LIVE: नोएडा में आंदोलनरत किसानों की समस्या का मामला देखेगी 5 सदस्यीय कमेटी, सीएम योगी ने किया ऐलान
Advertisement
trendingNow12541285

LIVE: नोएडा में आंदोलनरत किसानों की समस्या का मामला देखेगी 5 सदस्यीय कमेटी, सीएम योगी ने किया ऐलान

Aaj Ki Taza Khabar Live: 3 दिसंबर 2024 को होने वाली देश और दुनिया की तमाम अहम घटनाओं से जुड़ी खबरें सही समय पर मुख्तसर अंदाज में पढ़ने के लिए हमारे इस पेज के साथ बने रहें. 

LIVE: नोएडा में आंदोलनरत किसानों की समस्या का मामला देखेगी 5 सदस्यीय कमेटी, सीएम योगी ने किया ऐलान
LIVE Blog

आज की ताजा खबर, 03 December 2024 Live: एक तरफ संसद में जहां शीतकालीन सत्र चल रहा है. हालांकि विपक्ष के हंगामे की वजह से कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंगलवार को चंडीगढ़ जाएंगे, यहां वो तीन नए आपराधिक कानून 'भारतीय न्याय संहिता', 'भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता' और 'भारतीय साक्ष्य अधिनियम' के सफल इम्पिलिमेंटेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार गठन को लेकर भी तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं. एनसीपी प्रमुख अजित पवार दिल्ली में हैं और आज गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करेंगे.

देश और दुनिया से जुड़ी अन्य अहम खबरों के Live Updates के लिए बने रहें इसी पेज पर

03 December 2024
23:00 PM

KISAN MAHAPANCHAYAT: सुबह 11 बजे महापंचायत 

नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल से किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में कल ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर होगी महापंचायत, महापंचायत में राकेश टिकैत होंगे शामिल, धरने पर बैठे हुए 123 लोगों को भेजा गया है जेल. संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों का चल रहा था प्रदर्शन, सोमवार को दिल्ली कूच के दौरान अधिकारियों से वार्ता के बाद दलित प्रेरणा स्थल पर धरने पर बैठ गए थे किसान. किसान संगठनों में भी दो फाड़ की खबरें. कुछ किसान संगठन महामाया फ्लाईओवर के पास धरने पर बैठेंगे. जबकि कुछ किसान संगठन ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर इक्ट्ठा होकर महापंचायत करेंगे जिसमें राकेश टिकैट भी होंगे. दोनों ही जगह धरना और महापंचायत करीब 11 बजे से शुरु होगा. 

22:30 PM

Noida Kisan Protest: किसानों के प्रदर्शन का मामला देखेगी कमेटी

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आंदोलनरत किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है. अनिल सागर प्रमुख सचिव इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे.

22:00 PM

Karnataka Muda Scam: कर्नाटक मूडा घोटाला

सिद्धरमैया की पत्नी से जुड़े भूखंड मामले में अनियमितता के सबूत मिले: ईडी ईडी को मैसुरु शहर विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) द्वारा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की पत्नी बीएम पार्वती को 14 भूखंडों आवंटित करने के मामले में कई अनियमितताओं के सबूत मिले हैं. केंद्रीय एजेंसी ने यह जानकारी दी. संघीय एजेंसी ने हाल में कर्नाटक लोकायुक्त विभाग को भेजे गए एक पत्र में यह भी दावा किया कि उसकी जांच में यह भी पता चला है कि एमयूडीए ने बेनामी और अन्य ऐसे लेनदेन में कुल 1,095 भूखंडों को “अवैध रूप से” आवंटित किया है.

21:40 PM

BRS MLA Harish Rao and ex DCP Radha Kishan case: बड़े लोगों पर कानून का शिकंजा

तेलंगाना में बीआरएस विधायक हरीश राव और हैदराबाद के पूर्व डीसीपी राधा किशन के खिलाफ पुंजागुट्टा थाने में मामला दर्ज किया गया है. शिकायत एक रियल एस्टेट डीलर गधागोनी चक्रधर गौड़ द्वारा दर्ज की गई थी, जिन्होंने आरोप लगाया था कि उनका और उनकी पत्नी का फोन टैप किया गया था.

