Madhya bharat Chunav Result Highlights: मध्य भारत में बीजेपी की लहर, बुधनी सीट पर शिवराज सिंह चौहान की प्रचंड जीत, जानिए 36 सीटों पर कौन जीता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1989205

Madhya bharat Chunav Result Highlights: मध्य भारत में बीजेपी की लहर, बुधनी सीट पर शिवराज सिंह चौहान की प्रचंड जीत, जानिए 36 सीटों पर कौन जीता

Madhya bharat Chunav Result Highlights:  मध्य प्रदेश के 230 सीटों में मतगणना शुरू होने के साथ ही मध्य भारत क्षेत्र की 36 सीटों के नतीजे आ गए हैं. इन सभी सीटों पर बीजेपी की तगड़ी लहर देखने को मिली है. जानिए सभी सीटों के नतीजे...

 

Madhya bharat Chunav Result Highlights: मध्य भारत में बीजेपी की लहर, बुधनी सीट पर शिवराज सिंह चौहान की प्रचंड जीत, जानिए 36 सीटों पर कौन जीता
LIVE Blog

Madhya bharat Chunav Result Highlights: मध्य प्रदेश में विधानसभा की सभी 230 सीटों पर मतगणना खत्म हो गई है. प्रदेश की 230 सीटों के साथ ही मध्य-भारत की 36 सीटों पर नतीजे घोषित हो गए हैं. आईये जानते हैं कि कौन सीट पर किस पार्टी ने जीत दर्ज की है.

03 December 2023
21:01 PM

देखिए मध्य-भारत की सभी 36 सीटों पर किसने मारी बाजी

 





मुलताई चंद्रशेखर देशमुख सुखदेव पांसे बीजेपी
अमला योगेश पंडाग्रे मनोज मालवे बीजेपी
बैतूल हेमंत विजय खंडेलवाल निलय डागा बीजेपी
घोड़ाडोंगरी गंगाबाई ऊईके राहुल उइके बीजेपी
भैंसदेही महेंद्र सिंह चौहान धरमु सिंह सिरसाम बीजेपी
हरदा कमल पटेल आरके दोगने कांग्रेस
टिमरनी संजय शाह अभिजीत शाह कांग्रेस
सिवनी मालवा प्रेमशंकर वर्मा अजय बलराम पटेल बीजेपी
होशंगाबाद सीताशरण शर्मा गिरजा शंकर शर्मा बीजेपी
सोहागपुर विजयपाल सिंह पुष्पराज सिंह बीजेपी
पिपरिया ठाकुरदास नागवंशी वीरेंद्र बेलवंशी बीजेपी
उदयपुरा नरेंद्र शिवाजी पटेल देवेंद्र पटेल (गडरवास) बीजेपी
भोजपुर सुरेंद्र पटवा राजकुमार पटेल बीजेपी
सांची प्रभुराम चौधरी डॉ. जीसी गौतम बीजेपी
सिलवानी रामपाल सिंह राजपूत देवेंद्र पटेल कांग्रेस
विदिशा मुकेश टंडन शंशाक भार्गव बीजेपी
गंज बासौदा हरिसिंह रघुवंशी निशंक जैन बीजेपी
कुरवाई हरि सप्रे रानी अहिरवार बीजेपी
सिरोंज उमाकांत शर्मा गंजेद्र रघुवंशी बीजेपी
शमशाबाद सूर्यप्रकाश मीणा विक्रम सिंह बीजेपी
बैरसिया विष्णु खत्री जयश्री हरिकिरण बीजेपी
भोपाल उत्तर आलोक शर्मा आतिफ अकील कांग्रेस
नरेला विश्वास सारंग मनोज शुक्ला बीजेपी
भोपाल दक्षिण पश्चिम भगवानदास सबनानी पीसी शर्मा बीजेपी
भोपाल सेंट्रल ध्रुवनारायण सिंह आरिफ मसूद कांग्रेस
गोविंदपुरा कृष्णा गौर रविंद्र साहू बीजेपी
हुजूर रामेश्वर शर्मा नरेश ज्ञानचंदानी बीजेपी
बुधनी शिवराज सिंह चौहान विक्रम मस्ताल बीजेपी
आष्टा गोपाल सिंह कमल चौहान बीजेपी
इच्छावर करण सिंह वर्मा शैलेंद्र पटेल बीजेपी
सीहोर सुदेश राय शंशाक सक्सेना बीजेपी
नरसिंहगढ़ मोहन शर्मा गिरीश भंडारी बीजेपी
ब्यावरा नारायण सिंह पंवार पुरुषोत्तम दांगी बीजेपी
राजगढ़ अमर सिंह यादव बापू सिंह तंवर बीजेपी
खिलचीपुर हजारीलाल दांगी प्रियव्रत सिंह बीजेपी
सारंगपुर गौतम टेटवाल कलामहेश मालवीय बीजेपी
17:41 PM

