Promise Day 2023: प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर को भेजे ये Shayari और खास अंदाज में करें साथ निभाने का वादा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1566600

Promise Day 2023: प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर को भेजे ये Shayari और खास अंदाज में करें साथ निभाने का वादा

फरवरी महीने को प्यार का महीना भी कहा जाता है क्योंकि इस महीने पूरे एक हफ्ते तक प्यार को सेलिब्रेट किया जाता है और वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. वेलेंटाइन वीक के पांचवे दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है. इस दिन सभी पार्टनर को एक दूसरे को साथ रहने और साथ निभाने का वादा करते हैं.

Promise Day 2023: प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर को भेजे ये Shayari और खास अंदाज में करें साथ निभाने का वादा

Promise Day 2023 Wishes: फरवरी महीने को प्यार का महीना भी कहा जाता है क्योंकि इस महीने पूरे एक हफ्ते तक प्यार को सेलिब्रेट किया जाता है और वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. वेलेंटाइन वीक के पांचवे दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है. इस दिन सभी पार्टनर को एक दूसरे को साथ रहने और साथ निभाने का वादा करते हैं. कई लोग प्रॉमिस भी रोमांटिक मैसेज, शायरी और कोट्स के जरिये भेजकर करते हैं. आज हम आपको प्रॉमिस डे पर पार्टनर को भेजने के लिए कुछ खास शायरी या मैसेज लेकर आए है. जिन्हें आप अपने पार्टनर को भेजकर वादा दे या ले सकते हैं. 

Promise Day 2023 Quotes in Hindi:

1.  चाहती हूं मैं तेरा हाथ, चाहती हूं तेरा साथ
बाहों में तेरी रहना में चाहती हूं दिन-रात 
चाहती हूं बस यही वादा 
Happy Promise Day Dear

2. मेरा तुमसे है ये वादा 
वक्त हो चाहे अच्छा या बुरा
हमेशा निभाऊंगी साथ तुम्हारा 
हैप्पी प्रॉमिस डे पार्टनर 

 ये भी पढ़ें: Chocolate Day 2023: चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को भेजे ये Shayari और रिश्तों में भरे मिठास

3. हम जब भी होंगे साथ 
दो जिस्म होंगे एक जान 
आओ ये वादा कर ले 
कभी न हम जुदा होंगे
Happy Promise Day !

4.  वादा है जो टूटेगा न कभी
साथ अपना टूटेगा न कभी
चलेगा अपने प्यार का कारवां
 ये प्यार का कारवां कभी रुकेगा नहीं
हैप्पी प्रॉमिस डे साथी

5. अगर तुमने मुझे लाखो में चुना है
तो मेरा वादा है तुमसे कि 
भीड़ में खोने नहीं दूंगा आपको.
Happy Promise Day!