Haryana News: हरियाणा में तहसील बनाने के प्रस्तावों पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता राज्य के विकास और पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की. बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा भी मौजूद थे.
Trending Photos
Chandigarh News: हरियाणा में नए जिले, तहसील, सब तहसील बनाने के प्रस्तावों पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता राज्य के विकास और पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की जिसमें मंत्री समूह की सब कमेटी के सदस्यों ने 2 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी. पहला प्रस्ताव, जिला सिरसा के 4 गांवों – रंगा, लहंगेवाला, मत्तड़, और अलीकां – को कालांवाली तहसील से निकालकर सिरसा तहसील में शामिल करने से संबंधित था. दूसरा प्रस्ताव जिला सोनीपत के गांव ज्वारा को गोहाना तहसील से निकालकर जिला पानीपत में जोड़ने का था. इन प्रस्तावों को अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.
तहसील और सब तहसील के प्रस्ताव प्राप्त
बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा भी मौजूद थे. बैठक में यह जानकारी दी गई कि अब तक 27 नए जिले, तहसील और सब तहसील के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं. इसके साथ ही पहले की बैठक में 4 प्रस्तावों को भी मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजा जा चुका है.
ये भी पढ़ें- Haryana Weather: इन तीन दिनों तक होगी बारिश और ठंड करेगी कमबैक, जानें वेदर अपडेट
कृष्ण लाल पंवार ने इस अवसर पर राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उपायुक्तों से गांवों के नाम बदलने, नए उप-तहसील, तहसील, उपमंडल और जिले बनाने से संबंधित लंबित प्रस्तावों की रिपोर्ट जल्द से जल्द सब-कमेटी के पास भेजें. इस बैठक में विकास और पंचायत विभाग के आयुक्त और सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव कमलेश भादू और अन्य अधिकारी भी शामिल थे. इन प्रस्तावों की मंजूरी से राज्य के प्रशासनिक ढांचे में सुधार और स्थानीय विकास को गति मिल सकती है.
Input- VIJAY RANA