शौचालयों में दरवाजे नहीं थे और महिलाओं और लड़कियों को खुले में शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था- DCW
Trending Photos
नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने सदस्य फिरदौस खान और सदस्य वंदना सिंह के साथ 5 अप्रैल, 2023 को आयोग की एक टीम और स्थानीय निवासियों की एक टीम के साथ कुछ शौचालयों का निरीक्षण किया. लगभग 9 बजे आयोग की टीम गोकुलपुरी में संजय कॉलोनी झुग्गी में एमसीडी (MCD) शौचालय पहुंची और शौचालय की गंदी और दयनीय स्थिति को देखकर अचंभित रह गईं.
शौचालय में गंदगी देखने के बाद स्वाति मालीवाल बोलीं कि शौचालय की देखभाल करने वाला कोई नहीं था और मानव मल परिसर में शौचालय के अंदर और बाहर चारों तरफ पड़ा हुआ था. वह जगह इतनी गंदी थी कि कोई भी शौचालय की इमारत के अंदर नहीं जा सकता था, लेकिन फिर भी फर्श पर हर जगह मलमूत्र और हजारों मक्खियां भिनभिनाती हुई देखी जा सकती थीं. शौचालयों की अस्वच्छ स्थिति के कारण कई महिलाओं और लड़कियों को खुले में शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि शौचालय परिसर में मलमूत्र पड़ा हुआ था.
कुछ अफ़सर गरीब जनता को कीड़े मकोड़े समझते हैं। संजय कॉलोनी झुग्गी के MCD शौचालय का औचक निरीक्षण किया। हद्द गंदा था। आप भी हालत देखें। खड़े होके सफ़ाई कराई और आधिकारी तलब किए। दिल्ली में जहां से कंप्लेंट मिलेगी वहाँ जाऊँगी और मदद करूँगी। सब को स्वच्छता से जीने का अधिकार है pic.twitter.com/QhmbQXffl7
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) April 5, 2023
उन्होंने आगे कहा कि परिसर में दुर्गंध की वजह से उल्टी आ रही थी और टीम के कुछ सदस्यों को उल्टी आ गई. क्षेत्र के निवासियों ने आयोग को सूचित किया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद शौचालय परिसर को साफ करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है जो कि इलाके में बीमारी और परेशानी का अड्डा बन गया है. उन्होंने यह भी कहा कि असामाजिक तत्व रात के समय शौचालय के पास इकट्ठा हो जाते हैं, जिससे महिलाओं और लड़कियों के लिए जगह असुरक्षित हो जाती है.
ये भी पढ़ेंः Delhi News: DCW ने दिल्ली सरकार को दी सिफारिश, कहा- बिना किसी देरी के हो रेप पीड़िताओं का इलाज
आयोग ने देखा कि शौचालय की दीवार पर एक बोर्ड पेंट किया गया था जिसमें शौचालय को साफ रखने के लिए जिम्मेदार 3 सफाई कर्मचारियों के नाम सूचीबद्ध थे. हालांकि, आयोग को उनमें से एक भी मौके पर नहीं मिला. आयोग ने सुनिश्चित किया कि शौचालय की मौके पर ही सफाई की जाए. पास के एक DUSIB (Delhi Urban Shelter Improvement Board) शौचालय में, आयोग ने देखा कि पुरुष केयरटेकर महिला शौचालय क्षेत्र के अंदर था, जबकि कई शौचालयों में दरवाजे नहीं थे और महिलाओं और लड़कियों को खुले में शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था.
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) April 5, 2023
आयोग ने दिल्ली के इन दो जगहों का किया दौरा
इसके बाद आयोग ने दिल्ली के कल्याणपुरी और त्रिलोकपुरी इलाके के शौचालयों का दौरा किया. यह देखा गया कि शौचालय परिसर दयनीय स्थिति में थे. शौचालय गंदे थे और उनमें से कई में मानव मल बिखरा हुआ था. यह भी देखा गया कि किसी भी शौचालय में दरवाजा नहीं है, जिसके कारण महिलाओं और लड़कियों को खुले में शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ता है. परिसर घरों से घिरा हुआ था, जिसके परिणामस्वरूप कोई भी महिला या लड़की जो अंदर शौच कर रही थी, उसको शौचालय के बगल में घर की छत से आसानी से देखा जा सकता था.
उन्होंने आगे कहा कि महिला शौचालय क्षेत्र में प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिससे परिसर महिलाओं और बच्चों के उपयोग के लिए और अधिक असुरक्षित हो गया. वहां रहने वालों ने बताया कि शौचालय परिसर में शाम 6 बजे के बाद बिल्कुल अंधेरा हो जाता है और असामाजिक तत्व उस पर कब्जा कर लेते हैं. इसके अलावा, यह देखा गया कि व्यक्तिगत शौचालयों में नल या पानी की आपूर्ति के लिए कोई प्रावधान नहीं था. शौचालय परिसर में एक खुला गड्ढा था जिसमें गंदा पानी जमा हो रहा था, जिसे महिलाएं और बच्चे शौचालयों में सफाई के काम में ले रहे थे.
दिल्ली के खिचड़ीपुर में टॉयलेट का निरीक्षण किया। न नल, न साफ़ पानी, न कोई साफ़ सफ़ाई। जनता गंदे कीड़े वाले पानी को इस्तेमाल करने को मजबूर। महिलाओं के टॉयलेट में दरवाज़े और लाइट तक नहीं! समझ क्या रखा है इन अफ़सरो ने जनता को ? जनता के टैक्स से घर चल रहे हैं और पब्लिक की ये हालत? pic.twitter.com/iZBSosKBCZ
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) April 5, 2023
शौचालय परिसर के केयरटेकर ने भी ऑन रिकॉर्ड स्वीकार किया कि कई बार वह शौचालय की सफाई के लिए तेजाब का इस्तेमाल करता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों से वह केवल पानी का उपयोग कर रहे हैं क्योंकि उन्हें कोई सफाई सामग्री प्रदान नहीं की गई है. आयोग ने दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके में शौचालयों का भी निरीक्षण किया जहां इसी तरह का मामला देखा गया. सार्वजनिक शौचालयों की गंदी और असुरक्षित स्थिति को देखकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष हैरान रह गईं.
उन्होंने मौके पर अधिकारियों को बुलाकर फटकार लगाई और निरीक्षण के दौरान शौचालयों की सफाई सुनिश्चित करवाई. इसके अलावा उन्होंने एमसीडी और डूसिब के वरिष्ठ अधिकारियों और सार्वजनिक शौचालयों (public toilets) में पूरी तरह से गंदी और असुरक्षित स्थितियों के लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय करने के लिए अफसरों को तलब किया है.
स्वाति मालीवाल ने कहा कि "मैं दिल्ली में सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति से निराश हूं. इन शौचालयों में खुले में पड़ी गंदगी बता रही है कि इनकी महीनों से सफाई नहीं हुई है. इसके अलावा, उनमें से कई में दरवाजे और प्रकाश की व्यवस्था नहीं हैं और वे असामाजिक गतिविधियों के लिए एक केंद्र बन गए हैं जिससे महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के बारे में गंभीर चिंता पैदा होती है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हमने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को समन जारी किया है और मामले में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.
(इनपुट- बलराम पांडेय)