मेट्रो को राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन कहा जाता है. दिल्ली-एनसीआर में रोज लाखों लोग मेट्रो से सफर करते हैं, लेकिन नवजात बच्चों के साथ यात्रा कर रहीं महिलाओं के सामने आए दिन एक समस्या सामने आ जाती है. दिल्ली मेट्रो का इतना विशाल नेटवर्क होने के बावजूद स्टेशनों पर शिशु आहार कक्ष की सुविधा नहीं है ऐसे में महिलाएं लोगों की नज़रों से बचकर बच्चों को स्तनपान कैसे कराएं. जब ये मुद्दा दिल्ली बीजेपी कार्यकारिणी के सदस्य आशीष कौशिक ने उठाया तो डीएमआरसी की तरफ से जवाब मिला. ऐसे में चलिए इस वीडियो के जरिए जानते हैं दिल्ली में महिलाओं को ये सुविधा मिलनी चाहिए या नहीं, आइए जानते हैं इस पर लोगों की राय...