भोपाल में सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका, दोनों के भाव स्थिर, जानें रेट्स
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2571882

भोपाल में सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका, दोनों के भाव स्थिर, जानें रेट्स

MP Gold Silver Price Today: सोना-चांदी खरीदने से पहले इनकी कीमतें जांचना बहुत जरूरी है. कीमतें लगातार बदलती रहती हैं. इसलिए खरीदने से पहले स्थानीय बाजार या ऑनलाइन इनकी कीमतें जांच लें.

 

भोपाल में सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका, दोनों के भाव स्थिर, जानें रेट्स

MP Gold Silver Price Today: सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर आप सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं या फिर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर है. BankBazaar.com के मुताबिक आज यानी 24 दिसंबर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 7,180 रुपये और 1 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 7,539 रुपये है.

यह भी पढ़ें: New Year 2025: नए साल पर घूमने के लिए परफेक्ट हैं इंदौर की ये 5 फेमस जगह, अभी से बना लें प्लान

भोपाल में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव
राजधानी भोपाल में कल यानी सोमवार को 22 कैरेट सोना 71,800 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका था, जबकि 24 कैरेट सोना 75,390 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका था. वहीं आज यानी मंगलवार 19 दिसंबर को सोने की कीमत में कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है. 22 कैरेट सोने की कीमत 71,800 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 75,390 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

भोपाल में चांदी की कीमत
चांदी की बात करें तो आज भोपाल में चांदी के भाव में भी कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है. बैंकबाजार डॉट कॉम के मुताबिक सोमवार को भोपाल में चांदी 99,000 रुपये प्रति किलो बिक रही थी, वहीं आज मंगलवार को 99,000 रुपये बिकेगी.

कैसे पहचाने सोने की शुद्धता
सोने की शुद्धता की पहचान के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषणों पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज़्यादातर सोना 22 कैरेट में बिकता है जबकि कुछ लोग 18 कैरेट का भी इस्तेमाल करते हैं. कैरेट 24 से ज़्यादा नहीं होता और कैरेट जितना ज़्यादा होगा सोना उतना ही शुद्ध होगा.

यह भी पढ़ें: क्रिसमस पर बच्चों को सैंटा नहीं बना पाएंगे स्कूल वाले, जानिए किससे लेनी होगी इजाजत

जानिए 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

Trending news