manjinder singh sirsa: अमेरिका से डिपोर्ट किए भारतीयों के जहाज को अमृतसर में उतारने पर पंजाब सीएम भगवंत मान ने नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि जब शेख हसीना का जहाज हिंडन उतर सकता है तो अमेरिका से आए विमान को अमृतसर में उतारकर पंजाब को बदनाम क्यों किया जा रहा है. इस पर दिल्ली में बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब की AAP सरकार पर पंजाबियों को बर्बाद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पंजाब के युवाओं ने अमेरिका जाने के लिए अपनी जमीनें बेच दीं. ट्रैवल एजेंटों ने उन्हें लूटा और अवैध रास्तों से भेजा. भगवंत मान की सरकार और पुलिस ट्रैवल एजेंटों से पैसे लेती रही. अब उन युवकों को वापस भेजा जा रहा है. सब कुछ गंवा चुके मां-बाप खुदकुशी की नौबत पर पहुंच गए है और एक आप है कि उनकी नौटंकी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही. बेजीपी ने कहा है कि अमेरिका से भारत में प्रवेश करने वाले विमानों के लिए अमृतसर निकटतम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. इसलिए ऐसा किया गया.