Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि यहां पर नक्सलियों ने जवानों के कैंप पर फायरिंग की है, इससे दो जवानों को चोटें आई है.
Trending Photos
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि सुकमा नव स्थापित गोमगुड़ा कैंप पर नक्सलियों ने फायरिंग की है, नक्सलियों के फ़ायरिंग का जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, हालांकि नक्सलियों के बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर से दो जवानों को चोटें आई हैं. जिनका इलाज हो रहा है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि दोनों तरफ से फायरिंग जारी है.
सुकमा मुठभेड़
बीते दिन सुकमा जिले के थाना भेज्जी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पामलूर के जंगल-पहाड़ी में पुलिस जवानों और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई थी. थाना भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत नक्सलियों कोंटा एवं किस्टाराम एरिया कमेटी सदस्यों के उपस्थिति की सूचना पर DRG, बस्तर फाईटर, 206 कोबरा, 208 कोबरा, 131 सीआरपीएफ एवं 212 सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ग्राम डब्बाकोंटा, एंटापाड़ बुर्कलंका, पामलूर, सिंघनमड़गू व आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना हुई थी. इस दौरान ग्राम पामलूर के जंगल-पहाड़ी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हो गई थी.
अन्य मामला
सुकमा के अलावा बीजापुर जिला नक्सल प्रभावित माना जाता है. सुरक्षाबल और पुलिस यहां लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. ऐसे में नक्सली ग्रामीणों को टारगेट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मुकेश हेमला नाम के एक युवक को गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों ने उठाया और उसे कही लेकर चले गए, जहां दूसरे दिन उसकी लाश मिली. इस घटना के बाद से ही ग्रामीण दहशत में दिख रहे हैं.
नक्सलियों पर लग रही है लगाम
दरअसल, सुरक्षाबल और पुलिस के जवानों ने पूरे बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई क्षेण रखी है. नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे अब तक कई नक्सली मारे गए हैं, जबकि सरेंडर करने वाले नक्सलियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. जबकि पहले जिन स्थानों पर जाना पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए मुश्किल होता था, वहां पर अब सुरक्षाकैंप खोले जा रहे हैं. ऐसे में नक्सली अब बोखला रहे हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!