MP Chunav 2023: कमलनाथ ने किया ट्वीट- जनता का फैसला स्वीकार

17:32 PM

MP Chunav Result update 2023: सीहोर विधानसभा क्षेत्र में खिला कमल
- सीहोर जिले की सभी चार विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार विजयी घोषित
- सीहोर विधनसभा से भाजपा के सुदेश राय 37848 मतो से विजयी
- आष्टा विधानसभा से भाजपा गोपाल इंजीनियर 8153 मतो से विजयी
- बुधनी विधासभा से भाजपा के शिवराज सिंह चौहान 1लाख 5 हजार 82 मतों से विजयी
- इछावर विधानसभा से करन सिंह वर्मा 16642 मतों से विजयी करण सिंह वर्मा 8वीं बार इछावर विधानसभा से जीते

17:14 PM

Chunav Result live Update: राहुल गांधी ने कहा- विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद - प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया.

16:43 PM

Budhni Chunav Result live update- शिवराज सिंह चौहान की प्रचंड जीत 
- बुधनी विधानसभा से शिवराज सिंह चौहान चुनाव जीते
- कांग्रेस के विक्रम मस्ताल से 104974 वोट से चुनाव जीते

16:30 PM

MP Chunav Narendra modi Reaction: नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

15:35 PM

Madhyapradesh bhopal seat Chunanav Result Update: 2018 के चुनाव में भोपाल में बीजेपी ने 4 और 3 कांग्रेस ने जीतींं थी

- बैरासिया सीट से बीजेपी के  विष्णु खत्री 77814 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस की जयश्री हरिकरण 64035 वोट. बीजेपी ने 13779 वोटों से जीत दर्ज की.

- भोपाल उत्तर से कांग्रेस के आरिफ वकील को 90403 वोट मिले, जबकि बीजेपी की फातिमा रसूल सिद्दीकी को 55546 वोट हासिल हुए. कांग्रेस ने 34857 वोटों से जीत दर्ज की.

-  नरेला से बीजेपी के विश्वास सारंग को 108654 वोट मिले जबकि कांग्रेस को महेंद्र सिंह चौहान को 85503 वोट हासिल हुए. बीजेपी 23151 वोटों से जीत दर्ज की.

-  भोपाल दक्षिण-पश्चिम से कांग्रेस के पीसी शर्मा को 67323 वोट मिले, जबकि बीजेपी के उमाशंकर गुप्ता को 60736 वोट हासिल हुए.  कांग्रेस ने 6587 वोटों से जीत दर्ज की.

-  भोपाल मध्य से कांग्रेस के आरिफ मसूद को 76647 वोट मिले, जबकि बीजेपी के सुरेंद्र नाथ सिंह को 61890 वोट हासिल हुए. कांग्रेस ने 14757 वोटों से जीत दर्ज की.

-  गोविंदपुरा से बीजेपी की कृष्णा गौर को 125487 वोट मिले जबकि कांग्रेस के गिरीश शर्मा को 79128 वोट हासिल हुए. बीजेपी की कृष्णा गौर ने 46359 वोटों से जीत दर्ज की.

-  हुजूर से बीजेपी के रामेश्वर शर्मा को 107288 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के नरेश ज्ञानचंदानी 91563 वोट हासिल हुए. बीजेपी ने 15725 वोटों से जीत दर्ज की.