21:30 PM

Maharashtra News CM: महाराष्ट्र में बड़ी हलचल

महायुती के नेता कल दोपहर 3:30 बजे राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हें... Reporter - Ashwin Pandey

21:00 PM

Keshav Prasad Maurya on SP: समाजवादी पार्टी पर मौर्य का हमला

समाजवादी पार्टी के आचरण को देखते हुए, अब उसे मुस्लिम लीग में विलय कर लेना चाहिए, या फिर नाम बदलकर ‘नमाज़वादी पार्टी’ रख लेना चाहिए. 2027 में ‘समाप्तवादी पार्टी’ बनना तो तय है. अखिलेश यादव जी, आपका लोकसभा में आज दिया गया भाषण झूठ का पुलिंदा था, जो आपकी गरिमा और सच्चाई दोनों के खिलाफ है. सँभल मामले में परिवार डेवलेपमेंट एजेंसी के निदेशक एंड कंपनी द्वारा की जा रही वोट बैंक की राजनीति का न केवल मैं, बल्कि पूरा उत्तर प्रदेश कड़ा विरोध करता है. मुस्लिम वोट बैंक खिसकने से बचाने की बौखलाहट में उठाया गया हर क़दम 2014 से 2024 तक के पांच चुनावों की तरह, फेल होना तय है. लोकतंत्र की ताकत, डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां, कार्यकर्ताओं का परिश्रम और जनता के आशीर्वाद से, भाजपा 2027 में 2017 जैसी ऐतिहासिक विजय दोहराएगी. भाजपा ही वर्तमान, भाजपा ही भविष्य. एक हैं तो सेफ हैं, एक हैं तो जीत है.

20:53 PM

maharashtra government formation: महाराष्ट्र में कैसे बनेगी सरकार?

विजय रूपाणी मुबंई पहुंचे. रुपाणी ने कहा, 'सरकार तो बनने वाली है. कल संसदीय दल की बैठक है. पार्टी के नेता कल चुने जाएंगे. कल सबके साथ चर्चा करके फाइनल करेंगे. हम लोकतांत्रिक परंपरा से काम करते हैं. सबको पूछेंगे प्रस्ताव आएगा सर्वसम्मति हो जाएगी. तो एक ही प्रस्ताव होगा. आफिशियल कल पता चलेगा कल सबके साथ बैठकर चर्चा करेंगे. पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से चलती है सबकी राय लेंगे.

20:40 PM

Kisan Panchayat news: किसान यूनियन की पंचायत की खबर

किसान यूनियन की पंचायत - मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग न्यूज- 'किसानों की कथित राजधानी सिसौली में भाकियू की पंचायत समाप्त हो गई है. गौतमबुधनगर में किसानों की गिरफ्तारी पर नाराज भाकियू, भारतीय किसान यूनियन सुप्रीमो नरेश टिकैत के नेतृत्व में पंचायत हुई. सिसौली में भारी संख्या में भाकियू नेता किसान पंचायत में मौजूद रहे. किसानो की गिरफ्तारी पर आपातकालीन भाकियू की पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत मे भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किया ऐलान पश्चिमी यूपी के किसान कल करेंगे नोएडा कूच. सहारनपुर मेरठ आगरा मुरादाबाद अलीगढ़ मंडल के किसान पहुंचेंगे. ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर कल बड़ी किसानो की पंचायत. प्रदेश के अन्य जनपदो के थानो मे होगा प्रदर्शन किसान भवन सिसौली में भाकियू टिकैत की पंचायत मे लिया निर्णय.

20:15 PM

Agra Taj Mahal Bomb threat : ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी 

आगरा में ताजमहल को बम से उड़ाने की मिली धमकी. टूरिज्म विभाग के पास मेल से भेजी गई धमकी. धमकी मिलने के बाद बढ़ाई गई ताजमहल की सुरक्षा. ताजमहल के अंदर CISF, ताज सुरक्षा पुलिस ने की चेकिंग. मेल करने वाले की जांच-पड़ताल में जुटी ताज सुरक्षा पुलिस

 

20:00 PM

Sambhal News Today: संभल में पुलिसवालों के बयान दर्ज

सम्भल मामले में जो मजिस्ट्रेट जांच चल रही है. मजिस्ट्रेट के सामने हुए 10 पुलिस कर्मियीं के बयान. जिसमे सीओ भी शामिल. दरअसल सम्भल मामले में जिला प्रशासन ने भी जांच के आदेश दिए हुए हैं जो मजिस्ट्रेट कर रहे है. एक जांच राज्य सरकार द्वारा बनाये गए जुडिशल commision को दी गयी है. बयान मजिस्ट्रेट के सामने हुए.

