Vegetable Prices:टमाटर सहित हरी सब्जियों के दाम में भारी गिरावट, यहां देखें ताजा रेट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1801021

Vegetable Prices:टमाटर सहित हरी सब्जियों के दाम में भारी गिरावट, यहां देखें ताजा रेट

Vegetable Prices Delhi-NCR: सब्जियों के बढ़ते दाम के बीच अब मौसमी सब्जियों के दाम में कमी आई है. दिल्ली की बदरपुर मंडी में 60-70 रुपये प्रति किलो बिकने वाली हरी सब्जियां अब 30-40 रुपये प्रति किलो पर बिक रही हैं.  

Vegetable Prices:टमाटर सहित हरी सब्जियों के दाम में भारी गिरावट, यहां देखें ताजा रेट

Vegetable Prices Delhi-NCR: राजधानी दिल्ली सहित देशभर में सब्जियों की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन इस बीच आम आदमी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. सब्जियों के बढ़ते दाम के बीच अब मौसमी सब्जियों के दाम में कमी आई है. दिल्ली की बदरपुर मंडी में 60-70 रुपये प्रति किलो बिकने वाली हरी सब्जियां अब 30-40 रुपये प्रति किलो पर बिक रही हैं.  

राजधानी दिल्ली की मशहूर मंडियों में से एक बदरपुर मंडी में विक्रेता थोक के भाव में सब्जियां बेचते हैं. लगभग एक महीने से यहां टमाटर का भाव लगभग 200 रुपये किलो के आस-पास था, जो अब कम होकर 130-150 रुपये किलो तक पहुंच गया है. वहीं हरी सब्जियां जहां पहले 60-70 रुपये प्रति किलो बिक रही थी वो अब 30-40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं.  मंडी के सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि दिल्ली में आई बाढ़ और लगातार हो रही बारिश के कारण सब्जियों के दाम में इजाफा देखा गया था जो अब धीरे-धीरे कम होने लगा है.

सब्जियों के दाम
बदरपुर मंडी में आज बैंगन 30-40 रुपये प्रति किलो, करेला 40 रुपये प्रति किलो, बंद गोभी 40 रुपये प्रति किलो, लौकी 30 रुपये प्रति किलो, केला 30-40 रुपये प्रति किलो, खीरा 15-20 रुपये प्रति किलो, लौकी 30-40 रुपये प्रति किलो, अदरक 200-250 रुपये प्रति किलो, मिर्च 50-60 रुपये प्रति किलो, लहसुन 150-200 रुपये प्रति किलो बिक रही है.

ये भी पढ़ें- Bomb Threat:राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, सोनीपत में रोककर ली गई तलाशी

सब्जियों के दाम से बिगड़ा बजट
मंडी में सब्जी खरीदने आए खरीदारों ने बताया कि पिछले कुछ समय से जिस तरह सब्जियों के दाम बढ़े, उससे घर की व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है. थैले में भरकर सब्जियां ले जाने वाले लोगों को बढ़े दाम की वजह से सब्जियां लेना मुश्किल हो गया. अब हरी सब्जियों की कीमत कम होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. 

सब्जियों की आवाक बढ़ी
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि मंडियों में हरी सब्जियों की आवाक बढ़ी है, जिसकी वजह से दाम कम हुए हैं. आगे आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम और कम होने के आसार हैं. हालांकि, टमाटर के दाम अभी भी 100 रुपये से ज्यादा हैं. 

Input- Hari Kishor Sah