Yamunanagar Crime: 1 महीने के बच्चे का गला काटकर गठरी में बांधा, परिजन एक-दूसरे पर लगा रहे हत्या का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2189487

Yamunanagar Crime: 1 महीने के बच्चे का गला काटकर गठरी में बांधा, परिजन एक-दूसरे पर लगा रहे हत्या का आरोप

Yamunanagar Murder News: यमुनानगर में एक महीने के बच्चे का गला काटकर मौत के घाट उतारा और उसके शव को गठरी में बांधकर नाक, मुंह और कान में रूई ठूंसी दी. थामें मामला दर्ज और परिजन एक दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. 

Yamunanagar Crime: 1 महीने के बच्चे का गला काटकर गठरी में बांधा, परिजन एक-दूसरे पर लगा रहे हत्या का आरोप

Yamunanagar Crime News: यमुनानगर में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. आज तक आपने सुना होगा कि बेटियों का कत्ल किया जाता था, लेकिन यमुनानगर में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया. जिसमें एक महीने के बच्चे का गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया. मामला अभी सस्पेक्ट में था. मृतक बच्चे के पापा ने कहा कि उसके बेटे को उसी की मां ने मारा है. मामला पुलिस तक पहुंचा, पुलिस को शिकायत मिलते ही कार्रवाई में जुटी है.

मामला यमुनानगर के शिवपुरी कॉलोनी का है. जंहा मृतक बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि रात के समय में उसकी पत्नी ने बच्चे का गला रेतकर मार दिया और सुबह उठकर ढिंढोरा पीट दिया कि बच्चा गुम हो गया. जिसके चलते परिजन और आसपास के लोगों में हल्ला मच गया. उसके बाद कमरे में पड़ी कपड़ों की गठरी से बच्चा मिला तो वह मृतक पाया गया. जिसके नाक, मुंह और कानों में रूई ठुंसी हुई थी. इसके बाद बच्चे को श्मशान घाट में दफनाने के लिए ले जाया गया तो वहां पर आस-पड़ोस के लोग और रिश्तेदारों ने देखा कि बच्चों का गला रेत कर मारा गया है. सभी के मन में एक डर था कि अगर शिकायत की जाएगी तो कहीं वह खुद ना फंस जाए. इसलिए पुलिस में शिकायत तक नहीं दी. मामला जब मीडिया के कानों तक पहुंचा तो मीडियाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मामले को उजागर किया और तुरंत पुलिस को सूचित किया. इसके बाद परिजन खुलकर सामने आए और थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई गई.

इस मामले में बच्चे की दादी का कहना है कि जब वह सुबह-सुबह उठी तो चारों तरफ शोर था कि बच्चा गायब हो गया. सभी ने बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन अंत में बच्चा एक गठरी में मिला. जब बच्चे को देखा तो बच्चा मरा हुआ था. दादी का कहना था कि बच्चे को गठरी में किसने रखा जब बच्चे को गठरी से निकल गया तो उसकी नाक, मुंह और कानों में रूई ठुंसी हुई थी. इसके बाद बच्चे को दफनाने के लिए ले जाया गया तो वहां पर लोगों ने देखा कि बच्चे का गला कटा हुआ था.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 पिस्टल के साथ सप्लायर गिरफ्तार

एक प्रत्यक्षदर्शि का कहना था कि जब बच्चे उसको दफनाने के लिए श्मशान घाट में लेकर गए तो दफनाने से पहले जब उसका मुंह खोला गया. तब पता चला कि सका गला कटा हुआ है. जिसको देखकर वहां पर खड़े लोग अचंभित रह गए. एक दूसरे को कहने लगे यही कलयुग है, लेकिन किसी ने इंसानियत नहीं दिखाई कि इसकी शिकायत पुलिस में कर दी जाए. प्रत्यक्षदर्शी का कहना था कि इन लोगों ने जानबूझकर शिकायत नहीं दी, लेकिन उसका गला कटा हुआ था लगता था कि किसी तेज धार से गला कटा हुआ है.

मौके पर मीडियाकर्मियों के पहुंचने के बाद बच्चे के पापा, दादा और अन्य परिजन शिकायत लेकर थाने में पहुंचे. जहां पर मृतक बच्चे की मां भी पहुंच गई और कहने लगी की बच्चे को मेरी दादी सास ने मारा है, लेकिन इसके पीछे कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

थाने में शिकायत पहुंचने के बाद पुलिस अब इसमें क्या कार्रवाई करेगी यह तो देखने वाली बात होगी. लेकिन अभी पुलिस का कहना है कि उनके पास एक शिकायत आई है जिसमें 1 महीने के बच्चे को मारने को लेकर पति-पत्नी एक दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे हैं. जांच अधिकारी का कहना है कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में बच्चे के शव को बाहर निकाला जाएगा. इसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर जो भी सामने आएगा, कार्रवाई करके अमल में लाइ जाएगी.

Input: Kulwant Singh

Trending news