19:42 PM

Sambhal violence : संभल हिंसा को लेकर भीम आर्मी का हंगामा

शामली जनपद के कलेक्ट्रेट में आज भीम आर्मी ने हंगामा प्रदर्शन करते हुए संभाल के हिंसा पर न्यायिक जांच की मांग की है. भीम आर्मी ने कलक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी और हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंप कर उक्त मामले में सुप्रीम कोर्ट के पैनल सेम एक जांच कमेटी बनाएं जाने और दोषियों के खिलाफ शक्तिशाली सजा की मांग की है.

19:20 PM

पत्थर फेंककर विरोध ना करे, प्रमाण है तो कोर्ट में पेश‌ करें: अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

ज्योतिष पीठाधीश्वर जगदगुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा है कि मुसलमानों को पत्थर फेंककर या बल दिखाकर विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि अगर सनातनियों के दावे के उलट उनके पास यदि कोई प्रमाण है, तो उस सबूत को उन्हें कोर्ट के सामने रखना चाहिए. अगर वह पत्थर मारेंगे तो उनके लिए ही समस्या खड़ी होगी. 

19:00 PM

Rahul Gandhi Sambhal VisitL: संभल जाएंगे राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष (लोकसभा) राहुल गांधी बुधवार की सुबह संभल जाएंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद कमिश्नर ने राहुल गांधी से अपना दौरा टालने की अपील की है. 

18:32 PM

मुंबई में सीएम आवास पहुंचे फडणवीस

मुंबई में सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सीएम से मिलने उनके वर्षा बंगले पर पहुंचे हैं.

17:45 PM

सुरक्षा बढ़ाने के लिए अपने ही लोगों से धमकियां दिलवा रहे थे पप्पू यादव? पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को वीडियो बनाकर धमकी दिए जाने के मामले का पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने भोजपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति ने कबुल किया है कि सांसद के कुछ करीबी लोगों द्वारा उन्हें सुरक्षा प्रदान करवाने हेतु वीडियो बना कर धमकी देने के लिए कहा गया था. जिसके लिए सांसद के लोगों द्वारा राशि भी दी गई थी. साथ ही पार्टी में पद भी देने का प्रलोभन दिया गया था. पूर्णिया एसपी ने बताया कि यह पूर्व में संसद के करीबी रह चुका हैं और सांसद की पार्टी का सदस्य भी रहा है. उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से इसका कोई संबंध नहीं है और ना ही कोई दूर से तार भी नजर आ रहे हैं. पूरा मामला संसद द्वारा सुरक्षा बढ़ाने के लिए की गई षडयंत्र का हिस्सा है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राम बाबू है.

17:15 PM

Eknath Shinde News: काम में जुटे शिंदे

महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने 6 दिसंबर को डॉ. बीआर अंबेडकर की पुण्य तिथि पर चैत्यभूमि में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की है. बैठक हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई और इसमें उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, राज्य मंत्री दीपक केसरकर और मुख्य सचिव सुजाता सौनिक सहित अन्य लोग शामिल हुए.

16:49 PM

J&K: Ganderbal के गगनगीर इलाके में हमले का बदला लिया गया

श्रीनगर के दाचीगाम में रात भर चली मुठभेड़ में आतंकवादी मारा गया, वह जेड टनल हमले में 7 मजदूरों की जान लेने वाले दो लोगों में से एक था. सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता. आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक अभियान में, मंगलवार को श्रीनगर के हरवन के दाचीगाम इलाके में रात भर चली मुठभेड़ के दौरान लश्कर के एक आतंकवादी कमांडर को मार गिराया गया.

14:39 PM

केजरीवाल ने फिर अमित शाह को घेरा

पिछले महीने पीतमपुरा में कथित तौर पर मारे गए व्यक्ति के परिवार से मिलने के बाद, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा,'दो लड़कों, हिमांशु और मनीष पर 7-8 लोगों ने सुबह 3 बजे के आसपास हमला किया, जब वे घर लौट रहे थे. मनीष की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई, जबकि हिमांशु बच गया. कथित तौर पर मनीष को बचाया जा सकता था अगर पुलिस उसे समय पर अस्पताल ले जाती. प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी दावा किया है कि पुलिस ने हिमांशु का बयान नहीं लिया और उसके नाम से गलत बयान लिख दिया गया, जिससे साफ पता चलता है कि पुलिस दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है. अगर अमित शाह दिल्ली में कानून-व्यवस्था को संभालने में सक्षम नहीं हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए… भाजपा को दिल्ली की कानून-व्यवस्था छोड़ देनी चाहिए… हम अमित शाह और भाजपा को दिल्ली में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मजबूर करेंगे.”

