Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के बाद अब पार्टी में ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं. दूसरी बार विधायक का चुनाव जीते कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने बड़ा बयान दिया है.
Trending Photos
Madhya Pradesh Election News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अब हार के बाद पार्टी के अंदर भी विरोध के स्वर उठ रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी पार्टी के संगठन पर सवाल उठाए थे, जबकि अब कांग्रेस के एक और आदिवासी विधायक ने पार्टी के संगठन पर सवाल उठाए हैं. जीत के बाद भोपाल पहुंचे कांग्रेस विधायक ने कहा कि अब पार्टी में बदलाव की जरुरत है.
आपसी कलह की वजह से मिली हार
दरअसल, धार जिले की मनावर विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक चुने गए कांग्रेस के हीरालाल अलावा ने भोपाल पहुंचकर पार्टी संगठन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की हार की सबसे बड़ी वजह पार्टी में आपसी कलह है. इसलिए अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी में फेरबदल की आवश्यकता है. क्योंकि पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी संगठन में फेरबदल होना बहुत जरूरी है.'
कांग्रेस में एकता नहीं थी
हीरालाल अलावा ने कहा 'कांग्रेस में फिलहाल एकता नहीं थी, इसलिए हम इस बार का चुनाव हार गया. क्योंकि कांग्रेसियों ने काम नहीं किया अपने केंडिडेट को जिताने के लिए. इसलिए पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा ने इलेक्शन कमीशन की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए. अलावा ने कहा यदि 2028 विधानसभा चुनाव कांग्रेस को जीतना है तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बदलाव की आवश्यता है. आने वाले समय में नए युवा और जमीनी कार्यकर्ताओ को मौका देने की आवश्यकता है. तभी पार्टी को फायदा होगा.'
ये भी पढ़ेंः MP में जारी है सियासी हलचल, दो केंद्रीय मंत्रियों ने मंत्री पद से भी दिया इस्तीफा
कांग्रेस विधायक ने कहा 'चुनाव के दौरान बूथ पर कांग्रेस कमजोर थी, क्योंकि बीजेपी की तरह हमारा माइक्रो सिस्टम बूथ पर नहीं था. अब कांग्रेस में इसी तरह की आवश्यकता है. इसलिए पार्टी में अब संगठन स्तर पर बदलाव हो गया था.'
दूसरी बार विधायक बने हैं हीरालाल अलावा
बता दें कि हीरालाल अलावा धार जिले की मनावर विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक बने हैं. हालांकि इस बार उन्हें 2018 की तरह बड़ी जीत नहीं मिली है, हीरालाल अलावा की जीत का मार्जिन इस बार घटकर महज 1 हजार वोटों के अंदर आ गया है.
ये भी पढ़ेंः MP में 40 से कम उम्र के 12 विधायक, ये हैं सबसे युवा, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं MLAs