14:28 PM

Naramdapuram Chunav Result 2023
नर्मदापुरम

विधानसभा का नाम - सिवनी-मालवा 
राउंड नंबर - 13
मौजूदा राउंड में लीड- बीजेपी
भाजपा प्रत्याशी प्रेमशंकर वर्मा 33317 से आगे

13:53 PM

Budhni Chunav Result live update - शिवराज सिंह को भारी बहुमत
बीजेपी प्रत्याशी - शिवराज सिंह चौहान- 105809 इतने वोट मिले
कांग्रेस प्रत्याशी - विक्रम सिंह मस्ताल 31626 इतने वोट मिले

टोटल - 74183 वोट से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान आगे

13:50 PM

Harda Chunav Result Update:  हरदा में कमल पटेल आगे
विधानसभा का नाम - हरदा राउंड नंबर 11 
मौजूदा राउंड में लीड- पार्टी  1539 कांग्रेस   
ओवरआल राउंड में लीड- 1744 वोट कमल पटेल आगे बीजेपी

13:45 PM

Madhyapradesh Chunav Result: विदिशा की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की बढ़त

- विदिशा- 10 राउंड, बीजेपी मुकेश टंडन 13300 से आगे
- बासौदा- 9 राउंड, बीजेपी हरिसिह रघुवंशी 13070 से आगे
- कुरवाई - 17 राउंड, बीजेपी, हरिसिह सप्रे 21000 से आगे
- सिरोंज - 9 राउंड, बीजेपी, उमाकांत शर्मा 17000 से आगे
- शमशाबाद -10 राऊड, बीजेपी सूर्य प्रकाश मीणा, 9047 आगे

13:19 PM

Narmdapuram Chunav 2023 update: नर्मदापुरुम में बीजेपी आगे
नर्मदापुरम- 
विधानसभा का नाम - सोहागपुर 138
राउंड नंबर - 17
मौजूदा राउंड में लीड- बीजेपी
भाजपा प्रत्याशी विजयपाल सिंह 7001 से आगे

13:12 PM

Bhopal Chunav Result Update: भोपाल की सीटों पर जानिए नतीजे
- नरेला से बीजेपी के विश्वास सारंग आगे, बीजेपी के मंत्री विश्वास सारंग  5999 वोट से आगे
- बैरसिया सीट से विष्णु खत्री 1500 वोट से आगे, गोविंदपुरा सीट से 9346 वोट से कृष्णा गौर आगे
- भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भगवानदास सबनानी ने 3506 वोट से आगे
- 7वां राउंड के बाद हुजूर से रामेश्वर शर्मा 26 755 मतों से आगे
- भोपाल मध्य विधानसभा के प्रत्याशी आरिफ मसूद 5470 वोटों से आगे दूसरे राउंड में

13:10 PM

Narmadapuram Chunav 2023 update: नर्मदापुरम में बीजेपी आगे

विधानसभा का नाम - होशंगाबाद 137
राउंड नंबर - 11
मौजूदा राउंड में लीड- बीजेपी
भाजपा प्रत्याशी डाक्टर सीतासरन शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी से 4785 से आगे

12:41 PM

Narmadapuram Chunav 2023 update: पिपरिया सीट से कांग्रेस पीछे
नर्मदापुरम
विधानसभा का नाम - पिपरिया 139
राउंड नंबर - 9
मौजूदा राउंड में लीड- बीजेपी
भाजपा प्रत्याशी ठाकुर दास नागवंशी 15901 से आगे.

12:20 PM

Bhopal Congress Chunav Result: कांग्रेस कार्यालय में लगा ताला
-  भोपाल में पीसीसी वॉर रूम के बाहर ताला डाला गया 
- चुनावी नतीजों में पिछड़ने के इफेक्ट कांग्रेस में दिखना शुरू
- पूर्व कमलनाथ ,दिग्विजय सिंह, विवेक तंखा पीसीसी के वॉर रूम में मौजूद
- नतीजो को लेकर दिग्गज जहां बैठक नजर बनाए हुए
- वहां पीसीसी दफ्तर में चैनल गेट ताला डाला गया.
- कांग्रेस में शुरुआती हार से हाहाकार

12:04 PM

Narmadapuram Chunav Result 2023: नर्मदापुरुम में बीजेपी आगे
नर्मदापुरम- 
विधानसभा का नाम - होशंगाबाद 137
राउंड नंबर - 8
मौजूदा राउंड में लीड- बीजेपी
भाजपा प्रत्याशी डाक्टर सीतासरन शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी से 7475 से आगे