14:32 PM

'IPC में अपराधियों से ज्यादा निर्दोष डरते थे'

तीन नए आपराधिक कानूनों को लेकर पीएम मोदी ने कहा,'डिजिटल एविडेंस और टेक्नोलॉजी के एकीकरण से हमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी. नए कानूनों में आतंकवादियों और आतंकी संगठनों को कानूनों की जटिलता का लाभ नहीं मिल पाएगा.' पीएम ने कहा,'पुरानी व्यवस्था में प्रक्रिया दंड की थी. स्वस्थ व्यवस्था में कानून को सहायता के रूप में काम करना चाहिए, लेकिन आईपीसी में एक ही रास्ता था - कानून का डर - और वह भी उन लोगों में जो पहले पीड़ित हुआ करते थे. पहले अपराधियों से ज्यादा डर निर्दोषों में होता था. कई महत्वपूर्ण कानून चर्चा से वंचित रह जाते हैं. अनुच्छेद 370, तीन तलाक और आजकल वक्फ संशोधन विधेयक पर खूब चर्चा हुई, जिस पर चर्चा हो रही है.'

14:24 PM

भारतीयों को दंड देने के लिए लाया गया था इंडियन पीनल कोड

1857 में देश का पहला बड़ा स्वधीनता संग्राम लड़ा गया. उस 1857 के स्वतंत्रता संग्राम ने अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिला दी थीं, तब जाकर 1860 में अंग्रेज इंडियन पीनल कोड यानी आईपीसी लाए. उसके कुछ साल ​बाद, इंडियन पीनल एक्ट लाया गया यानी सीआरपीसी का पहला ढांचा अस्तित्व में आया. इस कानूनों की सोच व मकसद यही था कि भारतीयों को दंड दिया जाए, उन्हें गुलाम रखा जाए. पीएम ने आगे कहा,'दुर्भाग्य देखिए, आजादी के बाद दशकों तक हमारे कानून उसी दंड संहिता और पीनल माइंड सेट के इर्द गिर्द ही मंडराते रहे, जिसका इस्तेमाल नागरिकों को गुलाम मानकर होता रहा.'

14:21 PM

भारतीय न्याय संहिता को लेकर क्या बोले पीएम मोदी

चंडीगढ़ में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,'मैं सभी देशवासियों को भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के लागू होने की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं और चंडीगढ़ प्रशासन से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं.' पीएम ने आगे कहा,'एक ऐसे समय में जब देश विकसित भारत का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है, जब संविधान के 75 वर्ष हुए हैं, तब संविधान की भावना से प्रेरित 'भारतीय न्याय संहिता' के प्रभाव का प्रारंभ होना, बहुत बड़ी बात है. देश के नागरिकों के लिए हमारे संविधान ने जिन आदर्शों की कल्पना की थी, उन्हें पूरा करने की दिशा में ये ठोस प्रयास है.'

14:12 PM

चीन के साथ सीमा विवाद पर एस जयशंकर

सदन इस तथ्य से अवगत है कि 1962 के संघर्षों और उससे पहले की घटना के नतीजे में चीन ने अक्साई चिन में 38,000 वर्ग किमी भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर रखा है. इसके अलावा पाकिस्तान ने 1963 में अवैध रूप से 5,180 वर्ग किमी भारतीय क्षेत्र चीन को सौंप दिया, जो 1948 से उसके कब्जे में है. भारत और चीन ने सीमा मुद्दे को सुलझाने के लिए कई दशकों तक बातचीत की है. सीमा विवाद के समाधान के कई दौर की बातचीत हुई. सदस्यों को याद होगा कि अप्रैल-मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन द्वारा बड़ी संख्या में सैनिकों को इकट्ठा करने के नतीजे में कई बिंदुओं पर हमारी फौज के साथ आमना-सामना हुआ. इस हालत के कारण गश्ती गतिविधियों में भी बाधा उत्पन्न हुई. यह हमारे सशस्त्र बलों के लिए क्रेडिट की बात है कि रसद संबंधी चुनौतियों और तत्कालीन कोविड स्थिति के बावजूद, वे तेजी से और प्रभावी ढंग से जवाबी तैनाती करने में सक्षम थे.

