Bhiwani News: मिनी क्यूबा और छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध भिवानी की 11 साल की एथलीट लावण्या ने एक बार फिर अपने जिले का नाम रोशन किया है. लावण्या ने 2 घंटे 3 मिनट में 21.1 किमी की दूरी तय कर अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस तरह लावण्या ने दूसरी बार एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है. इससे पहले लावण्या और उसके भाई हार्दिक ने यही हाफ मैराथन 2 घंटे, 4 मिनट और 18 सेकंड में पूरी की थी. पिता ने बताया कि लावण्या ने अपने स्कूल के फुटबॉल ग्राउंड से इस मैराथन को लाइव यूट्यूब से शेयर किया था. इसके बाद उसे मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. लावण्या ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता, भाई और गुरुजनों को दिया है और मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया है.