 'चतुर' सफाईकर्मी सस्पेंड, सेल्फी अपलोड करने के बाद नहीं करते थे सफाई

गाड़ी के शीशे समेत पूरी गाड़ी को पूरी तरह से तोड़ा गया 
जब सुबह सरपंच अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो उन्होंने पाया कि उनकी गाड़ी पूरी तरह से तोड़ी गई और शीशे भी टूटे हुए थे. गाड़ी से ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड और उनका निजी पर्स भी गायब था. मौके पर केवल पशुपालन विभाग हरियाणा का एक बोर्ड पाया गया.

ASI पर गाली-गलौच का लगाया आरोप 
सरपंच ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने पुलिस चौकी मोरनी के एएसआई सुखजैन्ट सिंह से इस मामले की जानकारी ली तो उनके और उनके परिवार के साथ गाली-गलौज की गई. सरपंच ने यह भी आरोप लगाया कि सुखजैन्ट सिंह के हाथ में चोट के निशान थे, जो गाड़ी तोड़ते समय हुए और गाड़ी के बोनट पर खून के छींटे भी पाए गए. सरपंच ने अपनी जान को सुखजैन्ट सिंह से खतरा बताते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने और गाड़ी से गायब हुए रिकॉर्ड और सामान को जल्द से जल्द वापस दिलाने की मांग की है. 

Input: Divya Rani

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news