13:43 PM

चीन मुद्दे पर बोले एस जयशंकर

विदेश मंत्री एसजयशंकर ने सीमा विवाद पर लोकसभा में बोलते हुए कहा कि LAC पर हालात सामान्य बने हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत और चीन के बीच कई दौर की बात चीत हुई. 

13:15 PM

फिर बीमार हुई एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को नियमित जांच के लिए मंगलवार सुबह शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. शिंदे के एक निकट सहयोगी ने यह जानकारी दी. शिंदे ने संवाददाताओं से कहा,'मैं ठीक हूं, चिंता मत कीजिए.' शिंदे को ज्युपिटर अस्पताल ले जाया गया. शिवसेना नेता उदय सामंत ने बताया कि यह एक 'नियमित जांच' है और इसके बाद शिंदे मुंबई में मौजूद अपने आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ लौट आएंगे. सामंत ने कहा, 'उन्हें गले में संक्रमण, कमजोरी और बुखार है. उनकी खून की जांच की जाएगी.'

12:47 PM

चंडीगढ़ पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ चंडीगढ़ में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर एक प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों के साथ बातचीत करते हैं.

12:21 PM

10 दिसंबर तक के लिए टली बदायूं मस्जिद मामले की सुनवाई

बदायूं जामा मस्जिद मामले में सुनवाई 10 दिसंबर तक के लिए टल गई है. बताया जा रहा है कि अभी तक मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी नहीं हुई है.

12:11 PM

प्रशासन के खिलाफ चले हत्या का मुकदमा

अखिलेश यादव ने कहा कि संभल का माहौल बिगाड़ने में याचिका दायर करने वाले लोगों के साथ पुलिस और प्रशासन के लोग जिम्मेदार हैं और हत्या का मुकदमा चलाया जाना चाहिए, ताकि आगे कोई संविधान के खिलाफ इस तरह का काम ना कर सके. 

12:09 PM

ये तअज्जुब की बात है: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि कोर्ट ने दूसरे पक्ष को सुने बगैर उसी दिन सर्वे के आदेश कैसे दे दिए और दो घंटे बाद सर्वे की टीम वहां पहुंच गई. ये तअज्जुब की बात है. उन्होंने कहा कि ये सब सोची समझी साजिश है. 

12:07 PM

संभल हिंसा पर संसद में बोले अखिलेश:

संभल हिंसा पर लोकसभा में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा,'हजारों साल से संभल भाईचारे के लिए जाना जाता है लेकिन वहां भारतीय जनता पार्टी और उनके शुभ चिंतक जो खुदाई की बात कर रहे हैं वो हमारे देश के भाईचारे और गंगा जमनी तहजीब के खिलाफ बोल रहे हैं.'

12:00 PM

मंदिर टूट गया तो दावा कैसा?

बदायूं मस्जिद मामपे पर सुनवाई में बोला मुस्लिम पक्ष- जब मंदिर टूट गया, मूर्ति नहीं तो दावा कैसा? बदायूं मस्जिद विवाद की सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने कहा,'जब मंदिर टूट गया, वहां मूर्ति नहीं तो दावा कैसे हो सकता है? लीगल इन्टीटी नहीं है. वहां जब मंदिर है ही नहीं तो ये दावा कैसा?'

11:45 AM

बदायूं मस्जिद मामले की सुनवाई शुरू

बदायूं जामा मस्जिद मामले पर जिला अदालत में सुनवाई शुरू हो चुकी है. दावा किया जा रहा है कि बदायूं की जामा मस्जिद को एक पुराने हिंदू मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी. 

11:17 AM

विपक्ष का वॉक आउट

संभल हिंसा और अदाणी मामले पर संसद में चर्चा ना होने से विपक्ष ने वॉक आउट कर दिया है. 

11:05 AM

आज महायुति की मीटिंग

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर होने जा रहा है. इससे पहले खबर आ रही है कि आज महायुति के नेताओं की मीटिंग होने जा रही है. इसके अलावा बुधवार को भाजपा विधायक दल की मीटिंग होनी है.

