Bhopal Saurabh Sharma Case: भोपाल में कुछ दिन पहले करोड़ों रुपये के सोने से लदी मिली इनोवा और आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा पर लोकायुक्त की रेड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दोनों में ही बहुत तगड़ा कनेक्शन मिला है, जिससे संभावना जताई जा रही है कि क्या सौरभ शर्मा को पहले ही कार्रवाई की भनक लग गई थी.
Trending Photos
Bhopal Gold Car Case: भोपाल में मेंडोरा के जंगल से मिली इनोवा में पाए गए 52 किलो सोने और 10 करोड़ रुपये का कैश का कनेक्शन पूर्व आरटीओ सिपाही सौरभ शर्मा से मिल गया है. इस मामले में एक और आशंका जताई जा रहा है कि क्या सौरभ शर्मा को पहले ही लोकायुक्त की रेड की खबर लग चुकी थी? क्या सौरभ शर्मा को लोकायुक्त की कार्रवाई से बचाने की कोशिश की गई?
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्यों कि जिस वक्त सौरभ शर्मा और चेतन गौर के घर और दफ्तर में लोकायुक्त की कार्रवाई चल रही थी, उस वक्त चेतन गौर की इनोवा कार सौरभ शर्मा के ऑफिस से डेढ़ किलोमीटर दूर शाहपुरा में बंसल हॉस्पिटल के सामने से निकलती हुई दिखाई दी. बड़ा सवाल है कि क्या लोकायुक्त की कार्रवाई की सौरभ शर्मा को पहले ही जानकारी लग चुकी थी? क्या कार्रवाई से पहले इनोवा में पैसा और गोल्ड रखवा कर सौरभ शर्मा कार को रवाना कर चुका था?
रेड के वक्त बाहर घूम रही थी कार
अगर सौरभ शर्मा को पहले लोकायुक्त की कार्रवाई की जानकारी नहीं लगी थी तो फिर जब लोकायुक्त की कार्रवाई ऑफिस और घर में चल रही थी तो कार में गोल्ड और कैश कैसे पहुंचा? 52 किलो सोने और 10 करोड़ कैश से भरी कार का 19 दिसम्बर का वीडियो भी सामने आया है. उसी रात मेंडोरा में कार मिली थी. 19 दिसम्बर को सौरभ के घर छापा पड़ा था. घर में और ऑफिस में लोकायुक्त करवाई चल रही थी. छापे वाले दिनभर सड़क पर सोने से भारी गाड़ी घूमती रही.
दफ्तर से निकली थी कार
मेंडोरा में मिली कार और उसमें से बरामद करोड़ो के गोल्ड और कैश मामले में पुलिस और आयकर विभाग की टीम को सबूत मिले हैं. सौरभ शर्मा के अरेरा E 7 में बने दफ्तर के सामने लगे घरों के CCTV फुटेज हाथ लगे थे. संभावना है कि इसी दफ्तर से इनोवा कार निकली थी. यानी जो पैसा और सोना इनोवा कर से मिला है वो सौरभ शर्मा अपने दफ्तर से कर में रख कर ले गया था. गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात आयकर विभाग की टीम को मेंडोरा के जंगल से कार मिली थी, जिसमें 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैसे मिले थे.
ये भी पढ़ें- आयकर विभाग के हाथ लगी डायरी, सौरभ शर्मा के खिलाफ ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!