11:59 AM

Madhyapradesh Chunav Result 2023: बीजेपी सीहोर और रायसेन में आगे
सीट- सीहोर
राउंड नंबर - 6
बीजेपी प्रत्याशी - सुदेश राय- 29960 इतने वोट मिले
कांग्रेस प्रत्याशी -  शशांक सक्सेना - 19464 इतने वोट मिले
टोटल -10496  वोट से बीजेपी प्रत्याशी सुदेश राय आगे

विधानसभा सीट- रायसेन 6वां राउंड
-  भोजपुर - सुरेंद्र पटवा 20 हजार से बीजेपी आगे
- सांची डॉ प्रभुराम चौधरी भाजपा 21 हजार वोटों से आगे
-  सिलवानी देवेंद्र पटेल 5 हजार से कांग्रेस आगे
-  उदयपुरा नरेंद्र पटेल 4995 भाजपा आगे

11:36 AM

Budhni Chunav Result 2023: शिवराज सिंच चौहान को बंपर वोट
सीट-बुधनी
राउंड नंबर - 6

बीजेपी प्रत्याशी - शिवराज सिंह चौहान- 53005 इतने वोट मिले

कांग्रेस प्रत्याशी - विक्रम सिंह मस्ताल - 13511 इतने वोट मिले

टोटल - 39494  वोट से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान आगे

11:14 AM

Seoni Malwa Result: सिवनी मालवा में बीजेपी आगे
विधानसभा का नाम - सिवनीमालवा 136
राउंड नंबर - 4
मौजूदा राउंड में लीड- बीजेपी
भाजपा प्रत्याशी प्रेमशंकर वर्मा 7290 से आगे

11:06 AM

Sehore Chunav Result: आष्टा में 6वें राउंड में कांग्रेस आगे
राउंड नंबर -6
बीजेपी प्रत्याशी - गोपाल 
इंजीनियर - 32719 वोट मिले
कांग्रेस प्रत्याशी -  कमल सिंह चौहान -37834 वोट मिले
टोटल -5115  वोट से कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान आगे

 

10:52 AM

Bhopal Chunav Result live update: विश्वास सारंग चल रहे पीछे
- उत्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ अकील 1877 मत से आगे
- गोविंदपुर विधान सभा से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर 9346 मत से आगे
- मध्य विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी आरीफ मसूद 3766 मत से आगे
- हुजूर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा 6182 से आगे
- बैरसिया विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विष्णु खत्री 1152 से आगे
- नरेला विधान सभा से विश्वाश सारंग करीब 1 हजार मत से पीछे
- दक्षिण पश्चिम विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी भगवान दास सबनानी करीब 4000 मतों से आगे

10:45 AM

Madhyapradesh Chunav Result 2023: सीएम शिवराज को भारी बढ़त
सीट- बुधनी
राउंड नंबर - 3
बीजेपी प्रत्याशी - शिवराज सिंह चौहान- 26452 इतने वोट मिले
कांग्रेस प्रत्याशी - विक्रम सिंह मस्तान - 5255 इतने वोट मिले

टोटल - 21197  वोट से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान आगे

10:44 AM

Sehore Chunav Result 2023 Live update: आष्टा विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे
सीट- आष्टा
राउंड नंबर - 4
बीजेपी प्रत्याशी - गोपाल इंजीनियर - 22635 वोट मिले
कांग्रेस प्रत्याशी -  कमल सिंह चौहान -24398 वोट मिले
टोटल -1763  वोट से कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान आगे

10:08 AM

Narmadapuram Chunav Result 2023 Live update  नर्मदापुरम सीट पर बीजेपी आगे
विधानसभा का नाम - नर्मदापुरम 137
राउंड नंबर - 3
मौजूदा राउंड में लीड- बीजेपी
भाजपा प्रत्याशी डाक्टर सीतासरन शर्मा 4499 से आगे।

 

10:07 AM

Bhopal Seat chunav Result : शिवराज सिंह चौहान आगे
- बुधनी विधानसभा से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल से 13339 वोटों से आगे चल रहे हैं
- Bjp को सेकंड राउंड तक कल 17181 मत मिले
- कांग्रेस को 3842 मत मिले

