Rajasthan Election 2023: राजस्थान में मतदान के बीच BJP ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर की राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग, जानें क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1977908

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में मतदान के बीच BJP ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर की राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग, जानें क्या है पूरा मामला

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में मतदान के दौरान राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसके बाद BJP ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग की है. 

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में मतदान के बीच BJP ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर की राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग, जानें क्या है पूरा मामला

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में आज 199 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं. आज राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद BJP ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से राहुल गांधी का अकाउंट निलंबित करने की भी मांग की है. 

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आज एक पोस्ट किया है, जिसमें वो लोगों से मतदान करने की अपील करते दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने इसमें कई चुनावी घोषणाओं का भी जिक्र किया है, जिसके बाद BJP ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग में की है. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Elections: 200 सीटों वाले राजस्थान में 199 में फंसा पेंच, जानें क्यों डेढ़ दशक से नहीं हो पा रहे सभी सीटों पर एक साथ चुनाव

BJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
BJP ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट पर भारत के चुनाव आयोग को पत्र लिखा है, जिसमें अनुरोध किया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' से उनके और अन्य पदाधिकारियों के खाते को निलंबित करने की मांग की गई है. साथ ही पोस्ट को तुरंत हटाने की भी मांग की गई है. साथ ही BJP ने राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करने और आपराधिक मुकदमा शुरू करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी राजस्थान को निर्देश जारी करने की भी मांग की है.

 

धारा-126 के तहत अपराध
BJP ने चुनाव आयोग के पत्र में धारा 126 का उल्लेख किया है, जिसके तहत  मतदान की तारीख के दिन इस तरह का पोस्ट करना धारा 126 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत अपराध करने के बराबर है. इसका उल्लंघन करने पर दो वर्ष तक की कैद, या जुर्माना या दोनों हो सकता है. 
  

 

Trending news