Pathalgaon Vidhan Sabha Seat Chunav Result 2023: पत्थलगांव विधानसभा सीट की बात करें तो कांग्रेस ने वर्तमान विधायक रामपुकार सिंह पर भरोसा जताया है, जबकि बीजेपी ने गोमती साय को टिकट दिया है.
Trending Photos
Pathalgaon Vidhan Sabha Seat Election Result 2023: पत्थलगांव विधानसभा सीट की बात करें तो ये एसटी समुदाय के लिए रिजर्व है. पिछले चुनाव में यहां पर कांग्रेस की जीत हुई थी. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने एक बार फिर वर्तमान विधायक रामपुकार सिंह को टिकट दिया, जबकि भाजपा की गोमती साय उन्हें टक्कर दे रही हैं...
2008 में, कांग्रेस के रामपुकार सिंह ने 64,543 पाकर जीत हासिल की थी, जो कुल वोटों का 47.35% था, और उन्होंने भाजपा के विष्णु देव साय को हराया था. हालांकि, 2013 के चुनावों में यहां पर बदलाव होता है और भाजपा के शिवशंकर पैंकरा को जीत मिली थी और उन्होंने 71,485 वोट पाए थे. चुनाव में कांग्रेस के उस समय के रामपुकार सिंह की हार हुई थी. जिन्होंने 67,576 वोट हासिल किए थे. 2018 के चुनाव में पत्थलगांव में कांग्रेस की एक बार फिर वापसी हुई थी. जिसमें रामपुकार सिंह ठाकुर ने 96,599 वोट पाकर जीत हासिल की, जो 55.72% वोट थे. वहीं 59,913 वोट पाने वाले भाजपा के शिवशंकर पैंकरा की हार हुई थी.