Vande Bharat Express: होली और महाकुंभ के लिए रेलवे की सौगात, वंदे भारत ट्रेन से यात्रा होगी आसान!
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2648852

Vande Bharat Express: होली और महाकुंभ के लिए रेलवे की सौगात, वंदे भारत ट्रेन से यात्रा होगी आसान!

Ghaziabad News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ और होली के त्योहार पर घर जाने वाले लोगों के लिए रेलवे ने एक बड़ी खुशखबरी दी है. होली स्पेशल वंदे भारत ट्रेन की घोषणा की है, जो 18 फरवरी से 26 मार्च तक रोजाना गाजियाबाद स्टेशन पर रुकेगी. 

 Vande Bharat

Ghaziabad News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ और होली के त्योहार पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है. रेलवे ने होली स्पेशल वंदे भारत ट्रेन की घोषणा की है, जो 18 फरवरी से 26 मार्च तक रोजाना गाजियाबाद स्टेशन पर रुकेगी. यह ट्रेन दिल्ली से चलकर गाजियाबाद में रुकेगी और फिर प्रयागराज होते हुए वाराणसी के लिए रवाना होगी. वहीं, वापसी में यह ट्रेन वाराणसी से चलकर प्रयागराज, कानपुर और गाजियाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचेगी.

इस समय चलेगी ट्रेन 
यह ट्रेन 18 फरवरी से 26 मार्च तक हर दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 02252 नई दिल्ली से सुबह 5:30 बजे रवाना होकर गाजियाबाद में सुबह छह बजे पहुंचेगी. इसके बाद यह कानपुर और प्रयागराज में रुकते हुए दोपहर 2:25 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 02251 उसी दिन शाम 3:15 बजे वाराणसी से रवाना होगी और प्रयागराज तथा कानपुर रुकते हुए रात 11:23 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी. प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन विशेष रूप से फायदेमंद साबित हो सकती है. 

ये भी पढ़ें- Delhi: जान बचाने के लिए ग्रिल पर चढ़े, 10 मिनट में...बुराड़ी की किरण ने सुनाई आपबीती

इतने बजे पहुंचेगी प्रयागराज
ट्रेन सुबह 6 बजे गाजियाबाद से चलकर दोपहर 12 बजे प्रयागराज पहुंचेगी, जिससे एक ही दिन में महाकुंभ स्नान के लिए आने वाले यात्री आराम से वापसी कर सकेंगे। इस ट्रेन के माध्यम से गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी, क्योंकि पहले प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ थी. वहीं, होली के मद्देनजर कानपुर और वाराणसी जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह ट्रेन राहत का कारण बनेगी, क्योंकि उन्होंने पहले से होली के लिए सीटें बुक कर रखी थीं और वंदे भारत ट्रेन उन्हें एक अच्छा विकल्प प्रदान करेगी.

Trending news