Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार शाम को कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. जिसमें नर्सों की भर्ती, तानसेन समारोह, ऑनलाइन आवास आवंटन प्रक्रिया के ऑनलाइन पोर्टल बनाने पर चर्चा हुई.
Trending Photos
MP Cabinet Decision: मध्य प्रदेश में बुधवार देर शाम हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि बहुत ही सार्थक बैठक हुई है. कोका-कोला कंपनी ने फैक्ट्री बनाने के लिए जमीन ली थी, लेकिन उसने तय समय के भीतर निर्माण नहीं किया. उसे दूसरे लोगों को देने का भी फैसला किया गया है. मुहासा एरिया की इंडस्ट्रियल जमीन पर ऊर्जा विभाग के उपकरण बनाए जाएंगे.
कैबिनेट में लिए गए अन्य फैसले
- उज्जैन में इंगेरिया उन्हेल तो लैंड की पेज होल्डर 127 करोड़ की लागत से एमपी आरडीसी सड़क बनाएगी जिसकी अनुमति कैबिनेट ने दी है.
- बाबई में सोलर से जुड़े हुए उपकरण बनाने के लिए प्रोजेक्ट बनाया गया है. 26 उद्योगों के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं. 3 दिसंबर को भी भूमि आवंटित की गई थी.
- तानसेन समारोह में बृहद स्तर पर ग्वालियर पर 15 से 19 दिसंबर को किया जाएगा.
- गुजरात सरकार के साथ मुख्यमंत्री की चर्चा हुई है. रिवरसाइड डेवलपमेंट का अवलोकन किया गया. आईआईटी के एमओयू भी किए जाएंगे.
- मुख्यमंत्री ने कैबिनेट के सदस्यों से कहा है कि एक साल पूरे हो चुके हैं और सभी विभागों से बेस्ट प्रैक्टिस को सामने रखने के लिए निर्देश दिए हैं. प्रभारी मंत्री जिले की बृहद योजना को लेकर रिपोर्ट तैयार करें.
- मुख्यमंत्री ने आज दो पोर्टल का लोकार्पण किया है. ऑनलाइन आवास आवंटन प्रक्रिया, मध्य प्रदेश के कर्मचारी और सरकारी कर्मचारियों को आवास आवंटित करने के लिए भी एक पोर्टल की शुरुआत की गई है. आंगनबाड़ी और सहायिकाओं के भी भर्ती हुई और नियुक्ति के संबंध में पोर्टल तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें- कोई मां 5 साल की बच्ची के साथ ऐसा भी कर सकती है...! पुलिस को भी करना पड़ा गिरफ्तार
- श्री कृष्णा पथ न्यास की स्थापना की गई है. जहां-जहां पर श्री कृष्ण के पैर पड़े हैं. वहां पर आने जाने के लिए न्यास का गठन किया गया है. 28 सदस्य रखे गए हैं. 13 सरकारी के सदस्य होंगे. 3 वर्ष के लिए उन्हें नामांकित किया जाएगा. जिला प्रभारी मंत्री भी न्यास में सदस्य बनाए जाएंगे. जिस तरह से राम वन पथ गमन बना रहे हैं. सांस्कृतिक धरोहर और मान्यता को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है.
- स्वास्थ्य विभाग में 209 नर्सों की भर्ती का प्रस्ताव आया है. व्यापम से भर्ती की प्रक्रिया हो चुकी है, लेकिन पोस्टिंग से नहीं हो पाई है. भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के आदेश दिए गए हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!