10:07 AM

Vidhan sabha chunav Result 2023
राउंड नंबर - 2
मौजूदा राउंड में लीड- 1129  सजंय शाह बीजेपी आगे

10:03 AM

Narmadapuram Chunav Result 2023
नर्मदापुरम- 
विधानसभा का नाम - सोहागपुर 138
राउंड नंबर - 2
मौजूदा राउंड में लीड- बीजेपी
भाजपा प्रत्याशी विजयपाल सिंह  3325 से आगे

09:40 AM

MP Bhopal Chunav 2023 Live update: बीजेपी को बढ़त 
चुनाव आयोग के आंकड़ों की बात की जाए तो मध्यप्रदेश में बीजेपी 73 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 28 सीटों पर आगे है.

 

09:39 AM

MP Chunav result Cm Shivraj on X

एमपी में फिर बनेगी बीजेपी सरकार - शिवराज सिंह चौहान

09:22 AM

MP Chunav 2023: बुधनी से शिवराज सिंह चौहान आगे
सीहोर जिले की विधानसभा क्षेत्र में पहला राउंड

बुधनी
सीएम शिवराज 3023 वोट से आगे

आष्टा
कांग्रेस कमल सिंह 241 वोट से आगे

इछावर
कांग्रेस शैलेन्द्र पटेल 542 से आगे

सीहोर
बीजेपी सुदेश राय 1200 से आगे

09:17 AM

MP Chunav Result 2023:  राजगढ़ जिले में कड़ी टक्कर
- राजगढ़ जिले की पांच विधानसभा सीटों पर भाजपा चल रही आगे
- राजगढ़ में भाजपा 3245 मतों से चल रही है आगे
- खिलचीपुर में बीजेपी 2500 मतों से चल रही आगे
- सारंगपुर में भी बीजेपी 2000 मतों से चल रही है आगे
- नरसिंहगढ़ में भी बीजेपी 1300 मतों से चल रही है आगे
- ब्यावरा में भी बीजेपी 2400 मतों से आगे

 

08:41 AM

MP Chunav Result 2023: रुझान में बीजेपी आगे
मध्य प्रदेश से रुझान  सामने आने शुरू हो गए है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त देखने को मिल रही है

08:36 AM

MP Chunav Result Live: डाक मतपत्रों की हो रही गिनती
मध्यप्रदेश में डाक मतपत्रों की गणना के बाद ईवीएम मशीनों में पड़े मतों की गिनती शुरू होगी.

08:34 AM

MP Chunav Result: शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से आगे
मध्यप्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. करीब 105 सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं. जिसमें भाजपा-कांग्रेस में कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है. वहीं बुधनी सीट से शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे हैं.

07:02 AM

MP Chunav Result Live: रुझान आने शुरू
पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू हो चुकी है. मध्यप्रदेश की 57 सीटों पर रुझान आ गए हैं. भाजपा 30 और कांग्रेस भी 27 सीटों पर आगे चल रही है.

05:46 AM

मतगणना की सभी तैयारियां हुई पूरी
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में चार प्रदेशों के नतीजे आज घोषित होंगे. मतगणना को लेकर सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं. मध्य भारत की 36 सीटों के नतीजों को सबसे पहले आप यहां देख पाएंगे.

17:28 PM

मध्यभारत के वोटर्स ने बढ़ाई नेताओं की धड़कनें
मध्यप्रदेश में 77.15 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जबकि मध्य भारत क्षेत्र की बात की जाए तो 80.47 प्रतिशत वोटिंग हुई है. मतदाताओं की बंपर वोटिंग ने नेताओं की धड़कनें बढ़ा दी है.

17:24 PM

4 राज्यों के नतीजे आएंगे  
गौरतलब है कि हाल ही में देश के पांच राज्यों में खत्म हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी होने वाले हैं. इन 4 राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान,  तेलंगाना और छत्तीसगढ़ शामिल है. मिजोरम के नतीजे 4 तारीख को जारी किए जाएंगे. 

 

17:23 PM

जानिए कब-कब हुए थे चुनाव 
- राजस्थान में 25 नवंबर को
- मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को
-  तेलंगाना में 30 नवंबर को
-  मिजोरम में 7 नवंबर 
-  छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए.

Trending news