आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं बच सकेंगे अस्पताल, नया आदेश जारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2465282

आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं बच सकेंगे अस्पताल, नया आदेश जारी

Ayushman Card News: मध्य प्रदेश में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है. अब तक कई अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारकों को बिना इलाज लौटा दिया जाता था. लेकिन अब अस्पताल प्रबंधंन ऐसा नहीं कर सकेंगे. इसको लेकर नया आदेश जारी कर दिया गया है.

आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं बच सकेंगे अस्पताल, नया आदेश जारी

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बहुत अच्छी खबर है. अब अस्पतालों को गेट पर आयुष्मान मुफ्त इलाज बोर्ड लगाना होगा. आयुष्मान भारत "निरामयम्" योजना संबंधित अस्पतालों व नर्सिंग होम्स को अब प्रवेश द्वारा पर जानकारी चस्पा  करनी होगी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. अब तक आयुष्मान से एफिलेटेड अस्पताल भी कमाई के लिए जानकारी छुपा रहे थे, लेकिन नए आदेश के बाद अस्पताल ऐसा नहीं कर पाएंगे. 

आयुष्मान से एफिलेटेड अस्पतालों की जानकारी नहीं होने से मरीजों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा था. अब तक कुछ प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं होने की बात बोलकर मरीजों को मोटी रकम वसूल कर लेते थे. लेकिन बोर्ड लगने से मरीजों को जानकारी होगी कि अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से इलाज हो जाता है. इस जानकारी से मरीज अपनी हक की लड़ाई लड़ सकेंगे. अब बोर्ड लगने से मरीजों को काफी सहूलियत होगी.

ये भी पढ़ें- भोपाल ड्रग्स फैक्ट्री केस पर बड़ा खुलासा, विदेश से जुड़े संचालक के तार, नौकरानी ने उगले राज

गूगल वॉलेट पर मिलेगा ABHA आईडी कार्ड
ABHA आईडी कार्ड अगले साल (2025) से Google वॉलेट पर उपलब्ध होंगे. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की देखरेख करने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने योजना के विस्तार को बढ़ाने के लिए Google की शोध टीम और अन्य के साथ सहयोग किया है. Google ने ऐसे उपकरण बनाने के लिए मार्गदर्शन की पेशकश की है जो ABDM आर्किटेक्चर के साथ डेवलपर्स के एकीकरण को सुव्यवस्थित करते हैं. इंटरनेट की दिग्गज कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक ब्लॉग पोस्ट में इस साझेदारी की घोषणा की.

VIDEO: पुलिस का अमानवीय चेहरा, बेटी के लिए थाने गई मां को जड़ा थप्पड़

क्या है ABHA कार्ड
ABHA स्वास्थ्य आईडी कार्ड एक नया हेल्थ कार्ड है, जिसमें एक यूनिक डिजिटल हेल्थ आइडेंटिटी नंबर होता है. इसमें व्यक्ति की संपूर्ण स्वास्थ्य जानकारी होती है. इस कार्ड का उद्देश्य भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए एक व्यापक डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड बनाना है. ABHA कार्ड पूरे देश में व्यक्तियों के लिए एक डिजिटल स्वास्थ्य खाते के रूप में कार्य करता है, जिससे उपचार आवश्यक होने पर चिकित्सा आवश्यकताओं और आवश्यकताओं तक ऑनलाइन पहुंच की अनुमति मिलती है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news