प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर निकाली जाएगी शोभायात्रा, मुख्यमंत्री समेत लाखों होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2063705

प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर निकाली जाएगी शोभायात्रा, मुख्यमंत्री समेत लाखों होंगे शामिल

प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर एक बड़ी शोभायात्रा निकाली जा रही है, जिसमें लाखों लोगो के साथ  मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि  डेरा बाबा जोध सचियार में शोभायात्रा के समापन पर मुख्यमंत्री डेरे पर मत्था टेककर बाबा जी से आशीर्वाद लेंगे.

प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर निकाली जाएगी शोभायात्रा, मुख्यमंत्री समेत लाखों होंगे शामिल

Ram Mandir: पानीपत का एकमात्र सांझीवालता का प्रतीक डेरा बाबा जोध सचियार को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य तरीके से सजाया जाएगा. श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर निकलने वाली शोभा यात्रा के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल डेरे पर पहुंचकर माथा टेकने के साथ गुरु घर का लंगर प्रसाद भी ग्रहण करेंगे. शोभा यात्रा के समापन स्थल की तैयारी को लेकर कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार के प्रधान व हांसी के विधायक विनोद भयाना, सांसद संजय भाटिया ,विधायक प्रमोद विज व कमेटी के समस्त सदस्यों ने निरीक्षण किया .

कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार  के प्रधान व हांसी के विधायक विनोद भयाना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज व बुजर्ग भगवान श्री राम मंदिर देखने का सपना लेकर चले गए. आज उनकी पीढ़ियों के बच्चे भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मंदिर का समारोह अपने सामने होता देखेंगे. प्रधान व हांसी के विधायक विनोद भयाना ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं की अपने पूर्वजों के सपनो के साक्षी बनेंगे.

प्रधान ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर एक बड़ी शोभायात्रा निकाली जा रही है, जिसमें लाखों लोगो के साथ  मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि  डेरा बाबा जोध सचियार में शोभायात्रा के समापन पर मुख्यमंत्री डेरे पर मत्था टेककर बाबा जी से आशीर्वाद लेंगे. उसके बाद लंगर प्रसाद ग्रहण करेंगे .
कमेटी के प्रधान व हांसी के विधायक ने समापन की तैयारी को लेकर बताया कि करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया व विधायक प्रमोद विज के साथ बैठक कर समापन स्थल का निरीक्षण किया है.

ये भी पढ़ें: Team India: मैं भारतीय टीम के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना चाहता हूं: अजिंक्य रहाणे

विनोद भयाना ने कहा कि हम सभी बाबा जोध सचियार के वंशज हैं.  यह हमारा सौभाग्य है की शोभायात्रा का समापन डेरे होने के साथ समस्त साध संगत की सेवा करने का मौका मिल रहा है. बता दे डेरा बाबा जोध सचियार में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश के साथ , भगवान श्री राम सीता, भगवान श्री राधा कृष्णा, भगवान श्री हनुमान जी व दुर्गा माता जी के रूप में मंदिर का स्वरूप बना हुआ है. इस अवसर पर कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार के महासचिव भाई सुरजीत सिंह भयाना,सहसचिव भाई राकेश भयाना,कार्यकारणी सदस्य,भाई जसपाल सिंह भयाना, भाई कमल भयाना, सदस्य, भाई नरेंद्र भयाना हांसी वाले, भाई अशोक भयाना(फोटू),सुरेश बजाज व नरेंद्र लूथरा मौजूद रहे. 
Input: Vijay Rana 

Trending news