10:59 AM

संभल-अदाणी मामले पर संसद में फिर हंगामा

संसद के शीतकालीन सत्र के 7वें दिन एक बार फिर हंगामा देखने को मिला. अदाणी और संभल मामले पर विपक्षी पार्टियां संसद में हंगामा कर रहे हैं. 

10:43 AM

संसद के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन

अडाणी मामले को लेकर विपक्ष मंगलवार को भी हमलावर रहा. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के तमाम नेताओं संसद के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने 'मोदी अडाणी, भाई-भाई' के नारे भी लगाए. 

10:28 AM

'हमें उम्मीद है कि चिन्मय को आज इंसाफ मिल जाएगी'

इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधा रमन ने कहा,'हमें उम्मीद है कि चिन्मय कृष्ण दास को आज इंसाफ मिलेगा. हमने देखा है कि वह लंबे समय से जेल में हैं. हमें जानकारी मिली है कि उनके पिछले वकील रमन रॉय पर हमला किया गया था और वह आईसीयू में है. हम बांग्लादेश सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह चिन्मय कृष्ण दास के वकील को सुरक्षा प्रदान करे. हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि जेल में उसके साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है. हमें उम्मीद है कि वह आज अदालत में पहुंचने पर अपनी स्थिति के बारे में बताएगा. हम उसके स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. बांग्लादेश सरकार साफ करेगी कि उसे क्यों गिरफ्तार किया गया है. उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए.

10:02 AM

महाराष्ट्र में खेल चल रहा है: संजय राउत

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर हो रही देरी पर शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा,'एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं. कोई मुख्यमंत्री कैसे गायब हो सकता है? महाराष्ट्र में खेल चल रहा है. 10 दिन हो गए हैं. उनके (महायुति) पास प्रचंड बहुमत है लेकिन फिर भी वे अब तक मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं कर पाए हैं. राजभवन में अब तक सरकार बनाने का कोई दावा नहीं किया गया है, यह सब दिल्ली का खेल है.'

09:32 AM

संभल की घटना भाजपा की सोची समझी रणनीति: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा,'जिस दिन से संसद सत्र शुरू हुआ है, समाजवादी पार्टी ने संभल की घटना का मुद्दा उठाने की कोशिश की है. सदन नहीं चला, लेकिन हमारी मांग अभी भी वही है. हम संभल की घटना पर अपनी बात सदन में रखना चाहते हैं. वहां के अधिकारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं, जैसे कि वे भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हों. संभल की घटना भाजपा की सोची-समझी रणनीति है ताकि लोगों को दूसरे मुद्दों से भटकाया जा सके. जो लोग हर जगह खुदाई करना चाहते हैं, एक दिन वे देश की सौहार्द और भाईचारे को खो देंगे.'

09:26 AM

स्वर्ण मंदिर में सेवादार के तौर पर पहुंचे सुखबीर सिंह बादल

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा कल उन्हें सुनाई गई धार्मिक सजा के बाद गले में पट्टिका लटकाए अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे. सजा में स्वर्ण मंदिर में 'सेवादार' के रूप में काम करने और बर्तन तथा जूते साफ करने का निर्देश शामिल है. अकाल तख्त ने 2007 से 2017 तक पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और उसकी सरकार द्वारा की गई 'गलतियों' का हवाला देते हुए उनके लिए सजा जारी की.

09:14 AM

संभल में हमारे लोग परेशान हैं: तौकीर रजा

संभल हिंसा को लेकर मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हमारे लोग वहां परेशान हैं और हमें वहां जाने से रोका जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन संभल का सच छिपा रहा है, हम हर हाल में संभल जाकर रहेंगे. हालांकि प्रशासन की तरफ से 10 दिसंबर तक संभल के अंदर किसी भी बाहरी के जाने पर पाबंदी लगी हुई है. इस पाबंदी को लेकर तौकीर रजा ने कहा कि मुझे यह समझ नहीं आता कि इतनी लंबी पाबंदी क्यों लगाई गई है. उन्होंने यह भी कहा कि लॉ एंड ऑर्डर मैनेज करना जिनकी जिम्मेदारी है उन्हीं लोगों ने यह हालात बनाए हैं. 

09:04 AM

संभल में जारी है सख्त सिक्योरिटी

संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर अभी-भी तनाव भरे हालात हैं और सिक्योरिटी के सख्त इंतेजाम किए हुए हैं. यहां पर 24 नवंबर को मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर हिंसा भड़की थी.

