Anurag Agarwal IPS: असम-मेघालय कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी अनुराग अग्रवाल को संसद की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. पिछले साल 13 दिसंबर को संसद के नए भवन की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था.
Trending Photos
Anurag Agarwal Parliament Security Chief: संसद भवन परिसर की सुरक्षा अब भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी अनुराग अग्रवाल के जिम्मे होगी. उन्हें लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव (सुरक्षा) बनाया गया है. गुरुवार को एक नोटिफिकेशन में स्पीकर ओम बिरला की ओर से उनकी नियुक्ति की जानकारी दी गई. 1998 बैच के IPS अधिकारी अनुराग अग्रवाल इस समय सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में इंस्पेक्टर-जनरल (IG) हैं. अभी उनकी पोस्टिंग नॉर्थ ईस्ट सेक्टर के शिलॉन्ग में है. अग्रवाल को अब अगले तीन साल के लिए संसद की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. संसद के सिक्योरिटी चीफ के रूप में IPS अनुराग अग्रवाल की नियुक्ति पिछले साल दिसंबर में हुई घटना की रोशनी में हुई है. 2 नवंबर 2023 को रघुबीर लाल के यूपी कैडर में वापस लौटने के बाद से यह पद खाली पड़ा था. कुछ दिन बाद ही, 13 दिसंबर 2023 को संसद की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया.
13 दिसंबर को दो लोग तीन लेयर वाला सुरक्षा घेरा तोड़कर संसद के भीतर घुस गए थे. उन्होंने लोकसभा में रंगीन धुएं वाला स्प्रे किया. पहले सांसदों और फिर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दबोचा. संसद के बाहर नारेबाजी कर रहे उनके दो अन्य साथियों को भी पकड़ लिया गया था. हमेशा कड़ी सुरक्षा के घेरे में रहने वाली संसद में ऐसी चूक से गंभीर सवाल खड़े हुए. जेहन में 13 दिसंबर 2001 का वो मंजर घूम उठा जब आतंकवादियों ने देश की संसद पर हमला बोल दिया था.
अनुराग अग्रवाल 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने बोंगाईगांव, करीमगंज, डिब्रूगढ़, मोरीगांव, कार्बी आंगलोंग जैसे कई जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में काम किया है. अपने 26 साल के करियर में उन्होंने क्राइम कंट्रोल से लेकर कानून-व्यवस्था के रखरखाव, काउंटर इंसर्जेंसी ऑपरेशन की योजना और एक्जीक्यूशन पर फोकस किया है. IPS अनुराग अग्रवाल कई सफल उग्रवाद विरोधी ऑपरेशनों का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने डीजीपी प्रशस्ति पदक, आंतरिक सेवा सुरक्षा पदक विशेष कर्तव्य पदक, वीरता के लिए पुलिस पदक, वीरता के लिए पुलिस पदक (1st बार), मेधावी सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक जैसे सम्मान मिल चुके हैं.
संयुक्त सचिव (सुरक्षा) के रूप में अनिल अग्रवाल संसद की सिक्योरिटी सर्विस के चीफ होंगे. संसद के भीतर मौजूद सभी पैरामिलिट्री फोर्सेज और दिल्ली पुलिस के जवान उनको रिपोर्ट करेंगे. अग्रवाल के मातहत दो निदेशक (सुरक्षा) रहेंगे- लोकसभा और राज्यसभा के लिए. आमतौर पर पैरामिलिट्री फोर्सेज से डेप्युटेशन पर आने वाले DIG रैंक के अधिकारियों को यह पद दिया जाता है.
13 दिसंबर 2024 की घटना के बाद, संसद में CRPF के 150 जवानों की एक्स्ट्रा फोर्स तैनात की गई थी. लोकसभा सचिवालय ने उस चूक के लिए आठ सुरक्षाकर्मियों को निलंबित किया था. गृह मंत्रालय ने भी सुरक्षा में चूक की जांच के आदेश दिए थे.