DK Shivkumar: CM का सपना लिए डीके शिवकुमार कूच किए दिल्ली, कहा- पार्टी को पता मुझे क्या देना है
Advertisement
trendingNow11697704

DK Shivkumar: CM का सपना लिए डीके शिवकुमार कूच किए दिल्ली, कहा- पार्टी को पता मुझे क्या देना है

Karnataka Congress: मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे शिवकुमार और सिद्धारमैया को कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया है. हालांकि, शिवकुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रीय राजधानी के अपने दौरे को सोमवार शाम को रद्द कर दिया था जिससे ये अटकलें लगाई गईं कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं है.

DK Shivkumar: CM का सपना लिए डीके शिवकुमार कूच किए दिल्ली, कहा- पार्टी को पता मुझे क्या देना है

DK Shivkumar Statement: कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार राज्य में सरकार गठन के मुद्दे पर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करने के लिए मंगलवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे शिवकुमार और सिद्धारमैया को कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया है. हालांकि, शिवकुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रीय राजधानी के अपने दौरे को सोमवार शाम को रद्द कर दिया था जिससे ये अटकलें लगाई गईं कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं है. 

दिल्ली रवाना होने से पहले क्या बोले शिवकुमार

दिल्ली रवाना होने से पहले शिवकुमार ने कहा, पार्टी मेरी भगवान है. कांग्रेस पार्टी मेरा मंदिर है. कांग्रेस पार्टी मेरे लिए मां समान है. भगवान और मां जानते हैं कि बच्चों को क्या देना है. मैं अपने भगवान से मिलने मंदिर जा रहा हूं. मैं अकेला जा रहा हूं. मुझे अकेले आने को कहा गया है, इसलिए मैं अकेला जा रहा हूं. उन्होंने कहा, हम एक हैं. हमारी संख्या 135 है. मैं यहां किसी को विभाजित नहीं करना चाहता. वे मुझे पसंद करें या न करें, मैं एक जिम्मेदार आदमी हूं. मैं ब्लैकमेल नहीं करूंगा. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष शिवकुमार सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरे. उनके कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी.

मुख्यमंत्री पद के चुनाव के लिए नव निर्वाचित विधायकों से बातचीत करने वाले कांग्रेस के तीन केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इसकी जानकारी दी और सोमवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी. कांग्रेस विधायक दल ने रविवार को बेंगलुरु में एक होटल में हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को विधायक दल का नेता चुनने के लिए अधिकृत किया था.

मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच कड़ा मुकाबला है. कांग्रेस ने 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में 135 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है. शिवकुमार तथा सिद्धारमैया को समर्थन दे रहे विधायकों की संख्या के बारे में अटकलों के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार को कहा था कि उनका संख्याबल 135 है क्योंकि उनके नेतृत्व में ही पार्टी ने 135 सीटें जीती हैं.  

जरूर पढ़ें...

खड़गे की बैठक के बाद कर्नाटक CM पर रिपोर्ट सबमिट, शिवकुमार-सिद्धारमैया में कौन मारेगा बाजी?
Karnataka में चुनाव जीतते ही बढ़ी कांग्रेस की मुसीबत, लोगों ने बिजली बिल का पेमेंट करने से किया इंकार

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news