08:59 AM

AMU में संभल हिंसा को लेकर नारेबाजी:

संभल हिंसा को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी नारेबाजी शुरू हो गई और मार्च भी निकाला है. यह सब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र कर रहे हैं. देखिए वीडियो

08:57 AM

राघव चड्ढा और संजय सिंह ने स्थगन नोटिस

आप सांसद संजय सिंह और राघव ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध और जनप्रतिनिधियों को मिल रही धमकियों पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया.

08:48 AM

श्रीनगर के हरवान एक आतंकी ढेर

श्रीनगर के हरवान दाचीगाम इलाके में सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने आतंकवादी मार गिराया है. मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के हरवान के दाचीगाम इलाके में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के साथ रात भर चली मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने ज़ी न्यूज़ को बताया कि खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर सोमवार देर शाम दाचीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.

तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों और संयुक्त बलों के बीच गोलीबारी हुई. इलाके में अब तक एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है. हालांकि, इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है.

इनपुट- सैयद खालिद हुसैन

08:32 AM

नोएडा में किसान आंदोलन के चलते भारी फोर्स तैनात

नोएडा में राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर प्रदर्शनकारी किसानों के धरने पर बैठे रहने के कारण पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. वे विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

08:29 AM

कांग्रेस सांसद का लोकसभा स्थगन नोटिस

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने चक्रवात फेंगल कीव जह से तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए तत्काल आपातकालीन राहत निधि आवंटन के अनुरोध पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.

08:09 AM

भूस्खलन में मरने वालों के परिवार को 5-5 लाख का ऐलान

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने तिरुवन्नामलाई जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके परिवारों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की.

07:57 AM

7 लोगों की मौत के बाद सड़क पर मातम

तिरुवन्नामलाई में भूस्खलन में मारे गए 7 लोगों के परिवार के रिश्तेदार सड़क पर बैठे और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिलाओं को बच्चों का रो-रोकर बुरा हो गया है. 

07:55 AM

तमिलनाडु में घर पर गिरी चट्टान, 5 बच्चों समेत 7 की मौत

चक्रवाती तूफान फेंगल की वजह से तमिलनाडु में बारिश का कहर जारी है. लगातार बारिश के बाद तिरुवन्नामलाई में एक विशाल चट्टान एक घर पर गिर गई, जिससे 5 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई. 4 शव बरामद किए गए हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है. उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शोक संतप्त परिवार के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की.

07:51 AM

आगरा में भी प्रदूषण का कहर

वायू प्रदूषण ना सिर्फ दिल्ली एनसीआर में कहर लोगों को परेशान कर रहा है बल्कि अन्य राज्यों में भी स्थिति खराब है. हालांकि दिल्ली के मुकाबले अन्य राज्यों के हालात ठीक हैं. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में भी कोहरे की पतली परत छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शहर में वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में है. 

07:50 AM

दिल्ली में जारी है प्रदूषण का कहर:

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है. मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक आनंद विहार में AQI 293 है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक यह 'खराब' श्रेणी में रखा गया है.

07:48 AM

अमित शाह से मिलेंगे अजित पवार

एनसीपी प्रमुख अजित पवार मंगलवार यानी आज एक बार फिर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब अजित पवार अमित शाह से मिलेंगे. बताया जा रहा है कि वो महाराष्ट्र सरकार मंत्रालयों के बंटवारे पर बात कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: फडणवीस-शिंदे मुंबई में, तो अजित पवार अकेले दिल्ली क्यों आए हैं? 24 घंटे में होने वाला है CM का ऐलान

07:46 AM

आज चंडीगढ़ जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून 'भारतीय न्याय संहिता', 'भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता' और 'भारतीय साक्ष्य अधिनियम' के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. देश में इन तीनों नए आपराधिक कानूनों को 1 जुलाई 2024 को लागू किया गया था. इनका मकसद देश की न्याय व्यवस्था को पहले से ज्यादा पारदर्शी, कुशल और समकालीन समाज की आवश्यकताओं के अनुकूल बनाना है. इन आपराधिक कानूनों की संकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर की गई थी और इसका उद्देश्य औपनिवेशिक काल के कानूनों को हटाना था, जो आजादी के कई साल बाद भी जारी थे। ऐसा दंड की बजाय न्याय पर ध्यान केंद्रित करके न्यायिक प्रणाली को बदलने के लिए किया गया है.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news